न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने राजस्थान रॉयल्स के एक टीम मालिक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। टेलर का दावा है कि उनके साथ 2011 सीज़न में ऐसा हुआ था जब वह पहली और एकमात्र बार इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए खेले थे।
अपनी आत्मकथा रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट में लिखते हुए टेलर ने लिखा है कि ऐसा किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ उनकी टीम को मिली हार के बाद हुआ था।
टेलर ने लिखा, "हमको 195 रन का लक्ष्य मिला था और मैं शून्य पर आउट हो गया। इस मैच में हमारी टीम को करारी हार मिली थी। हार के बाद एक टीम मालिक ने मुझसे कहा कि हम आपको शून्य पर आउट होने के लिए करोड़ों रुपये नहीं दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे तीन से चार बार चेहरे पर थप्पड़ मारा। हालांकि इस दौरान वह हंस रहे थे और थप्पड़ भी तेज़ नहीं थे। मैं इसको कोई मुद्दा नहीं बनाना था लेकिन यह मेरे लिए बहुत अप्रत्याशित था।"
राजस्थान रॉयल्स ने टेलर के आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टेलर ने राजस्थान के लिए 2011 में 12 मैच खेलते हुए 119 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए थे। इसके बाद वह अगले सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले।
टेलर ने अपनी इस किताब में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में व्याप्त नस्लभेद का भी मुद्दा उठाया है।