विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले मैच के लिए मोहम्मद शमी को आराम
वह दिल्ली के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे, जो कि 21 दिसंबर को हैदराबाद में होना है
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Dec-2024
मोहम्मद शमी घुटने की चोट से उबर रहे हैं • PTI
भारत और बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले मैच के लिए आराम दिया गया है, जो कि दिल्ली के ख़िलाफ़ है। शमी बंगाल के 20-सदस्यीय दल में शामिल थे, लेकिन अब वह 21 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।
बुधवार को ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी भले ही लगातार मैच खेल रहे हों, लेकिन उनके घुटने में सूजन की समस्या बनी हुई है। उन्होंने आगे जोड़ा कि वह भारतीय टीम में चयन के लिए तभी समझे जाएंगे, जब NCA उन्हें कम से कम 200% फ़िट ना घोषित कर दे।
रोहित ने कहा था, "यह सही समय है कि अब NCA इस बारे में कुछ बताए, जहां शमी रिहैब कर रहे हैं। NCA को इस बाबत आगे आना चाहिए और कुछ अपडेट देना चाहिए। मुझे पता है कि वह ढेर सारा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने में अभी भी दिक्कत है।"
"इसलिए अब हम कोई चांस नहीं ले सकते। जब तक हम 100 नहीं बल्कि 200 प्रतिशत तक निश्चित नहीं हो जाते, तब तक हम जोखिम नहीं ले सकते। हालांकि मैं अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की तरह फिर से कहना चाहता हूं कि दरवाज़े सबके लिए खुल हैं और अगर NCA को लगता है कि वह पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं और खेल सकते हैं, तो हम उनको वापस पाकर ख़ुश होंगे।"
फ़रवरी में लंदन में हुए टखनों की सर्जरी के बाद शमी लगातार NCA कि निगरानी में हैं। वह बांग्लादेश या न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में वापसी करने की राह पर थे, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उनको एक धक्का लगा। इसके बाद से ही BCCI उनके बारे में थोड़ा और सावधान है।
शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के सभी नौ T20 मैच खेले हैं। NCA से शमी की निगरानी वहां के प्रमुख नितिन पटेल कर रहे हैं। वह जहां-जहां शमी का मैच होता है, वहां जाते हैं और उनकी प्रगति की समीक्षा करते हैं।
शमी का अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है और अब वह VHT में खेलकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अपना दावा पेश करने की कोशिश करेंगे।