मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

पटना हाईकोर्ट के नए फ़ैसले के बाद BCA ने किया बिहार रणजी टीम का ऐलान

हरियाणा के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी के पहले मुक़ाबले के लिए 20 सदस्यीय दल रोहतक के लिए रवाना

The Mumbai players shake hands with the Bihar batters and the umpires after the match, Bihar vs Mumbai, Ranji Trophy, Patna, 4th day, January 8, 2024

मुंबई के ख़िलाफ़ पिछले सीज़न के मैच के दौरान बिहार की टीम (फ़ाइल फ़ोटो)  •  PTI

बिहार क्रिकेट में तेज़ी से बदल रहे घटनाक्रम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद बिहार क्रिकेट संघ (BCA) ने चयन समिति के अध्यक्ष मधुसूदन तंतुभाई की अध्यक्षता में मंगलवार को रणजी ट्रॉफ़ी के लिए बिहार पुरुष टीम का ऐलान कर दिया। सोमवार को ही रणजी ट्रॉफ़ी के लिए एक अन्य टीम घोषित की गई थी, हालांकि वह टीम अब मान्य नहीं है।
दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए उन फ़ैसलों पर रोक लगा दी है, जिनमें अमित कुमार के सचिव पद संभालने से लेकर नई चयन समिति के गठन की बात थी। जस्टिस शैलेश कुमार सिन्हा, जिन्हें 5 अगस्त 2024 को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोकपाल बनाया गया था, नए आदेश के बाद अब वह भी लोकपाल नहीं हैं।
साथ ही बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा ऐलान की गई बिहार की टीम रोहतक के लिए रवाना हो गई है। बिहार रणजी ट्रॉफ़ी 2024 के अभियान का आग़ाज़ हरियाणा के ख़िलाफ़ 11 अक्तूबर से करेगा।
पटना हाईकोर्ट के नए फ़ैसले के बाद बिहार क्रिकेट टीम की मान्यता भी रद्द हो गई है जिसका चयन अमित की अगुवाई और ज़िशान उल यक़ीन की अध्यक्षता में हुआ था। ESPNcricinfo के साथ बातचीत में BCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के पुराने आदेश (5 अगस्त 2024) का ग़लत इस्तेमाल करते हुए बिहार क्रिकेट की छवि को धूमिल करने की कोशिश हो रही थी।
"पिछले कुछ दिनों से बिहार क्रिकेट को धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी। ऐसा नहीं होता है कोई एक व्यक्ति ख़ुद को उस संघ का सचिव घोषित कर दे जो BCCI के अधीन हो। इतना ही नहीं कोर्ट के फ़ैसले का ग़लत प्रयोग करते हुए चयन समिति बनाकर टीम की घोषणा कर दें। और उस सूची में उन खिलाड़ियों का भी नाम डाल दें जो BCA के प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा थे।"
वरिष्ठ अधिकारी, BCA
पटना हाईकोर्ट ने अमित कुमार के सचिव पद पर उनके द्वारा किए जा रहे दावे को लेकर भी टिप्पणी की और माननीय सिंगल बेंच जज द्वारा आर्टिकल 226 के उपयोग की समीक्षा भी की।
जिन खिलाड़ियों का नाम सोमवार को जारी हुई बिहार क्रिकेट दल की सूची में शामिल था, उन सभी ने BCA को मेल के ज़रिए ये बताया है कि उनका BCA के पूर्व सचिव अमित से कोई संपर्क नहीं है और न ही वे उस कैंप का हिस्सा थे जो अमित की अगुवाई में चल रहा था। ESPNcricinfo के पास भी उन मेल की कॉपी है जो खिलाड़ियों ने BCA को भेजा है।
ESPNcricinfo ने ज़िशान से भी बात की जो उस चयन समिति के अध्यक्ष थे जिन्होंने सोमवार को बिहार रणजी टीम का चयन किया था। ज़िशान ने कहा, "मैं कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करता हूं और अभी भी जिस चयन समिति की अध्यक्षता कर रहा था वह भी लोकपाल के आदेश के बाद ही कर रहा था। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि बिहार के खिलाड़ियों की दुविधा कम हुई और आख़िरकार वे रोहतक जा रहे हैं, मुझे ये भी अच्छा लगा कि मैंने जो टीम चुनी थी उसके कई खिलाड़ी इस टीम में भी शामिल हैं। मैंने पहले भी कहा और फिर कहूंगा मुझे किसी भी गुट से कोई लेना देना नहीं है। मेरा मक़सद बिहार क्रिकेट को बेहतर बनाना है।"
ESPNcricinfo ने पटना हाईकोर्ट के नए आदेश को लेकर अमित कुमार से भी बात की, अमित ने कहा कि वह कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करते हैं लेकिन ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं न्यायालय के इस आदेश का सम्मान करता हूं। लेकिन दशहरा के बाद मैं अपने अधिवक्ता से भी इस संबंध में बात करूंगा और अगर उन्होंने सलाह दी तो मैं सुप्रीम कोर्ट में भी अर्ज़ी दाख़िल करूंगा।"
BCA ने रणजी ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों के लिए 20 सदस्यीय दल की घोषणा की है जिसकी कमान वीर प्रताप सिंह के कंधों पर है। बिहार का दूसरा मुक़ाबला बंगाल के ख़िलाफ़ कोलकाता में होगा।
रणजी ट्रॉफ़ी के लिए चयनित बिहार की टीम : वीर प्रताप सिंह (कप्तान), शाकिबुल ग़नी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज. श्रमण निगरोध (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, आयुष लोहारुका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, अनुज राज, साकिब हुसैन, शब्बीर ख़ान, ऋषभ राज, हर्षिविक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज .

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain