मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े: सोफ़ी डिवाइन के 99 रन की बदौलत एक ही मैच में बने कई आकर्षक कीर्तिमान

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने 15.3 ओवर में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर के बनाया रिकॉर्ड

Kim Garth can't believe her luck after dismissing Sophie Devine on 99, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants, WPL 2023, Brabourne Stadium, March 18, 2023

गुजरात के ख़िलाफ़ 99 के स्कोर पर डिवाइन को आउट करने के बाद गार्थ  •  BCCI

189 : बेंगलुरु की टीम ने गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ 189 रनों का पीछा करने में सफल रही। महिला टी20 लीग में यह सबसे सफल रन चेज़ है। यॉर्कशायर डायमंड्स ने 2019 में सदर्न वाइपर्स के ख़िलाफ़ 185 रनों का पीछा किया था, जो पिछला सबसे बड़ा सफल चेज़ था। ब्रेबॉर्न स्टेडियम ने ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैच में सबसे बड़े रन चेज़ की मेज़बानी की है। इसी स्टेडियम में 2018 में इंग्लैड ने भारत के ख़िलाफ़ 199 रनों का पीछा किया था।
12.19 : बेंगलुरु की टीम ने 12.19 के रन रेट से 189 रनों का पीछा किया। किसी भी टी20 लीग में 150 से अधिक रनों के चेज़ में यह सबसे अधिक है। इससे पहले 2017-18 में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 242 रनों के लक्ष्य को 12.1 के रन रेट से पीछा किया था।
99 : सोफ़ी डिवाइन ने इस मैच में कुल 99 रन बनाए। यह डब्ल्यूपीएल का सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले अलिसा हीली ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 96 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
275 : डिवाइन ने सिर्फ़ 36 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275 का था। किसी भी टी20 लीग में 50 से ज़्यादा के निजी स्कोर में यह सबसे अधिक रन रेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टेस फिलिंटॉफ़ के नाम था। उन्होंने 2022 के डब्ल्यूबीबीएल में 16 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी।
99 : रन की पारी के दौरान स्पिनरों के ख़िलाफ़ डिवाइन का स्ट्राइक रेट 336.36 का था। उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 22 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। डिवाइन से पहले किसी भी बल्लेबाज़ का 50 से अधिक रन बनाने के मामले में महिला टी20 लीग में स्पिन या तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 300 से अधिक का स्ट्राइक रेट नहीं रहा है।
3 : टी20 क्रिकेट में डिवाइन ने तीन बार 99 का स्कोर बनाया है। इससे पहले दो बार वह 99 के स्कोर पर नॉट आउट हुई हैं। 2010 में उन्होंने नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स के ख़िलाफ़ 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी और 2019 में होबार्ट हरिकेंस के ख़िलाफ़ भी उन्होंने यही स्कोर बनाया था। अगर वह शतक बना लेतीं तो विमेंस टी20 में सबसे तेज़ शतक के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देतीं। 2020-21 के सुपर स्मैश में उन्होंने 36 गेंदों में शतक बनाया था।
5 : इस डब्ल्यूपीएल में मांधना पांच बार ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आउट हुई हैं। इस टूर्नामेंट में वह ऑफ़ स्पिनरों के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं। मांधना ने इस टूर्नामेंट में ऑफ़ स्पिनरों के 39 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ 23 रन बनाए हैं।
52 : शनिवार को मेगन शूट ने अपने चार ओवर में 52 रन दिए। यह पहली बार है जब शूट ने अपने 290 मैचों के टी20 करियर में चार ओवर में 50 से अधिक रन दिए हैं। इससे पहले 2013 के विमेंस टी20 कप में उन्होंने साउथ वेल्स के ख़िलाफ़ 48 रन दिए थे।