मैच (18)
आईपीएल (3)
BAN v IND (W) (1)
PAK v WI [W] (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
NEP vs WI [A-Team] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
WT20 Qualifier (4)
परिणाम
29वां मैच, ग्रुप 2 (N), शारजाह, November 01, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

इंग्लैंड की 26 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
101* (67)
jos-buttler
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
wanindu-hasaranga
प्रीव्यू

मज़बूत इंग्लैंड के विजय रथ के सामने होगी श्रीलंका की टीम

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने हर मैच के पावरप्ले में विपक्षी टीम को धराशायी करने का काम किया है

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी  •  Getty Images

शनिवार को हुए मुक़ाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ काफ़ी ज़बरदस्त खेल का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 50 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर ली थी। उस दिन इंग्लैंड ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को पावरप्ले में मात्र 21 रन बनाने दिए और 3 विकेट भी झटके थे। वहीं ख़ुद जब इंग्लैंड बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उन्होंने 66 रन बनाया, जो इस टी20 विश्व कप में पावरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इस मैच में जॉस बटलर ने 32 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
तीन मैचों में तीन जीत दर्ज कर इंग्लैंड अभी ग्रुप 2 के शीर्ष पर है। टीम ने बेन स्टोक्स और जोफ़्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में जिस तरीक़े से प्रदर्शन किया है वह तारीफ़ योग्य है। क्रिस वोक्स, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, टिमाल मिल्स ने जिस तरीक़े से समय-समय पर प्रदर्शन किया, वह टीम को इस टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत टीमों में से एक बनाने का काम किया है।
क्या इस टीम को कोई रोक सकता है? क्या श्रीलंका इस टीम का सामना कर पाएगी? हालांकि एक बात यह भी है कि यूएई में उन्हें एक बार पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर के अपनी टीम की बोलिंग लाइन-अप के लिए एक अलग चैलेंज सेट करना पड़ेगा। हालांकि पिछेल कुछ मैचों में श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनका फ़ॉर्म कहता है कि श्रीलंका के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला है।
श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा का फ़ॉर्म एक बढ़िया ख़बर है। हालांकि उनके फ़्रंट लाइन गेंदबाज़ दुश्मांता चमीरा और लहिरु कुमारा का हालिया प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। हालंकि इन दोनों गेंदबाज़ों के पास जिस तरीक़े की पेस है, वह श्रीलंका के लिए कारगर साबित हो सकती है। श्रीलंका की बल्लेबाज़ी हालिया समय में बढ़िया रही है लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने कभी भी एक साथ, एक ही मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है। जिससे टीम कई बार मुश्किल में पड़ जाती है और उन्हें मैच में संघर्ष करना पड़ता है।
हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड - जीत, जीत, जीत, जीत, जीत
श्रीलंका - हार, हार, जीत, जीत, जीत
चर्चा में
लेग स्पिन के ख़िलाफ़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब रहा है। 2016 विश्व कप के बाद से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का लेग स्पिन के ख़िलाफ़ हर 14 रन पर एक विकेट गंवाया है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106 का रहा है। कुल मिला कर आदिल रशीद के लिए स्टेज सेट है, जिन्होंने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। वहीं पावरप्ले में श्रीलंका को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का कोई तोड़ निकालना होगा। अब तक इस विश्व कप में उन्होंने किसी भी टीम को 31 से ज़्यादा रन नहीं बनाने दिया है और हर टीम के ख़िलाफ़ उनके गेंदबाज़ों ने कम से कम 3 विकेट झटका है। पथुम निसंका शायद श्रीलंका के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकते हैं क्योंकि हालिया मैचों में उनका प्रदर्शन काफ़ी बढ़िया रहा है।
इंग्लैंड (संभावित) 1. जेसन रॉय 2. जॉस बटलर (विकेटकीपर) 3. डाविड मलान 4. जॉनी बेयरस्टो 5. ओएन मॉर्गन 6. लियम लिविंगस्टन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स, 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल रशीद 11. टिमाल मिल्स/मार्क वुड
श्रीलंका (संभावित) : 1 पथुम निसंका, 2 कुसल परेरा (विकेटकीपर), 3 चरिथ असलंका, 4 अविष्का फ़र्नांडो, 5 भानुका राजापक्षा, 6 दसून शनका (कप्तान), 7 चमिका करुणारत्ना, 8 वनिंदु हसरंगा, 9 दुश्मांता चमीरा, 10 महीश थीक्षना, 11 लहिरु कुमारा/अकिला धनंजय (

एंड्रयू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
इंग्लैंड 100%
इंग्लैंडश्रीलंका
100%50%100%इंग्लैंड पारीश्रीलंका पारी

ओवर 19 • श्रीलंका 137/10

चमिका करुणारत्ना c रॉय b मोईन अली 0 (2b 0x4 0x6 13m) SR: 0
W
महीश थीक्षणा c जॉर्डन b मोईन अली 2 (2b 0x4 0x6 7m) SR: 100
W
इंग्लैंड की 26 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप