ऑफ स्टंप के बाहर की बाउंसर, गेंद की लाइन से हटकर जाने दिया कीपर के लिए
आयरलैंड vs भारत, पहला टी20आई at डबलिन, आयरलैंड बनाम भारत, Aug 18 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
6.30pm: चलिए मुझे, निखिल और वेंकट राघव को दिजिए विदा। मिलते हैं अगले मैच में। शुभ रात्रि!
जसप्रीत बुमराह, भारतीय कप्तान: वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। एनसीए और अभ्यास मैचों में मैंने बहुत मेहनत की थी। मुझे ख़ुशी है कि मौसम तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल था। युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में आईपीएल ने बहुत मदद की है, यह हमारे टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
बैरी मक्कार्थी, प्लेयर ऑफ़ द मैच: टीम के लिए योगदान देना हमेशा गर्व की बात है, निराश हूं कि हम जीत नहीं सके। हमें पता था कि हम और अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते थे। मैं और कैम्फ़र आक्रामक बल्लेबाज़ हैं और हम चीज़ों को सकारात्मक रखना चाहते थे। मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करूं, टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं।
6.15pm: दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिला लिए हैं और भारत ने डीएलएस नियम से दो रन से मैच जीत लिया है। इस तरह से भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है।
5.45pm: मैदान से अच्छी ख़बर नहीं है, बारिश और तेज़ हो चुकी है। भारतीय टीम के लिए बस यही अच्छी बात है कि वे डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम में दो रन से आगे हैं।
5.26pm: इसी के साथ बारिश के कारण मैच रूका। भारत फ़िलहाल डकवर्थ लुइस नियम से दो रन से आगे है। पिच पर कवर बिछाए जा रहे हैं। देखना होगा कि कब मैच शुरू होगा। हम आपको अपडेट देते रहेंगे।
बारिश तेज हो चुकी है
पांचवें स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को टहलाया थर्डमैन पर और खाता खोला
संजू सैमसन आए हैं, हैट्रिक बॉल
Prahlad: "यदि बारिश आती है तो भारत के पावर प्ले में कितने रन होने चाहिए, शायद अभी हम पीछे है।"-- भारत आगे है
और तिलक गए भी हैं, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी बैक ऑफ लेंथ गेंद, कमर तक आई थी, उसे फ्लिक करने गए थे लेकिन बस बल्ले से टच ही कर पाए और कीपर ने दायीं ओर डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका, क्या भारतीय पारी डगमगा गई है?
तिलक आए हैं
इस बार आउट होंगे, लेग स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को पुल के लिए गए थे, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और मिडविकेट पर आराम का कैच कप्तान स्टर्लिंग के लिए, यंग ने बड़ा झटका दिया है भारत को
पांचवें स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को मिडविकेट की ओर हल्के हाथों से खेल सिंगल लिया
छक्का मारा है यशस्वी ने, छोटी गेंद थी शरीर पर, उसको पुल मारा और आधा दर्जन रन प्राप्त किया लांग लेग के ऊपर से, अब हाथ खोलते हुए यशस्वी
काफी बाहर की गुड लेंथ गेंद, कट के लिए गए थे लेकिन बीट हुए बाहरी किनारे पर
इस बार आगे निकले और फुल गेंद को ओवरपिच बनाकर मार दिया है एक्स्ट्रा कवर के दरम्यान एक खूबसूरत चौके के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कट मारने गए थे, लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए
ऑफ स्टंप की लाइन और गुड लेंथ पर पड़कर गेंद अंदर की ओर आई और पैड पर लगी, जोरदार अपील पगबाधा की, अंपायर ने ठुकराया, तो रिव्यू के लिए गए हैं, रिव्यू में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर और ऊपर से आती और रिव्यू बेकार
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गुड लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल स्टीयर किया थर्डमैन पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गुड लेंथ गेंद, वाइड होगा
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गुड लेंथ गेंद को थर्डमैन पर स्टीयर किया सिंगल के लिए
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन में बाउंसर, झुककर जाने दिया कीपर के लिए, अंपायर को लगा गेंद काफी ऊपर थी तो वाइड होगा
इस बार लेग स्टंप की लाइन पे शरीर की दिशा में आई छोटी गेंद, कमर तक आई, तो ऋतु ने उसे घूमकर पुल कर दिया शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए और भारत डीएलएस में आगे
एक और सिंगल, भारत को डकवर्थ लुईस स्टर्न के अनुसार 5 ओवर में 27 रन बनाने हैं, लेंथ गेंद को बैकफुट से मिड ऑन पर पंच कर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को स्टीयर किया बल्ले का मुंह खोल करके थर्डमैन पर
बारिश हल्की हल्की शुरू हो गई है
पैड पर आती लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को खेला मिड ऑफ पर सीधे बल्ले से
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद, कट के लिए गए थे लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए
ओवर 7 • भारत 47/2