मैच (13)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL (2)
ZIM vs SL (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
UAE Tri-Series (1)
BAN vs NL (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (2)
ख़बरें

टाटा होगा पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार यह डील पांच सालों की होगी

The names that matter at the WPL auctions, Mumbai, February 13, 2023

इसी महीने ही हुई थी डब्ल्यूपीएल की नीलामी  •  BCCI

पहले विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर टाटा ग्रुप होगा। डब्ल्यूपीएल की शुरुआत चार मार्च से मुंबई में हो रही है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मुझे टाटा ग्रुप को पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर घोषित करने में बहुत ख़ुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनकी सहायता से हम महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।"
हालांकि यह डील कितने रुपयों में तय हुई है, इसका ख़ुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार टाटा के पास ये अधिकार पांच साल तक रहेंगे। इससे पहले पिछले साल टाटा ग्रुप ने आईपीएल का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप जीता था।