मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स: पर्स में ज़्यादा पैसे नहीं लेकिन आवश्यकता कई खिलाड़ियों की है

कोच चंद्रकांत पंडित खिलाड़ियों के चयन में कुछ चौकाने वाले फ़ैसले ले सकते हैं

एकांत
19-Dec-2022
Lockie Ferguson had a forgettable day, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2021 final, Dubai, October 15, 2021

फ़र्ग्युशन एक बार फिर से कोलकाता की टीम में हैं और वह उनकी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं  •  BCCI

पर्स में कितने पैसे हैं?
रिटेंशन के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफ़ी सक्रिय थी। उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज़ किया, साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्युशन और रमानुल्लाह गुरबाज़ को अपनी टीम में शामिल किया। उनके पास फ़िलहाल 14 खिलाड़ियों का समूह है, जिसमें चार तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिन गेंदबाज़ हैं। ऊपरी क्रम में उनके पास कुछ भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं। हालांकि टीम में कई ऐसे स्थान हैं जो खाली हैं और इतने कम रूपए के पर्स में उन जगहों को भरना आसान नहीं होने वाला है।
मौजूदा टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, नीतीश राणा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
पर्स में कितने रूपए हैं?
कोलकाता की टीम के पास दस टीमों में सबसे छोटा पर्स है। उनके पास अभी सिर्फ़ 7.05 करोड़ रूपए हैं और उन्हें 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है, जिनमें से तीन विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
उन्हें क्या-क्या चाहिए
- एक भारतीय सलामी बल्लेबाज़
- एक अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने वाला विशेषज्ञ गेंदबाज़, जो आंद्रे रसल का विकल्प बन सका। कई बार रसल चोट के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर पाते हैं।
-एक भारतीय बल्लेबाज़ जो विकेटकीपिंग का विकल्प भी प्रदान करे या फ़्लोटर के तौर पर भी काम करे
- पहली पसंद के कुछ खिलाड़ियों के लिए बैक-अप
कौन से खिलाड़यों को ख़रीदना चाहेगा कोलकाता
फ़िल सॉल्ट ऊपरी क्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज़ी के विकल्प हैं और शायद ये खिलाड़ी कोलकाता को कम रक़म देकर भी मिल सकता है।
एन जगदीसन और मयंक अग्रवाल पर उनकी नज़र हो सकती है, लेकिन इन दोनों के लिए कई और टीमें भी बोली लगाएंगी और उन सभी के पास नाइट राइडर्स की तुलना में अधिक पैसा है।
पावर-हिटिंग और डेथ-बॉलिंग दोनों विभागों को मज़बूत करने के लिए डेविड वीज़ा, रसल के साथ टीम में जुड़ सकते हैं।
इसके अलावा कोलकाता की टीम कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगा सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि उनके पास बहुत पैसा नहीं है।