मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स : वापसी मैच में बुमराह और प्रसिद्ध का जलवा

बारिश से प्रभावित मैच में रवि बिश्नोई ने भी प्रभावित किया

Jasprit Bumrah gives Sanju Samson a big high-five in celebration, Ireland vs India, 1st T20I Malahide, August 18, 2023

बुमराह की गेंदबाज़ी की धार देखते ही बन रही थी  •  Sportsfile/Getty Images

बारिश से प्रभावित पहले टी20 में भारत ने आयरलैंड को डीएलएस नियम से दो रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए इस मैच की ख़ास बात थी कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लगभग एक साल के बाद टीम में वापसी कर रहे थे और दोनों ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया। बारिश के कारण भारत के बल्लेबाज़ों को उतनी बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन बारिश आने से पहले उन्होंने भारत को डीएलएस स्कोर के पार कर दिया और भारत को दो रनों से जीत मिल गई।
क्या सही, क्या ग़लत?
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी सबसे बड़ी बात रही है। दोनों ने अपनी तेज़ी और उछाल से आयरिश बल्लेबाज़ों को परेशान किए रखा और चयनकर्ताओं को बताया कि विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए वे बिल्कुल फ़िट हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी दिखाया कि उनकी गूगली अबूझ पहेली है।
अगर ग़लत की बात की जाए तो एक सफल वेस्टइंडीज़ दौरे से आ रहे यशस्वी जायसवाल शुरुआत में बहुत धीमे दिखे। हालांकि बारिश आने से ठीक पहले उन्होंने कुछ अच्छे शॉट दिखाए और बताया कि समय लगा, लेकिन वे अभी भी फ़ॉर्म में हैं। इसके अलावा भारत के लिए इस मैच में ज़्यादा कुछ ग़लत नहीं हुआ।
यशस्वी जायसवाल, 5: शुरुआत में यशस्वी के बल्ले पर गेंद सही से नहीं आ रहा थी और वह टाइमिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जब लगभग तय हो गया कि बारिश से मैच प्रभावित होगा और डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम लागू होगा, तो यशस्वी ने भी गियर बदलते हुए कुछ बड़े शॉट लगाए और भारत के स्कोर को डीएलएस स्कोर से पार पहुंचा दिया। हालांकि शरीर पर आती एक तेज़ बाउंसर को वह पुल करने में नाकाम रहें और विकेट गंवा के चल दिए।
ऋतुराज गायकवाड़, 8: लंबे समय से टीम इंडिया के साथ चल रहे गायकवाड़ को अंततः आयरलैंड में मौक़ा मिला। मौक़ा मिलना भी था क्योंकि वह टीम के उपकप्तान और एशियाड में जाने वाली टीम के कप्तान हैं। उन्होंने लक्ष्य और मैच के परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी की और दिखाया कि घरेलू मैचों और आईपीएल का फ़ॉर्म अपवाद नहीं है।
तिलक वर्मा, 0: एक सफल वेस्टइंडीज़ दौरे से तिलक वर्मा तो पूरी तरह से इस मैच में असफल रहे और पहली ही गेंद पर पवेलियन में थे इसलिए उनके बारे में अधिक बात नहीं की जा सकती है।
संजू सैमसन, 5: सैमसन जब बल्लेबाज़ी करने आए तो बारिश ही आ गई। कीपिंग में उन्होंने एक कैच ज़रूर लपका, लेकिन वह एक आसान कैच था।
रिंकू सिंह, कोई अंक नहीं: यह रिंकू सिंह का डेब्यू मैच था, लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहें कि उनकी बल्लेबाज़ी आई ही नहीं।
शिवम दुबे, 5: आईपीएल के अच्छे फ़ॉर्म से आ रहे शिवम दुबे के लिए यह तीन साल के बाद वापसी मैच था। उन्होंने मैच में सिर्फ़ एक ओवर गेंदबाज़ी की और छह रन दिए। उन्हें भी बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला।
वॉशिंगटन सुंदर, 6: कई अन्य खिलाड़ियों की तरह यह सुंदर के लिए भी वापसी मैच था। उन्होंने टाइट गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।
रवि बिश्नोई, 9: बिश्नोई को वेस्टइंडीज़ दौरे पर सिर्फ़ एक मैच मिला था, लेकिन वह यहां पर टीम के सबसे प्रमुख स्पिनर हैं। उन्होंने इसकी ज़िम्मेदारी भी निभाई और अपनी गूगली गेंदों से आयरिश बल्लेबाज़ों को बांधे रखा।
अर्शदीप सिंह, 6 : अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की थी और लेकिन अंतिम ओवर में 22 रन देकर उन्होंने अपने आंकड़ों को बेक़ार कर दिया।
जसप्रीत बुमराह, 9.5: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इसी घड़ी का इंतज़ार था और बुमराह ने किसी को भी निराश नहीं किया। उनकी गेंदबाज़ी में वही तेज़ी, चुस्ती और फ़ुर्ती थी, जो एक साल पहले होती थी। अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर उन्होंने आयरिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
प्रसिद्ध कृष्णा, 9.5: जो काम बुमराह ने शुरू किया था, उसे प्रसिद्ध ने आगे बढ़ाया। अपनी लंबाई और उछाल के कारण भारतीय क्रिकेट की एक बेहतरीन प्रतिभा माने जाने वाले प्रसिद्ध का भी यह वापसी मैच था। उन्होंने भी अपने पहले ओवर में विकेट लेकर इस वापसी को सफल बना दिया। उन्होंने कुछ तीखे बाउंसर किए, जिसका आयरिश बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95