WTC फ़ाइनल सिनारियो : मेलबर्न में हार के बाद अब भारत कैसे फ़ाइनल में पहुंच सकता है?
भारत के लिए सिडनी टेस्ट जीतना एक अनिवार्य शर्त है, इसके बाद उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा
एस राजेश
30-Dec-2024
मेलबर्न में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के WTC फ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं • Associated Press
बॉक्सिंग डे टेस्ट में जहां पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज करके साउथ अफ़्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत पर मेलबर्न में जीत दर्ज करके उस ओर एक क़दम आगे बढ़ाया है। हालांकि भारत और श्रीलंका अभी भी फ़ाइनल के दौड़ में बनी हुई हैं, लेकिन उनकी राहें ज़रूर कठिन हुई हैं। आइए डालते हैं सभी संभावनाओं पर नज़र।
भारत
प्रतिशत: 52.78, शेष मैच: बनाम ऑस्ट्रेलिया (1 अवे टेस्ट)
भारत को अब फ़ाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में एक भी मैच में जीत ना मिले। श्रीलंका की जीत या ड्रॉ भारत की संभावनाओं को मज़बूत करेगी, लेकिन उसके लिए ज़रूरी शर्त सिडनी टेस्ट जीतना है।
अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है, तो श्रीलंका में दोनों टेस्ट हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में पहुंच जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया
प्रतिशत: 61.46, शेष मैच: बनाम भारत (1 होम टेस्ट), श्रीलंका (2 अवे टेस्ट)
अगर ऑस्ट्रेलिया, भारत के ख़िलाफ़ सिडनी टेस्ट में जीत जाता है, तो वे सीधा बिना किसी अगर-मगर के फ़ाइनल में होंगे। फिर श्रीलंका से 2-0 से हारने के बाद भी वे भारत या श्रीलंका से पीछे नहीं हो पाएंगे।
सिडनी टेस्ट में ड्रॉ के बाद भी ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे रहेगा, लेकिन तब श्रीलंका की उम्मीदें ज़िंदा हो जाएंगी। ऐसा होने पर अगर श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2-0 की जीत दर्ज करता है, तो वे फ़ाइनल में जगह बना लेंगे।
अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट हार जाता है तो उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका में कम से कम एक मैच में जीत दर्ज करना होगा।
श्रीलंका
प्रतिशत: 45.45, शेष मैच: बनाम ऑस्ट्रेलिया (2 होम मैच)
श्रीलंका के फ़ाइनल में पहुंचने का एकमात्र रास्ता है कि सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो और इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दें। सिडनी टेस्ट का परिणाम आने पर श्रीलंका की संभावनाएं एकदम ख़त्म हो जाएंगी।
एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैस्ट एडिटर हैं. @rajeshstats