आरसीबी में शामिल हुए रजत पाटीदार
पाटीदार अपनी पुरानी टीम में लेंगे चोटिल लवनिथ सिसोदिया की जगह
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
03-Apr-2022
पाटीदार पिछले सीज़न भी आरसीबी की टीम में थे। • BCCI/IPL
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चोटिल भारतीय बल्लेबाज़ लवनिथ सिसोदिया की जगह बाक़ी के आईपीएल सीज़न के लिए रजत पाटीदार को अपने दल में शामिल किया है।
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पाटीदार आरसीबी की टीम में पिछले चार सीज़न से शामिल थे। उन्होंने कुल 31 टी20 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 861 रन बनाए हैं।
आरसीबी के लिए अब तक सीज़न की शुरुआत मिली जुली रही है। एक मैच हारने और एक जीतने के बाद उनका अगला मुक़ाबला मंगलवार, 5 अप्रैल को मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में अपने पहले दोनों मैच जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स से होगा।