मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

स्टॉयनिस और फ़िंच के विरोधाभासी आंकड़े

हसरंगा के लिए एक भूलने वाली शाम

Marcus Stoinis' fifty gave Australia a NRR-lifting win, Australia vs Sri Lanka, T20 World Cup, Perth, October 25, 2022

अपनी आतिशी पारी के दौरान शॉट खेलते स्टॉयनिस  •  Getty Images

17- गेंदों पर मार्कस स्टॉयनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि पुरूष टी20 इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से लगाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक था। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के नाम था, जिन्होंने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।
1- स्टॉयनिस से पहले पुरूष टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में एक ही सबसे तेज़ अर्धशतक है जो कि युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध 12 गेंदों पर जड़ा था। हालांकि नीदरलैंड के बल्लेबाज़ स्टीफ़न मायबर्ग ने भी 2014 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
73.8- ऐरन फ़िंच ने 42 गेंदों पर 73.8 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए, जो कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कम से कम 30 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे धीमी पारी है।
254- स्टॉयनिस और फ़िंच के स्ट्राइक रेट में 254 का अंतर है जो कि किसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारी में 15 गेंद से ज़्यादा खेलने वाले दो बल्लेबाज़ों के बीच स्ट्राइक रेट के लिहाज़ से सबसे बड़ा अंतर है।
17.66- वनिंदु हसरंगा ने अपने तीन ओवर में 17.66 की इकॉनमी से 53 रन लुटाए, जो कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कम से कम तीन ओवर डालने वाले गेंदबाज़ों में दूसरी सबसे ख़राब इकॉनमी है। हसरंगा की यह इकॉनमी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका की तरफ़ से भी दूसरी सबसे ख़राब इकॉनमी है।
2.5- हसरंगा ने 2.5 ओवर में ही पचास रन लुटा दिए थे, जो कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आईसीसी के पूर्ण सदस्य किसी देश के खिलाड़ी द्वारा सबसे कम गेंदों पर 50 रन लुटाने की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। ख़ुद हसरंगा ने अपने टी20 करियर में पहली बार 50 से ज़्यादा रन दिए।
71.6- ऑस्ट्रेलिया ने 7 से 16 ओवरों के बीच में अपने लक्ष्य के 71.6 फ़ीसदी रन बनाए जो कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में मध्य ओवरों के दौरान प्रतिशत के लिहाज़ से सबसे अधिक रन बनाए जाने के मामले में तीसरे स्थान पर है। नेपाल ने 2019 में सिंगापोर के ख़िलाफ़ इस अवधि में लक्ष्य के 77 फ़ीसदी रन बटोरे थे, जबकि 2022 में पीएनजी ने युगांडा के ख़िलाफ़ इस चरण में अपने लक्ष्य के 72.7 फ़ीसदी रन बनाए थे।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं