मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

लंदन स्पिरिट के लिए खेलेंगी ऋचा घोष

वह इस सीज़न द‍ि हंड्रेंड में खेलने वाली स्‍मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर के बाद तीसरी भारतीय होंगी

Richa Ghosh top-scored for Hobart Hurricanes, Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers, WBBL, Hobart, October 17, 2021

अभी तक बिग बैश लीग में खेलती रही हैं ऋचा घोष  •  Getty Images

19 वर्षीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ ऋचा घोष दि हंड्रेड 2023 में करार करने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। उन्‍होंने लंदन स्पिरिट में चोटिल जॉर्जिया रेडमायन की जगह ली है।
ऋचा अब स्‍मृति मांधना (सदर्न ब्रेव) और हरमनप्रीत कौर (ट्रेंट रॉकेट्स) के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला बनेंगी। इन दोनों खिलाड़‍ियों को पिछले साल रिटेन किया था और मार्च में उन्‍हें ड्रॉफ़्ट में शामिल किया गया था।
सक्रिय पुरुष भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है, लेकिन महिला खिलाड़ी नियमित रूप से दि हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग में दिखाई देती हैं।
ऋचा को दि हंड्रेड में खेलने के 13 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि पिछले साल विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनको 1.9 करोड़ रुपये दिए थे।
लेकिन यह टूर्नामेंट उन्‍हें एक खिलाड़ी के तौर पर विकसित होने में मदद करेगा क्‍योंकि उनको भारत के बांग्‍लादेश दौरे पर नहीं चुना गया था। उनकी कप्‍तान हेदर नाइट और टीम साथियों में ग्रेस हैरिस, ए‍मीलिया कर और सराह ग्‍लेन जैसी खिलाड़ी होंगी।
ऋचा के इस करार की घोषणा ईसीबी ने गुरुवार की सुबह की, स्पिरिट ने इसके साथ ही इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाली लॉरेन फ‍िलर को भी चुना है।