मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

मुल्लांपुर में खेला जाएगा महिला विश्व कप 2025 का फ़ाइनल

आठ टीम वाले टूर्नामेंट के मुक़ाबले विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के साथ-साथ मुल्लांपुर में भी खेले जाएंगे

Smriti Mandhana and Sophie Devine pose with the ODI trophy, India vs New Zealand, 1st ODI, Ahmedabad, October 24, 2024

Smriti Mandhana और Sophie Devine वर्ल्ड कप में खेलती दिखेंगी  •  BCCI

मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस साल के महिला वनडे विश्‍व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा। ESPNcricinfo को पता चला है कि यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्‍तूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। यह आठ टीम वाला टूर्नामेंट भारत में होगा, जिसमें मुक़ाबले विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के साथ-साथ मुल्लांपुर में भी खेले जाएंगे, जो चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित एक ओपन-एयर स्टेडियम है।
मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर में अभी तक कोई महिला अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम ने दो महिला वनडे मैचों की मेज़बानी की है, जिसमें 1997 के विश्‍व कप का एक मैच भी शामिल था। लेकिन इस बार होल्‍कर स्टेडियम में विश्‍व कप के मैच होने की संभावना है। केवल विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम है, जिसने छह महिला T20I और पांच महिला वनडे मैचों की मेज़बानी की है, जिनमें से आख़िरी मैच 2014 में हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका के अलावा मेज़बान भारत पहले ही इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफ़ाई कर चुके हैं। आख़िरी दो टीमें महिला विश्‍व कप क्वालिफ़ायर के ज़रिए तय की जाएंगी, जो 9 अप्रैल से लाहौर में खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान क्वालिफ़ाई करता है, तो विश्‍व कप एक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के मुकाबले यूएई और श्रीलंका में से किसी एक जगह खेले जाने की संभावना है। BCCI और PCB के बीच 2025 के पुरुषों के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए एक आपसी समझौता हुआ था।
यह पांचवां मौका होगा जब भारत महिला वनडे विश्‍व कप की मेज़बानी करेगा और पहली बार 2013 के बाद। भारत ने पिछली बार महिला टूर्नामेंट की मेज़बानी 2016 में T20 विश्‍व कप के दौरान की थी। दोनों ही प्रतियोगिताओं में भारत ग्रुप स्टेज में बाहर हो गया था। 2025 संस्करण का प्रारूप 2022 के समान होगा जहां आठ टीमें 31 मैचों खेलेंगी।
भारत 2017 विश्‍व कप में उपविजेता रहा था और 2022 में सेमीफ़ाइनल से केवल एक कदम दूर रह गया था। यह भारत के लिए मिताली राज और झूलन गोस्वामी दोनों के संन्यास के बाद पहला महिला वनडे विश्‍व कप होगा।