मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं शाहीन

पीसीबी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी रिहैब प्रोग्राम के सफल समापन के बाद ही होगी

Shaheen Shah Afridi limps off the field after injuring his knee, England vs Pakistan, T20 World Cup, final, November 13, 2022

घुटने में चोट लगने पर फ़ील्ड छोड़ कर जाते शाहीन अफ़रीदी  •  Getty Images

मेलबर्न में रविवार को टी20 विश्व कप फ़ाइनल में शाहीन अफ़रीदी को फिर से दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद पाकिस्तान को एक बार फिर कई महीनों तक उनकी सेवाएं नहीं मिलने की संभावनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार की सुबह स्कैन के बाद उन्हें दो सप्ताह रिहैब की सलाह दी गई है। स्कैन में पुष्टि की गई है कि चोट के कोई संकेत नहीं हैं और घुटने की परेशानी "लैंडिंग के दौरान घुटने मुड़ने से पड़े दबाव के कारण" थी। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि अफ़रीदी दिसंबर-जनवरी के दौरान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
पीसीबी ने कहा कि उनकी "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तेज़ गेंदबाज़ के रिहैब प्रोग्राम के सफल समापन और उसके बाद मेडिकल स्टाफ़ के मंजूरी के बाद होगी।"
अफ़रीदी की किसी भी स्थिति में रावलपिंडी में 1 दिसंबर से शुरू होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहने की उम्मीद थी। यह ऑरिजनल घुटने की चोट से लंबे प्रारूप में योजनाबद्ध क्रमिक वापसी का हिस्सा था। शाहीन को श्रीलंका के ख़िलाफ़ जुलाई में गॉल टेस्ट में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।
वह विश्व कप के लिए समय पर लौटे और बड़े टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत धीमी रही। उन्हें लय में वापस आने में समय लगा। फ़ाइनल तक वह अपने सर्वश्रेष्ठ लय में वापस आ गए थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 22 रन देकर 4 विकेट, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 14 रन पर 3, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में 24 पर 3 और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में चोटिल होने तक 13 रन देकर 1 विकेट ने इसे दिखाया भी। 11 विकेट लेकर वह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।
शाहीन को चोट इंग्लैंड के चेज़ के दौरान 13वें ओवर में लगी। वह लॉन्ग ऑफ़ पर फ़ील्डिंग कर रहे थे। हैरी ब्रूक का कैच लपकने के आगे भागे। जैसे ही शाहीन ने कैच को पकड़े रखने के लिए नीचे स्लाइड किया उनके घुटने में चोट लग गई। वह तुरंत दर्द से कराहने लगे। टीम के फिज़ियो और डॉक्टर ने उन्हें मैदान से बाहर जाने में मदद की। वह एक ओवर बाद लौटे और सावधानी से गेंद करने के लिए दौड़े लेकिन एक गेंद के बाद वह जारी नहीं रख सके।
माना जा रहा है कि उनका दाहिना घुटना फ़िलहाल पट्टी से बंधा हुआ है। शाहीन सोमवार को पाकिस्तान की बाक़ी टीम के साथ दुबई होते हुए स्वदेश लौटे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पहली बार लाल गेंद के क्रिकेट में हारिस रउफ़ को मौक़ा मिल सकता है।
शाहीन की ऑरिजनल चोट को हैंडल करने में पीसीबी उस समय जांच और आलोचना के दायरे में आ गई थी। चोटिल होने के बाद शाहीन ने टीम के साथ अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए नीदरलैंड्स का यात्रा किया, इस उम्मीद में कि दौरे के दौरान वे ठीक हो जाएंगे। यह उम्मीद के मुताबिक़ नहीं हुआ और पीसीबी ने अंततः घोषणा की कि वह चार से छह सप्ताह के लिए बाहर हो सकते हैं।
शाहीन ने एशिया कप के लिए टीम के साथ यात्रा जारी रखी। लेकिन मेडिकल स्कैन और रिपोर्ट ने पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट चोट की पुष्टि की और अंततः यह निर्णय लिया गया कि वह आगे के रिहैब के लिए यूके जाएंगे और पीसीबी मेडिकल पैनल के डॉक्टरों जफ़र इक़बाल और इम्तियाज़ अहमद के साथ काम करेंगे। विश्व कप से पहले ब्रिस्बेन में दल के साथ जुड़ने से पहले शाहीन ने एशिया कप के साथ-साथ सिंतबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात मैचों की घरेलू टी20 सीरीज़ को भी मिस किया।

उमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।