मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

शाहीन अफ़रीदी टी-20 तो शान मसूद बने पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान

बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के बाद पीसीबी ने की घोषणा, वनडे कप्तान की घोषणा बाद में

Shaheen Shah Afridi runs in to bowl at a net session in Bengaluru, November 3, 2023

शाहीन अफ़रीदी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी  •  ICC via Getty Images

पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफ़रीदी को टी-20 में और शान मसूद को टेस्ट में अपना नया कप्तान बनाया है। बाबर आज़म के तीनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई है। भविष्य में पाकिस्तान को कोई वनडे नहीं खेलना है और संभवतः इसी वजह से वनडे कप्तान का नाम घोषित नहीं किया गया है।
बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें टेस्ट में कप्तानी जारी रखने का विकल्प दिया गया था। पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ़ ने कहा, "परिवार के साथ बात करने के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और पीसीबी उनके फैसले का समर्थन करता है। पीसीबी उनके फैसले का सम्मान करती है और खिलाड़ी के रूप में उनका समर्थन भी करती है। बाबर आज़म विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। वह पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वह हमारे लिए अनमोल हैं और हम उन्हें समर्थन देना जारी रखेंगे।"
34 साल के मसूद को कप्तान बनाया जाना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि लगभग एक दशक पहले टेस्ट डेब्यू करने के बावजूद वह टीम में अपनी जगह भी पक्की नहीं कर पाए हैं। लगातार उन्हें दो या तीन टेस्ट के बाद टीम से बाहर किया जाता रहा है और उन्होंने अधिकतर समय टीम के बाहर ही बिताया है। पिछले साल के अंत में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान उन्होंने वापसी की थी, लेकिन जुलाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 17 पारियों के बाद उनका पहला अर्धशतक आया था।
मसूद के लिए पहली जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया दौरा है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले लगातार 14 टेस्ट गंवाए हैं, जिसमें पिछले पांच सीरीज़ में उनका सूपड़ा साफ हुआ है।
23 वर्षीय शाहीन को बाबर के बाद छोटे फ़ॉर्मेट में कप्तान बनते देखा जा रहा था और उनकी पहली सीरीज़ भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के बाद ही आएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड जाकर पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए यह पहली टी-20 सीरीज़ होगी। पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन लाहौर कलंदर्स फ्रैंचाइज़ी के कप्तान बनाए गए थे और उन्हें सफलता भी मिली। शाहीन की कप्तानी में टीम ने लगातार दो सीजन ख़िताब जीता और टूर्नामेंट में ख़िताब डिफेंड करने वाली पहली टीम बने थे।
मोहम्मद हफ़ीज़ बने टीम डॉयरेक्टर
मसूद और शाहीन को कप्तान बनाए जाने के थोड़ी देर बाद ही पीसीबी ने मोहम्मद हफ़ीज़ को नया टीम डॉयरेक्टर बनाया। अब तक भूमिका में मिकी आर्थर दिखाई देते थे। आर्थर को हटाया नहीं गया है, लेकिन वह टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। हफ़ीज़ के पास भले ही कोच या डॉयरेक्टर के रूप में कोई अनुभव नहीं है, लेकिन वह कोचिंग स्टॉफ़ को ऑस्ट्रेलिया में लीड करेंगे। मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं जाएंगे।