परिणाम
10वां मैच (N), दुबई, September 17, 2025, पुरूष T20 एशिया कप
मैच शुरू होने में अब मुश्किल से 15 मिनट का समय बचा है। इस मैच की सारी लाइव अपडेट्स आपको हमारी गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री में मिलेगी। कॉमेंट्री फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान प्लेइंग XI: साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मान, आग़ा सलमान (कप्तान), ख़ुशदिल शाह, हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफ़रीदी,हारिश रउफ़, अबरार अहमद
UAE प्लेइंग XI: अलीशान शराफु़, मोहम्मद वसीम (कप्तान), मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ़ ख़ान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पराशर, हैदर अली, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीक़ी, मोहम्मद रोहिद
UAE ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो और UAE में एक बदलाव किया गया है
1
1
कई सूत्रों ने ESPNcricinfo को बताया है कि एंडी पाइक्रॉफ़्ट इस मैच में मैच रेफ़री बने रहेंगे।
1
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार मैच में ओवर की कटौती नहीं की जाएगी। स्थानीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पाइक्रॉफ़्ट इस मैच के अधिकारी होंगे या नहीं।
मोहसिन नक़वी ने अभी ट्वीट किया: "हमने पाकिस्तान टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना होने को कहा है। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।"
होटल से शशांक का संदेश: "लोगों से लॉबी खाली करने को कहा जा रहा है। कोई वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं है। टीम बस पार्किंग बे से एंट्रेंस की ओर बढ़ रही है।"
गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर में मौजूद पत्रकारों से PCB प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, "PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी इस वक़्त पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा और नजम सेठी के साथ चर्चा कर रहे हैं। वे इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और दुबई से लगातार संपर्क में हैं। फ़िलहाल मैच को एक घंटे के लिए टाल दिया गया है।"
यह स्पष्ट नहीं है कि मैच टालने की अनुमति किसने दी। हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि मोहसिन नक़वी वर्तमान में ACC अध्यक्ष भी हैं।
हमारे साथी शशांक किशोर के अनुसार यूएई के खिलाड़ी लगभग 20 मिनट पहले ही मैदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वार्म-अप शुरू कर दिया है। उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने प्रसारक को मैच से पहले का फ़्लैश इंटरव्यू भी दे दिया है।
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुक़ाबले के बाद PCB ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को ज़िम्मेदार ठहराया। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस के समय और खेल ख़त्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस विरोध में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में नहीं गए। हालांकि कोच माइक हेसन प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद रहे।
PCB का आरोप है कि पाइक्रॉफ्ट ने आग़ा से कहा था कि टॉस के समय हैंडशेक नहीं किया जाएगा, जिसे उन्होंने MCC के नियमों के ख़िलाफ़ बताया। ICC के जनरल मैनेजर वसीम ख़ान को भेजी गई शिकायत में PCB ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट की कार्रवाई MCC के नियमों और क्रिकेट की स्पिरिट दोनों के ख़िलाफ़ है, और उनकी मांग है कि उन्हें एशिया कप के बाक़ी मैचों से हटाया जाए।
ऐसी रिपोर्टें भी सामने आईं कि अगर इस मांग को नहीं माना गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर सकता है, हालांकि न तो PCB और न ही उसके अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इसे आधिकारिक तौर पर कहा।
ESPNcricinfo समझता है कि बुधवार को PCB अधिकारियों ने ICC से बातचीत की, लेकिन मैच ऑफ़िशियल्स की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया।
मंगलवार शाम पाकिस्तान ने यूएई के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द कर दी थी। यह फ़ैसला भारत से हार के बाद पैदा हुए हैंडशेक विवाद के चलते लिया गया। हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक़ प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद पाकिस्तान का अभ्यास सत्र सामान्य रूप से हुआ।
बुधवार शाम होने वाला पाकिस्तान और यूएई का एशिया कप मुक़ाबला अनिश्चितता के बादल में घिर गया है। टॉस में सिर्फ़ एक घंटा बचा है, लेकिन सलमान आग़ा की टीम अब तक होटल से नहीं निकली है। ESPNcricinfo को पता चला है कि ICC द्वारा एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के शेष हिस्से के लिए मैच रेफ़री से हटाने की PCB की मांग ठुकराए जाने के बाद बोर्ड ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को अगले क़दम तक होटल में ही ठहरने को कहा है।
यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक़ पाकिस्तान को स्थानीय समयानुसार शाम 4.30 बजे होटल से निकलना था। माना जा रहा है कि PCB जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा करेगा।
Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 98.4%
पाकिस्तानUAE100%50%100%
ओवर 18 • UAE 105/10
सिमरनजीत सिंह रन आउट (साहिबज़ादा फ़रहान) 1 (4b 0x4 0x6 4m) SR: 25
W
हैदर अली c साहिबज़ादा फ़रहान b रउफ़ 6 (6b 1x4 0x6 11m) SR: 100
W
मोहम्मद रोहिद रन आउट (रउफ़/†हारिस) 2 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 200
पाकिस्तान की 41 रन से जीत W
मैच कवरेज
Instant answers to T20 questions
UAE पारी
<1 / 3>
पुरूष T20 एशिया कप
Group B
टीम | M | W | L | अंक | NRR |
---|---|---|---|---|---|
श्रीलंका | 2 | 2 | 0 | 4 | 1.546 |
बांग्लादेश | 3 | 2 | 1 | 4 | -0.270 |
अफ़ग़ानिस्तान | 2 | 1 | 1 | 2 | 2.150 |
हॉन्ग कॉन्ग | 3 | 0 | 3 | 0 | -2.151 |
Min deposit requirement. Free Bets are paid as Bet Credits and are available for use upon settlement of bets to value of qualifying deposit. Min odds, bet and payment method exclusions apply. Returns exclude Bet Credits stake. Time limits and T&Cs apply.