मैच (31)
BAN v NZ (1)
Abu Dhabi T10 (6)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1)
लेजेंड्स लीग (2)
Sheffield Shield (3)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (18)
ख़बरें

2023 में साउथ अफ़्रीका में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगा भारत

अगले महिला टी20 विश्व कप से पहले जनवरी-फ़रवरी में खेले जाएंगे मुक़ाबले

भारत ने हाल ही में सातवीं बार एशिया कप अपने नाम किया था  •  Asian Cricket Council

भारत ने हाल ही में सातवीं बार एशिया कप अपने नाम किया था  •  Asian Cricket Council

2023 में महिला टी20 विश्व कप की मेज़बानी करने से पहले साउथ अफ़्रीका, भारत और वेस्टइंडीज़ की महिला टीमों के साथ एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ खेलेगा। इस सीरीज़ का आयोजन जनवरी-फ़रवरी में ईस्ट लंदन शहर में होगा और विश्व कप इसके बाद फ़रवरी में खेला जाएगा।
तीनों टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध राउंड रॉबिन चरण में दो बार आपस में भिड़ेंगी और शीर्ष की दो टीमों के बीच फ़ाइनल 2 फ़रवरी को खेला जाएगा। इसके बाद विश्व कप की शुरुआत 10 फ़रवरी से होगी। विश्व कप का आयोजन 26 फ़रवरी तक होगा जहां सारे मैच केपटाउन, ग्खबेरहा (पोर्ट एलिज़ाबेथ) और पार्ल में खेले जाएंगे।
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक इनॉक अंकवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "यह दो टीमें [भारत और वेस्टइंडीज़] महिला टी20 क्रिकेट में प्रतिभा और मनोरंजन के मामले में सर्वोपरि टीमों में हैं। विश्व कप के पिछले चार फ़ाइनलों में दो में यह मौजूद थे और वेस्टइंडीज़ 2016 में विश्व चैंपियन भी बने थे। यह सीरीज़ साउथ अफ़्रीका टीम को विश्व कप अभियान से पहले कुछ कड़े मुक़ाबलों का अभ्यास दिला देंगी।"
विश्व कप में साउथ अफ़्रीका ग्रुप ए का हिस्सा हैं जहां उनके साथ होंगे ऑस्ट्रेलिया, बंगलदेश, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका। ग्रुप बी में भारत और वेस्टइंडीज़ के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान मौजूद होंगे।