मैच (19)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WT20 WC QLF (Warm-up) (5)
CAN T20 (2)
परिणाम
40वां मैच, ग्रुप 2, अबू धाबी, November 07, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
3/17
trent-boult
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
najibullah-zadran
प्रीव्यू

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सिर्फ़ जीत पर होगी न्यूज़ीलैंड की नज़र

न्यूज़ीलैंड जीता तो सीधे सेमीफ़ाइनल में, अफ़ग़ानिस्तान की जीत से भारत को हो सकता है फ़ायदा

भारतीय टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के सपने को जीवित रखने के लिए अफ़ग़ानिस्तान का जीतना ज़रूरी है  •  ICC via Getty

भारतीय टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के सपने को जीवित रखने के लिए अफ़ग़ानिस्तान का जीतना ज़रूरी है  •  ICC via Getty

बड़ी तस्वीर

अफ़ग़ानिस्तान जब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ रविवार को मैदान में उतरेगी तो उनके पास भारतीय समर्थकों का भी समर्थन प्राप्त होगा। ट्विटर पर यह समर्थन अभी से ही देखा जा रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने भी मज़ाक में चोटिल अफ़ग़ानी स्पिनर मुजीब उर रहमान के लिए फ़िजियोथेरेपिस्ट की सेवा देने का ऑफ़र दिया है, ताकि वह मैच से पहले चोट से उबर जाए, लेकिन भारतीय प्रसंग से इतर भी इस मैच का अपना अलग महत्व है।
न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान, दोनों टीमें अब भी सेमीफ़ाइनल की रेस में बनी हुई हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए राह अधिक आसान है- मैच जीतो और सेमीफ़ाइनल में पहुंचो। वहीं अफ़ग़ानिस्तान को अपनी सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, सिर्फ़ जीत से भारत का फ़ायदा होगा। क्या वे यह उलटफेर कर पाएंगे? उनके पास निश्चित रूप से यह क्षमता है।

हालिया फ़ॉर्म

अफ़ग़ानिस्तान हार, जीत, हार, जीत, जीत
न्यूज़ीलैंड जीत, जीत, जीत, हार, जीत

इन पर रहेगी नज़र

जब हज़रतउल्लाह ज़ज़ई छक्के लगाते हैं, तो वह दुनिया के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में से एक लगते हैं। लेकिन उनके लिए टूर्नामेंट कुछ ख़ास अच्छा नहीं गया है। उनके करियर स्ट्राइक रेट 148.64 की तुलना में उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ 116.88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस साल चार में से तीन बड़े स्कोर अबू धाबी के मैदान में ही बने हैं और अगर अफ़ग़ानिस्तान को भी बड़ा स्कोर बनाना है, तो ज़ज़ई को शनिवार को अपने नाम के अनुरूप कुछ बड़ा धमाका करना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने इस प्रतियोगिता में 8 विकेट लिए हैं, लेकिन पावरप्ले में उनके नाम सिर्फ़ दो विकेट है। अबू धाबी में तेज़ गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी सी मदद मिलती है और बोल्ट अगर नई गेंद से स्विंग कराते हैं तो वह न्यूज़ीलैंड की जीत की राह को साफ़ कर सकते हैं।

टीम न्यूज़

मुजीब की फ़िटनेस अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अगर वह फ़िट होते हैं तो वह बाएं हाथ के स्पिनर शरफ़ुद्दीन अशरफ़ की जगह लेंगे, जो कि भारत के ख़िलाफ़ बहुत महंगे साबित हुए थे। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। नामीबिया के ख़िलाफ पिछले मैच में डेविड वीज़ा की गेंद पर ईश सोढ़ी को ज़रूर सिर में चोट लगी थी, लेकिन वह अब फ़िट हैं।
अफ़ग़ानिस्तान (संभावित): 1 हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, 2 मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), 3 रहमानुल्लाह गुरबाज़, 4 गुलबदीन नायब, 5 नजीबुल्लाह ज़दरान, 6 मोहम्मद नबी (कप्तान), 7 करीम जनत, 8 राशिद ख़ान, 9 शरफ़ुद्दीन अशरफ़/मुजीब उर रहमान, 10 नवीन-उल-हक़, 11 हामिद हसन
न्यूजीलैंड (संभावित): 1 मार्टिन गप्टिल, 2 डैरिल मिचेल, 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), 5 ग्लेन फ़िलिप्स, 6 जेम्स नीशम, 7 मिचेल सैंटनर, 8 एडम मिल्न , 9 टिम साउदी, 10 ईश सोढ़ी, 11 ट्रेंट बोल्ट

पिच और परिस्थितियां

इस मैदान पर अब तक हाई-स्कोरिंग मैच हुए हैं, लेकिन पावरप्ले में कम स्कोर भी इस मैदान की सच्चाई है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच फ़्लैट होती जाएगी।

दिलचस्प आंकड़े

अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक दूसरे से कभी नहीं भिड़े हैं। 2015 और 2019 के वन डे विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच दो अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले हुए हैं और दोनों में कीवी टीम ने ही बाज़ी मारी है।
मार्टिन गप्टिल (134.09) के अलावा न्यूज़ीलैंड के अन्य सभी बल्लेबाज़ों का इस विश्व कप में स्पिनरों के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 111 या उससे कम रहा है। अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनर इसका फ़ायदा उठाना चाहेंगे।

किसने क्या कहा?

"हमें पता है कि उनके पास राशिद, मुजीब और नबी के रूप में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, जो कि पावरप्ले में भी बहादुरी से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हमारे बल्लेबाज़ इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।" - ईश सोढ़ी, न्यूज़ीलैंड
"हमारा ध्यान सिर्फ़ अपनी टीम पर है। हम सेमीफ़ाइनल में जगह पक्का करने के लिए खेलेंगे और हमारा सिर्फ़ वही एक लक्ष्य है। इसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।"- हशमतुल्लाह शाहिदी, अफ़ग़ानिस्तान

कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
अफ़ग़ानिस्तानन्यूज़ीलैंड
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीन्यूज़ीलैंड पारी

ओवर 19 • न्यूज़ीलैंड 125/2

न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप