आंकड़े: हैरी ब्रूक का तेज़ 150 और ज़ाहिद का सपने में भी डरा देने वाला टेस्ट डेब्यू
पहली पारी में इंग्लैंड के 101 ओवर में 657 रन के रिकॉर्ड का पूरा लेखा-जोखा
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
02-Dec-2022
657 रन इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहली पारी में 657 रन बनाए। यह इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनका सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैंड का पिछला सर्वाधिक स्कोर अबू धाबी में 2015 में नौ विकेट पर 598 रन था। 1930 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 849 रन के बाद रावलपिंडी का स्कोर घरे के बाहर इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
6.50 इंग्लैंड ने 6.50 के रन रेट 657 रन बनाए। यह एक पारी में 100 से अधिक ओवर खेलने वाली किसी भी टीम का सर्वाधिक रन रेट है। इससे पहले श्रीलंका ने 2001 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 103.3 ओवर में 5.36 के रनरेट से पांच विकेट पर 555 रन बनाए थे।
1 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में इंग्लैंड के 657 रन से अधिक सिर्फ़ एक टेस्ट में बना है। 2004 के मुल्तान टेस्ट में भारत का पांच विकेट पर 675 रन का स्कोर पाकिस्तान में मेज़बान टीम के ख़िलाफ़ अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड का 657 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी टीम का पांचवां सर्वाधिक स्कोर है।
398 रन इंग्लैंड ने 398 रन बाउंड्री से बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा पांचवां सर्वाधिक है। बाउंड्री से आए 398 रन एक टेस्ट पारी में इंग्लैंड द्वारा बनाए गए सर्वाधिक बाउंड्री रन भी हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने 2016 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बाउंड्री से 372 रन बनाए थे। शुक्रवार को जैक लीच को ओवरथ्रो पर मिले चौके से यह आंकड़ा बढ़कर 402 हो गया।
115 हैरी ब्रूक ने 150 रन पूरा करने के लिए 115 गेंदें लीं। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे तेज़ व्यक्तिगत 150 रन है और इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़। इंग्लैंड के लिए पिछला सबसे तेज़ 150 बेन स्टोक्स ने 2016 में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ 135 गेंदों में बनाया था।
27 रन हैरी ब्रूक ने 83 वें ओवर में ज़ाहिद महमूद के एक ओवर में 27 रन जड़ दिए। यह टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। पिछला उच्चतम 24 रन है, जो इयन बॉथम (1986) और ख़ुद हैरी ब्रूक के नाम है, गुरुवार को ब्रूक ने सऊद शकील को एक ओवर में छह चौके जड़कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
235 ज़ाहिद ने रावलपिंडी की पहली पारी 235 रन में दिए, जो टेस्ट डेब्यू करते हुए किसी गेंदबाज़ द्वारा एक पारी में दिए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले सुरज रणदीव ने 2010 में भारत के ख़िलाफ़ 222 रन दिए थे।
7.12 इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ज़ाहिद का इकॉनमी 7.12 का रहा। यह टेस्ट मैच की एक पारी में 150 प्लस गेंदें फेंकने वाली किसी भी खिलाड़ी का सबसे ख़राब इकॉनमी है। ज़ाहिद से पहले सिर्फ़ एक गेंदबाज़ का छह रन से ज़्यादा इकॉनमी रहा था, जब 2019 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ यासिर शाह ने 6.15 की इकॉनमी से रन दिए थे।