ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए
बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के 15 सदस्यीय दल में चुना गया है। हालांकि वह उससे पहले पाकिस्तान में होने वाली सात मैचों की टी20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे।
2005 के बाद पहली बार इंग्लैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
जॉस बटलर पाकिस्तान दौरे तथा टी20 विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि जब तक बटलर पिंडली की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते,
मोईन अली टीम का नेतृत्व करेंगे।
मार्क वुड और
क्रिस वोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।
चोट और ब्रेक के चलते वुड, स्टोक्स और वोक्स ने इस साल घरेलू अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव पर विश्वास जताया है।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम के दो सदस्य -
लियम लिविंगस्टन और
क्रिस जॉर्डन भी क्रमशः टखने और उंगली की चोट के चलते पाकिस्तान दौरे से बाहर रहेंगे। हालांकि वह दोनों 22 अक्तूबर को अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध इंग्लैंड के पहले मैच के लिए फ़िट होने की राह पर है।
विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने टिमाल मिल्स, लियम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन के रूप में तीन रिज़र्व खिलाड़ियों को चुना है। मिल्स पिछले साल टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। इस महीने हुई सर्जरी के बाद वह फ़िट होने की कोशिश कर रहे हैं और पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे।
पाकिस्तान दौरे के लिए चुने गए 19 सदस्यीय दल में ऑली स्टोन, विल जैक्स, ल्यूक वुड और टॉम हेल्म को जगह मिली है। इस दल में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।
2016 में अपना इकलौता टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले बेन डकेट की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार बुलावा आया है। हालांकि द हंड्रेड प्रतियोगिता के पहले शतकवीर विल स्मीड अथवा ऐलेक्स हेल्स की जगह नहीं बन पाई।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड दल : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, बेन स्टोक्स, फ़िल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिज़र्व खिलाड़ी : टिमाल मिल्स, लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड दल : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डाविड मलान, आदिल रशीद, फ़िल सॉल्ट, ऑली स्टोन, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ल्यूक वुड