मैच (17)
ENG vs IND (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
WI vs AUS (1)
ख़बरें

अपने आख़िरी रणजी मैच में कप्तानी कर रहे हैं सौरभ तिवारी, वरुण ऐरन उपकप्तान

नियमित कप्तान विराट सिंह ने दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए लिया फ़ैसला

Saurabh Tiwary made 64 before retiring hurt, Odisha v Jharkhand, Ranji Trophy, Day 2, Thumba, December 16, 2016

झारखंड और राजस्थान के बीच चल रहे मैच में विराट सिंह की जगह सौरभ कप्तानी कर रहे हैं  •  KCA/Ranjith Peralam

झारखंड के मौजूदा कप्तान विराट सिंह ने राजस्थान के ख़िलाफ़ होने वाले रणजी मैच के लिए सौरभ तिवारी को कप्तानी सौंपने का फ़ैसला किया है। वहीं टीम के उपकप्तान वरुण ऐरन का बनाया गया है।
सौरभ इस मैच के बाद सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं , वहीं वरुण के लिए यह उनके करियर का आख़िरी रेड बॉल मैच होगा। उन्होंने भी इस मैच के बाद रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
यह दोनों खिलाड़ी झारखंड के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो एक समय राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा वह काफ़ी समय तक IPL में भी अलग-अलग टीमों के साथ हिस्सा लिया है। झारखंड क्रिकेट में वरुण और सौरभ को नए युवा खिलाड़ियों में उनकी प्रतिभा को तराशने और उन्हें बैक करने के लिए जाना जाता है, जिसमें इशान किशन, अनुकुल रॉय, कुमार कुशाग्र और सुशांत सिंह जैसे कई युवाओं का नाम शामिल है।
वहीं विराट पिछले दो सीजन से घरेलू स्तर पर झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं और उससे पहले वह टीम के उप कप्तान थे। उन्होंने Espncricinfo से कहा, "झारखंड क्रिकेट के दो महानतम खिलाड़ी आख़िरी बार रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेल रहे हैं। झारखंड क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का योगदान अतुल्यनीय है। मैं चाह रहा था कि एक आख़िरी बार के लिए ये दोनों खिलाड़ी हमारी टीम की कमान संभाले।"
विराट ने आगे कहा, "जब मैंने प्रथम श्रेणी मैच खेला तो मेरे पहले कप्तान सौरभ भैया थे और और दूसरे कप्तान वरुण भैया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने पूरे करियर में जिस तरीक़े से युवा खिलाड़ियों और पूरी टीम को गाइड किया है, उसके कारण ही आज झारखंड हर साल IPL और राष्ट्रीय स्तर पर भी कई खिलाड़ी प्रोड्यूस कर पा रहा है। हमारी पूरी टीम के लिए यह एक भावुक पल है। हमारी टीम ने जो एकमात्र ट्रॉफ़ी (विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी) जीती है, वह भी सौरभ भैया की ही कप्तानी में आई थी। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से इन दोनों खिलाडियों को एक उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि ये दोनों खिलाड़ी आगे भी हमारी टीम और झारखंड के युवा खिलाड़ियों को गाइड करते रहें।"
भले ही राष्ट्रीय स्तर और IPL में इन दोनों खिलाड़ियों को हालिया समय में नहीं देखा जा रहा है। लेकिन झारखंड में सौरभ और वरुण की लोकप्रियता देखते ही बनती है। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में चल रहे इस मैच में अच्छी संख्या में लोग इन दोनों खिलाडियों को एक आख़िरी बार रणजी ट्रॉफ़ी में खेलते हुए, देखने के लिए आ रहे हैं।
पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक राजस्थान की टीम ने झारखंड के 188 रनों के जवाब में दो विकेट के नुक़सान पर 79 रन बना लिए हैं। झारखंड की तरफ़ से उत्कर्ष सिंह ने 43 और सौरभ तिवारी ने 42 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाज़ी में महिपाल लोमरोर और ख़लील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं