मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

गावस्कर : राहुल की यह पारी भारतीय क्रिकेट की शीर्ष-10 में शामिल

राहुल के शतक की बदौलत भारत पहली पारी में 245 के स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाया

KL Rahul played a number of delightful shots on the second morning; a ramp over the slips standing out, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

गावस्कर ने राहुल के अप्रोच की भी तारीफ़ की  •  Associated Press

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन जब के एल राहुल बल्लेबाज़ी करने आए तब भारत ने 92 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रन बनाए और नांद्रे बर्गर की गेंद पर आउट होने पर भारतीय पारी भी 245 के स्कोर पर सिमट गई।
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने राहुल की इस पारी की जमकर तारीफ़ की। गावस्कर का कहना था कि राहुल ने एक मुश्किल पिच पर ऐसी पारी खेली थी और ऐसी परिस्थिति में इस तरह की बल्लेबाज़ी करने के लिए बल्लेबाज़ को काफ़ी आत्मविश्वास चाहिए होता है।
गावस्कर ने कहा, "मैं 50 वर्षों से भी ज़्यादा समय से क्रिकेट देख रहा हूं और मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि राहुल की यह पारी भारतीय टेस्ट इतिहास की टॉप 10 पारियों में से एक है क्योंकि यहां पर पिच काफ़ी अलग है।"
जेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर जब राहुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया तब गावस्कर ने कहा, "एक बल्लेबाज़ इतनी आसानी से ऐसा आत्मविश्वास हासिल नहीं कर सकता, वह भी तब जब गेंद कभी भी कैसी भी हरकत कर रही हो। जिस शॉट के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया, उसके सामने कोई भी तारीफ़ कम ही है। वो एक लेंथ गेंद थी और उस पर ऐसा शॉट हम अमूमन टी20 में देखा करते हैं।"
अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़ने वाले राहुल साउथ अफ़्रीका में ऋषभ पंत के बाद शतक लगाने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। साथ ही साथ सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले भी वह इकलौते विदेशी बल्लेबाज़ बन गए।
राहुल के टेस्ट करियर के कुल आठ शतकों में से पांच शतक SENA ( साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में ही आए हैं।