मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

ऋषभ पंत अगले आईपीएल सीज़न में फिर से मैदान पर दिखेंगे

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने पंत की फ़िटनेस पर दिया नया अपडेट

Rishabh Pant at a training session, Wellington, November 16, 2022

पंत कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा आयोजित किए गए कैंप का हिस्सा भी बने  •  AFP/Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अगले आईपीएल सीज़न से एक बार फिर से क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे।
30 दिसंबर 2022 को अपनी मां से मिलने दिल्ली से अपने गृहनगर रूड़की जा रहे पंत की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी। कार में आग लगने के बावजूद वह चमत्कारिक रूप से बिना किसी जानलेवा चोट लगने से बच गए थे। हालांकि उन्हें तभी गंभीर रूप से चोट भी आई थी। उस घटना के 40 दिन के बाद पंत पहली बार अपने पैर पर खड़े हुए थे। एक बात यह भी है कि पंत काफ़ी तेज़ी से अपनी चोट से ठीक हो रहे थे और कुछ दिन पहले उन्हें एनसीए में अभ्यास करते हुए भी देखा गया था।
गुरूवार को पंत ने कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा आयोजित एक कैंप में हिस्सा लिया। यह कैंप जादवपुर विश्वविद्यालय के सॉल्ट लेकर कैंपस में आयोजित किया गया था। इस कैंप में दिल्ली कैपिटल्स के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
गांगुली ने पंत पर अपडेट देते हुए संवाददाताओं से कहा, "वह (पंत) अब ठीक हैं और अगले आईपीएल सीज़न में हिस्सा लेंगे।"
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि पंत 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले की रणनीति तय करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने पिछले सीज़न में पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की टीम का नेतृत्व किया था। उस सीज़न में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था और वे नौवें स्थान पर थे।
गांगुली ने कहा, "ऋषभ यहां अभ्यास नहीं करेंगे। उनके अभ्यास में उतरने के लिए अभी भी समय है। जनवरी (2024) तक वह और भी बेहतर हो जाएंगे।"
"हम टीम के बारे में बात कर रहे थे। वह कप्तान हैं, इसलिए उन्होंने आगामी नीलामी के बारे में अपने विचार रखे। यही कारण है कि वह टीम के साथ यहां जुड़े और कुछ पहलुओं पर हमने अंतिम फ़ैसला लिया।"