बड़ी तस्वीर
भारत का सफ़र टी20 विश्वकप 2021 में अब थम गया है, न्यूज़ीलैंड की अफ़ग़ानिस्तान पर जीत के साथ ही टीम इंडिया के लिए सेमीफ़ाइनल के दरवाज़े बंद हो गए। यानि अब सोमवार को सुपर-12 का आख़िरी मुक़ाबला काग़ज़ पर डेड रबर हो गया है, लेकिन भारतीय टीम के लिए कई मायनों में ख़ास है। बतौर कप्तान
विराट कोहली का जहां ये आख़िरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा तो प्रमुख कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल का भी ये अंतिम मुक़ाबला रहेगा। ज़ाहिर है ये दोनों दिग्गज इसे ख़ास ज़रूर बनाना चाहेंगे, ख़ासतौर से शास्त्री-कोहली के इस कार्यकाल में ये मलाल ज़रूर रहेगा कि भारत ने कोई बड़ा इवेंट अपने नाम नहीं किया।
दूसरी ओर नामीबिया की बात करें तो एसोसिएट देश के लिए कोई भी मुक़ाबला डेड रबर नहीं हो सकता, विश्वकप में हमेशा एसोसिएट देश यही चाहते हैं कि उनका सामना बड़ी रैंक वाली टीमों से हो ताकि उनसे सीखा जा सके। नामीबिया के लिए ये टी20 विश्वकप क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है, जहां उन्होंने क्वालीफ़ाइंग दौर से सुपर-12 में जगह बनाई और इस राउंड में भी इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है। सोमवार को भी नामीबिया इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्व की सर्वशेष्ठ टीम में से एक भारत के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुर्ख़ियां बटोरने की फ़िराक़ में होगी।
हालिया फ़ॉर्म
भारत जीत, जीत, हार, हार, हार ((पिछले पांच मैचों के नतीजे)
नामीबिया हार, हार, हार, जीत, जीत
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
सभी की नज़रें विराट कोहली पर ज़रूर होंगी, जो आख़िरी बार इस फ़ॉर्मेट में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे। कोहली आगे इस फ़र्मैट में सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ के ही तौर पर खेलते नज़र आएंगे।
डेविड वीसा, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने इस प्रतियोगिता में बहुत ज़्यादा प्रभावित किया है और उन्होंने भारत के कई खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ और साथ में भी खेला है। गेंद और बल्ले दोनों से ही वीसा उन उम्मीदों पर खरा उतरे हैं जिसको सोचते हुए ही नामीबिया ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।
टीम न्यूज़
उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आज़मा सकता है, क्योंकि अब तो वह सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हैं। हो सकता है कि कई बड़े खिलाड़ी, ख़ासतौर से वे जो तीनों फ़ॉर्मैट खेलते हैं वे अंतिम एकादश से बाहर रहें।
भारत: (संभावित-XI) 1 केएल राहुल, 2 रोहित शर्मा/इशान किशन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 सूर्यकुमार यादव 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, 9 आर अश्विन/राहुल चाहर, 10 मोहम्मद शमी, 11 जसप्रीत बुमराह
नामीबिया के कप्तान एरार्ड इरास्मस ने पूरा विश्वकप टूटी हुई उंगली के साथ ही खेला है, और इसकी उम्मीद कम ही है कि इस मुक़ाबले में भी वह आराम करेंगे। यान फ़्रीलिंक पिछला मैच डिहाइड्रेशन की वजह से नहीं खेल पाए थे, उम्मीद है कि इस मैच में वह वापसी करेंगे।
नामीबिया: (संभावित-XI) स्टेफ़ान बार्ड ज़ेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, एरार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीसा, जेजे स्मिट, यान फ़्रीलिंक, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, पिकी या फ़्रांस, रुबेन ट्रंपलमन, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़/ बेन शिकोंगो
पिच का पेंच
शाम में शुरू होने वाले इस मैच में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है, लिहाज़ा एक अच्छा मौसम रहेगा। दुबई की पिच पर पिछले कुछ मैचों से रन बनते आ रहे हैं और संभावना है कि इस मैच में भी रन उसी तरह आएं, ख़ासतौर से उस टीम के लिए जो बाद में बल्लेबाज़ी करेगी।
वरुण शेट्टी ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।