नॉर्थ साउंड, 13 जून, 12.30 am (भारतीय समयानुसार)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का
28वां मुक़ाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात के 12.30 बजे शुरू होगा। ओमान की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जबकि गत विजेता इंग्लैंड को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है।
काग़ज़ पर इंग्लैंड की टीम मज़बूत नज़र आ रही है लेकिन वह अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया से हारकर आ रही है। इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ था और वह बारिश की भेंट चढ़ गया था।
अंक तालिका में भी इंग्लैंड एक अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया (6 अंक), स्कॉटलैंड (5 अंक) और नामीबिया (2 अंक) के बाद चौथे स्थान पर है। अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह अंक तालिका में नामीबिया को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
ओमान को अब तक इस विश्व कप में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और नामीबिया तीनों के ही हाथों उसे हार झेलनी पड़ी। ग्रुप बी में सुपर 8 के लिए दावेदारी पेश करने के लिए सिर्फ़ एक ही जगह रिक्त है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है। अगर ओमान की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बड़ा उलटफेर करने में सफल हो जाती है तब
समीकरण यही कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड इस ग्रुप से अगले दौर में प्रवेश करने वाली दूसरी और अंतिम टीम बन जाएगी।
ब्रूक और इल्यास के प्रदर्शन पर होंगी नज़रें
इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अब तक
हैरी ब्रूक का सदुपयोग नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में जब ब्रूक बल्लेबाज़ी के लिए आए तब इंग्लैंड को 26 गेंदों पर 74 रनों की दरकार थी और ब्रूक उस मैच में 16 गेंदों पर 20 रन ही बना पाए। ब्रूक ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ़ छह बार ही नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की है। इसके ऊपर उन्हें 29 पारियों में कभी प्रमोट नहीं किया गया। जबकि ब्रूक ऊपरी क्रम में अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं। ब्रूक ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में दो बार 30 से अधिक गेंदें खेली हैं और दोनों ही बार उनके बल्ले से अर्धशतक आए हैं।
ओमान के कप्तान
आक़िब इल्यास इस टूर्नामेंट में अब तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। तीन पारियों में अब तक उन्होंने 25 गेंदों पर 34 रन ही बनाए हैं। ऐसी परिस्थिति में अगर ओमान को अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड के सामने कोई चुनौती पेश करनी है तो इल्यास के बल्ले से रन आना बेहद ज़रूरी हैं।
इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, सैम करन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉप्ली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, फ़िल सॉल्ट, टॉम हार्टली
ओमान : आक़िब इल्यास (कप्तान), अयान ख़ान, कलीमउल्लाह, ख़ालिद केल, नसीम ख़ुशी, मोहम्मद नदीम, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, फ़य्याज़ बट, बिलाल ख़ान, ज़ीशान मक़सूद, मेहरान ख़ान, रफ़ीउल्लाह, शकील अहमद, शोएब ख़ान