मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

फ़ील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण मुश्फ़िकुर रहीम को दिया गया आउट

ऐसा बांग्लादेश की पारी के 41वें ओवर के दौरान हुआ

Mushfiqur Rahim was out obstructing the field for handling the ball, Bangladesh vs New Zealand, 2nd Test, Mirpur, 1st day, December 6, 2023

मुश्फ़िकुर इस तरह आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं  •  BCB

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फ़िकुर रहीम फ़ील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऐसा बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन के 41वें ओवर के दौरान हुआ, जब काइल जेमीसन की एक गेंद को बल्ले से खेलने के बाद मुश्फ़िकुर ने अपने दाहिने हाथ से रोका।
इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने अपील की और टीवी अंपायर अहसान रज़ा ने इसे आउट करार दिया। पहले ऐसे आउट होने के तरीक़े को 'हैंडल्ड द बॉल' की श्रेणी में रखा जाता था। लेकिन 2017 में आईसीसी के नियमों में हुए परिवर्तन के बाद इसे 'ऑब्स्ट्रक्ट द फ़ील्ड' या 'फ़ील्डिंग में बाधा' की श्रेणी में ही रखा जाने लगा।
इससे पहले 29वें ओवर के दौरान भी मुश्फ़िकुर ने गेंद को हाथ से मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह बीट हो गए थे। मुश्फ़िकुर जब आउट हुए तब वह 35 रन बनाकर खेल रहे थे और शहादत हुसैन के साथ उनकी 57 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। फ़िलहाल बांग्लादेश टी तक 149 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84