मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

भारत को मिली तीन आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी

2024 से 2031 के बीच होने वाले ​वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए आईसीसी ने की मेज़बानों की घोषणा

The Indian team lines up for the national anthem, India vs Namibia, T20 World Cup, Group 2, Dubai, November 8, 2021

भारत 2026 टी20 विश्वकप और 2031 वनडे विश्वकप की सह-मेज़बानी के साथ 2026 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आयोजन करेगा  •  ICC via Getty

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024 और 2031 के बीच अगले आठ वैश्विक आयोजनों में से प्रत्येक के लिए मेज़बान देशों की पुष्टि कर दी है। इस अवधि में चार टी20 विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफ़ी और दो वनडे विश्व कप शामिल हैं। मुख्य आकर्षण, अमेरिका को वेस्टइंडीज़ के साथ 2024 टी20 विश्व कप का सह-मेज़बान बनाया जाना और पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी मिलना है। यह पहली बार है कि जब पाकिस्तान 1996 के वनडे विश्व कप की सह-मेज़बानी के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा।
इस बीच, 2029 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी भारत में आयोजित की जाएगी। साथ ही भारत 2026 टी20 विश्व कप की मेज़बानी भी श्रीलंका के साथ करेगा। जबकि भारत और बांग्लादेश 2031 वनडे विश्व कप की सह-मेज़बानी करेंगे। इस अवधि में दो टी20 विश्व कप की मेज़बानी, 2028 के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड, 2030 के लिए इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को सौंपी गई है, जबकि 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप साउथ अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा।
भारत को 2023 वनडे विश्व कप की मेज़बानी भी करनी है, जो वर्तमान एफ़टीपी चक्र में अंतिम वैश्विक आयोजन है। यह आख़िरी बार होगा जब विश्व कप में 10 टीमें शामिल होंगी, जैसा कि आईसीसी ने 2015 विश्व कप के बाद तय किया था। इस साल जून में आईसीसी ने 2027 संस्करण से शुरू होने वाले अगले चक्र से वनडे विश्व कप को 14 टीमों तक विस्तारित करने का निर्णय लिया। टूर्नामेंट प्रारूप में सुपर 6s चरण शामिल होगा, जिसे आख़िरी बार 2003 विश्व कप में देखा गया था, जहां सात टीमों के दो समूहों में से शीर्ष तीन टीमें आगे बढ़ेंगी। इसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल होगा।
टी20 विश्व कप में भी 20 टीमों के पूल के विस्तार के साथ प्रारूप में बदलाव देखने को मिलेगा। टीम को पांच-पांच के चार समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष दो सुपर आठ चरण में प्रवेश करेंगे और उसके बाद नॉकआउट होंगे।

2024-31 के लिए आईसीसी पुरुष इवेंट की मेज़बानी की घोषणा

2024 टी20 विश्व कप : अमेरिका, वेस्टइंडीज़
2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी : पाकिस्तान
2026 टी20 विश्व कप : भारत, श्रीलंका
2027 वनडे विश्व कप : साउथ अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे, नामीबिया
2028 टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत
2030 टी20 विश्व कप : इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड
2031 वनडे विश्व कप : भारत, बांग्लादेश