मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : पावरप्ले में अगर राजस्थान के गेंदबाज़ों ने यह काम कर दिया तो उनका जीतना तय है

पंजाब किंग्स और राजस्थान के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

Shikhar Dhawan and Sanju Samson catch up at the toss, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL 2023, Guwahati, April 5, 2023

राजस्थान की टीम अपने शीर्ष क्रम पर काफ़ी ज़्यादा निर्भर है  •  BCCI

शुक्रवार को आईपीएल 2023 में पावरप्ले की रेस से एक और टीम बाहर हो जाएगी। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बहुत अहम है। कुल मिला कर उनके पास जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। आइए देखते हैं कि दोनों टीम से जुड़े आंकड़े किन कहानियों को बयां कर रहे हैं।
चोट से वापसी करने के बाद शिखर का फ़ॉर्म चोटिल हो गया है
शिखर धवन ने आईपीएल 2023 की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले चार मैचों में दो अर्धशतक और 100 से अधिक की औसत से लगभग 250 रन बनाए थे। चोट से वापस आने के बाद से उन्होंने सिर्फ़ 123 रन बनाए हैं। कोलकाता के ख़िलाफ़ लगाए गए अर्धशतक के अलावा बाक़ी मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं शिखर राजस्थान के ख़िलाफ़ 23 मैचों में 8 बार 0 से 9 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं।
फ़िरकी वाले भैया थोड़ा विकेट दिला दो
पंजाब किंग्स के स्पिनरों ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 12 पारियों में सिर्फ़ 21 विकेट लिए हैं और 8.7 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं। पंजाब के स्पिन गेंदबाज़ों को एक विकेट लेने के लिए औसतन 28.1 गेंद फेंकना पड़ता है। इस सीज़न यह किसी भी टीम के स्पिनरों के द्वारा सबसे ख़राब रिकॉर्ड है।
होमग्राउंड पर पंजाब का ख़राब प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 में अपने घरेलू मैदान पर कुल छह मैच खेले हैं, इसमें से पांच मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर पंजाब की टीम इस आंकड़े को बदलने का प्रयास करना चाहती है तो इनके ओपनिंग बल्लेबाज़ों के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना काफ़ी ज़रूरी है। इस सीज़न पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ों ने 13 मैचों में सिर्फ़ दो बार 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है। इसके अलावा छह मैचों में पंजाब का पहला विकेट 10 रन से पहले ही गिर गया है।
पावरप्ले में राजस्थान के गेंदबाज़ पावर नहीं दिखा पा रहे हैं
राजस्थान के हालिया ख़राब प्रदर्शन का एक मुख्य कारण उनकी पावरप्ले की गेंदबाज़ी रही है। अपने पहले पांच मैचों में उन्होंने पावरप्ले में आठ विकेट लिए थे। वहीं पिछले आठ मैचों में उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ सात विकेट लिए हैं। इनमें से तीन मैचों में उनके गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं लिया और जिन मैचों में उन्होंने पावरप्ले में विकेट नहीं लिया है, वहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है।
सिर्फ़ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ रन बना रहे हैं
राजस्थान के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ - जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने इस सीज़न में टीम के 63 फ़ीसदी रन बनाए हैं। इन तीनों बल्लेबाज़ों ने इस सीज़न कुल 1327 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 का रहा है। वहीं इसके बाद के बल्लेबाज़ों ने सिर्फ़ 780 रन बनाएं और उनका स्ट्राइक रेट 132 का है। टॉप तीन के बल्लेबाज़ों ने 11 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन उसके बाद के बल्लेबाज़ों से सिर्फ़ दो अर्धशतक आया है।
लक्ष्य का पीछा करने में पीछे रह जाते हैं राजस्थान के बल्लेबाज़
दूसरी पारी में राजस्थान के बल्लेबाज़ पावरप्ले में सिर्फ़ 7.9 की रन रेट से रन बनाते हैं। साथ ही वे औसतन 23.6 रन पर विकेट भी गंवाते हैं, जो आईपीएल 2023 में दूसरा सबसे ख़राब औसत है। उनके बल्लेबाज़ों को दूसरी पारी में पावरप्ले के दौरान एक बाउंड्री मारने के लिए औसतन 4.6 गेंदों सामना करना पड़ता है। इसका एक प्रमुख कारण यह भी रहा है कि इस सीज़न बटलर का रिकॉर्ड दूसरी पारी में काफ़ी ख़राब रहा है। दूसरी पारी में इस सीज़न बटलर ने छह पारियों में सिर्फ़ 59 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 92 का रहा है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं