मैच (16)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
PAK v WI [W] (1)
CAN T20 (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : बैज़बॉल की वापसी और पोप ने तोड़ा बॉथम का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

डकेट और पोप ने अपने 252 रन की साझेदारी के दौरान पिछली सदी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए

दोहरी शतकीय साझेदारी के दौरान पोप और डकेट  •  PA Images/Getty

दोहरी शतकीय साझेदारी के दौरान पोप और डकेट  •  PA Images/Getty

6.33 - इंग्‍लैंड ने आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ 524 रन बनाते हुए 6.33 के रन रेट से रन बनाए। यह टेस्‍ट क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाते हुए दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ रन रेट है। नंबर एक पर 6.5 का रन रेट है। यह रिकॉर्ड भी इंग्‍लैंड के नाम है जो उन्‍होंने पिछले साल दिसंबर में रावलपिंडी में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ 657 रन बनाते हुए बनाया था। इंग्लैंड के अलावा किसी भी टीम ने टेस्‍ट पारी में 400 से अधिक का रन, बराबर गेंद खेलते हुए नहीं बनाया है।
207 - ऑली पोप ने अपने दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए 207 गेंदें खेली। यह टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड में बनाया गया सबसे तेज़ दोहरा शतक है। उन्‍होंने इयन बॉथम के 1982 में द ओवल में भारत के ख़‍िलाफ़ बनाए गए 220 गेंद में दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
1 - पॉप की 207 गेंद में आए दोहरे शतक से तेज़ इंग्‍लैंड के लिए बेन स्‍टोक्‍स ने 163 गेंद में 200 रन बनाए थे। यह इंग्‍लैंड के लिए सबसे तेज़ दोहरा शतक है, जो उन्‍होंने 2016 में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ बनाया था। पॉप का यह दोहरा शतक टेस्‍ट क्रिकेट का सातवां सबसे तेज़ दोहरा शतक है।
11004 - जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में 11004 रन बनाए हैं। वह टेस्‍ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले 11वें और इंग्‍लैंड के एलेस्‍टर कुक (12742 रन) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मुक़ाम तक पहुंचने में रूट को 10 साल और 171 दिन लगे। उन्‍होंने कुक के 10 साल और 290 दिन में हासिल किए मुक़ाम को तोड़ा है।
5 - इंग्‍लैंड ने टेस्‍ट पारी में पहले तीन विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पांच बार की है, जिसमें लॉर्ड्स की पहली पारी भी शामिल है। जनवरी 1985 के बाद उन्‍होंने पहली बार ऐसा किया। तब उन्‍होंने चेन्‍नई में भारत के ख़‍िलाफ़ यह कारनामा किया था।
150 - बेन डकेट ने 150 रन तक पहुंचने के लिए 150 गेंद खेली। यह लॉर्ड्स में टेस्‍ट क्रिकेट में खेली गई सबसे तेज़ 150 रन की पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम था, जिन्‍होंने 1930 में मेज़बान टीम के ख़‍िलाफ़ 166 गेंद में 150 रन बनाए थे।
1 - सिर्फ़ एक बार पोप से पहले कोई भी बल्‍लेबाज़ लॉर्ड्स में छक्‍के के साथ दोहरे शतक तक पहुंचा है। इससे पहले रूट ने अपने 100वें टेस्‍ट में भारत के खिलाफ़ 196 रन पर खेलते हुए छक्‍का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
252 - डकेट और पोप के बीच दूसरे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी हुई। यह 2015 से लॉर्ड्स में सबसे तेज़ दोहरी शतकीय साझेदारी है। यह 2010 के बाद इंग्‍लैंड के लिए सबसे तेज़ दोहरी शतकीय साझेदारी भी है। यह साझेदारी इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए 13वीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैट‍िशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।