मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
16वां मैच, ग्रुप 2 (N), दुबई, October 24, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
(17.5/20 ov, T:152) 152/0

पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/31
shaheen-shah-afridi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shaheen-shah-afridi
रिपोर्ट

बाबर-रिज़वान ने पाकिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत

तीन विकेट लेकर शाहीन रहे भारत के ख़िलाफ़ पहले विश्व कप जीत के हीरो

Mohammad Rizwan celebrates after reaching his half-century, India vs Pakistan, T20 World Cup, Group 2, Dubai, October 24, 2021

ऐतिहासिक साझेदारी के दौरान आज़म और रिज़वान  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान 152/0 (रिज़वान 79*, बाबर 68*) ने भारत 151/7 (कोहली 57, अफ़रीदी 3-31) को 10 विकेट से हराया
विश्व कप के अपने 13वें प्रयास में पाकिस्तान ने अंततः भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि यह जीत उनके लिए बेहद आसान रही, जब उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने 150 रन से अधिक की साझेदारी कर टीम को 10 विकेट की जीत दिलाई। इस मैच के हीरो बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी रहे, जब उन्होंने भारत के ओपनर्स को आउट कर पहले शुरुआती सफलता दिलाई और फिर टिककर खेल रहे कप्तान कोहली को चलता कर भारत के बड़े स्कोर की तलाश को रोका।
पाकिस्तान के लिए इस मैच में सब कुछ योजना के मुताबिक गया। अफ़रीदी ने शुरुआती विकेट लिए, इमाद वसीम ने पॉवरप्ले में बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। हसन अली ने पहले दस ओवर में एक प्रभावशाली ओवर किया। मोहम्मद हफ़ीज़ ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ पंत के आने पर इमाद की जगह पर गेंदबाज़ी की। शादाब ख़ान ने मध्य ओवरों में नियंत्रित किया और अंत में हारिस रउफ़ ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी कर पारी का अंत किया।
अफ़रीदी का आग़ाज़
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शाहीन शाह अफ़रीदी ने ग़ज़ब की शुरुआत दी। उन्होंने चौथी गेंद पर ही लेट इनस्विंग करके रोहित शर्मा को विकेट के एकदम सामने पकड़ लिया और उन्हें पगबाधा किया। वहीं अपने दूसरे ओवर में उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को लेट स्विंग के जरिये बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर 2.1 ओवर में 6 रन था।
इसके बाद हसन अली ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में सूर्यकुमार को ऑफ़ स्टंप से बाहर लेंथ गेंद पर बल्ला अड़ाने के लिए मजबूर किया और वह कीपर को कैच देकर पवेलियन में थे। पावरप्ले के छह ओवरों में भारत का स्कोर 36 रन पर तीन विकेट था। मध्य ओवरों में कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की वहीं ऋषभ पंत ने दूसरे छोर से आक्रमण करने का सोचा, ताकि रन गति ठीक हो सके। हालांकि वह इसमें कुछ ख़ास सफल नहीं हो सके।
पाकिस्तान ने अपने तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ को पारी के 11वें ओवर में लाया ताकि वह डेथ ओवरों में अपनी तेज़ी और विविधता भरी स्लोअर गेंदों का कमाल दिखा सके। 12वें ओवर में हसन अली पर दो छक्के जड़कर पंत ने हाथ खोलन शुरू किया तो अगली ही ओवर में शादाब ख़ान ने उन्हें अपने रांग-वन में फंसा कर चलता कर दिया।
बाएं और दाएं हाथ की बल्लेबाज़ी संयोजन को बरकरार रखने के लिए इसके बाद रवींद्र जाडेजा हार्दिक पंड्या से ऊपर आए। हालांकि जाडेजा आज पूरी तरह शांत रहे और 12वीं गेंद पर उन्होंने अपना पहला चौका लगाया। जब उन्होंने दूसरी बार बॉउंड्री लगाने की कोशिश की, तो वह हसन अली की धीमी गेंद का शिकार हो गए। हालांकि अभी भी भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज़ पर टिके थे और उनका साथ देने हार्दिक पंड्या आए थे, जो कि किसी भी वक़्त घातक साबित हो सकते थे। भारत के लिए 140-150 का स्कोर दिख रहा था, लेकिन वे इसके आगे कुछ बोनस स्कोर की ओर भी देख रहे थे।
17वें ओवर में आते हुए रऊफ़ ने चार स्लोअर गेंदें की और सिर्फ़ चार रन दिए। अफ़रीदी ने इसके बाद स्लोअर बॉउंसर से कोहली को आउट किया और अंतिम ओवर में रऊफ़ ने सिर्फ़ सात रन दिए।
बाबर-रिज़वान का अंजाम
भुवनेश्वर ने पहले ओवर में दस रन दिए। लेकिन इसके बाद उन्होंने इसे धीरे-धीरे संभाला। चौथे ओवर में आए वरूण चक्रवर्ती ने सिर्फ़ दो रन दिए। छह से आठ ओवर के बीच में एक भी बॉउंड्री नहीं लगी। लेकिन इसके बाद नौवें ओवर में बाबर ने जाडेजा की शॉर्ट गेंद को निशाना बनाते हुए छक्का जड़ा। अगले ओवर में वरूण ने भी एक बॉउंड्री खाई।
यह वह समय था जब ओस ने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी शुरू की। इसके बाद 13वें ओवर में वरूण की छोटी गेंदों को निशाना लगाते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने एक-एक छक्के जड़े और सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान एक आसान जीत की ओर बढ़े। इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरा किए, सौ रन की साझेदारी पूरी की और टी20 क्रिकेट में पहला दस विकेट का जीत दर्ज किया।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
भारतपाकिस्तान
100%50%100%भारत पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 18 • पाकिस्तान 152/0

पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप