सेंट किट्स में भारत और वेस्टइंडीज़ के टीमों की किट देर से पहुंची है। फलस्वरूप दूसरा टी20 मैच अब भारतीय समयानुसार 10 बजे से शुरू होगा
बड़ी तस्वीर
पिछले टी20 विश्व कप से जिस तरह से भारतीय टीम बाहर हुई थी उसके बाद कप्तान और कोच की एक ही सोच है कि क्या हम कुछ अलग नहीं कर सकते हैं। शायद उनको इसकी वजह से आने वाले टी20 विश्व कप में सफलता भी मिल सकती है।
पहले भारतीय टीम शीर्ष तीन पर निर्भर रहती थी। एक ऐसा समय था जब विराट कोहली टीम संयोजन को लेकर रोहित शर्मा को हल्के में लेने लगे थे। अब भारतीय टीम के पास ऐसे आक्रामक फ़िनिशर हैं जो कहीं भी सेट हो सकते हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में ओपन किया। सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज़ के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ओपन कर चुके हैं। दिनेश कार्तिक भी पिछले मैच में 12 गेंद में 38 रन बनाकर दिखा चुके हैं कि उनको बाहर रखना मुश्किल है।
वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़, जो अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ समायोजन के लिए जूझ रही है। वैसे परिणाम के बारे में सोचे बिना इस टीम के पास अपना कौशल दिखाने की पूरी कूवत है। जिस तरह से पहले पहले टी20 में उन्होने 15 ओवर में दबदबा बनाया था उससे लगता है कि इस टीम से कोई अगला सुपरस्टार निकलने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
हालिया फ़ॉर्म (पिछले पांच मैच)
वेस्टइंडीज़ : हार, जीत, जीत, हार, हार
भारत: जीत, हार, जीत, जीत, जीत
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
हर्षल पटेल को तरौबा में जगह नहीं मिली क्योंकि वहां पर तीन स्पिनरों को खिलाने जैसी परिस्थितियां थी, लेकिन अब बैसेतैरे में मैच होंगे, ऐसे में वह अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं। 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ में ठीक उसी गेंद को फेंकने की क्षमता है जिसका बल्लेबाज़ अंतिम ओवरों में सामना नहीं करना चाहते हैं। वैसे भी एक कप्तान ऐसे गेंदबाज़ को खोना नहीं चाहेगा।
काइल मेयर्स के पास ऑलराउंडर बनने की बेहतरीन क्षमता है, जिसका मतलब है कि वह कभी भी सुर्ख़ियों से बाहर नहीं हो सकते हैं। वह एक ओपनर भी हैं और यह वेस्टइंडीज़ के लिए बहुत ही अच्छी बात है। वह चटगांव में 2021 में टेस्ट क्रिकेट में दिखा ही चुके हैं और टी20 प्रारूप उनके लिए ज़्यादा समस्या नहीं खड़े करने वाला है।
टीम न्यूज़
टारौबा में वेस्टइंडीज़ ने केवल एक स्पिनर को जगह दी थी लेकिन सोमवार को यह टीम हेडन वॉल्श को शामिल कर सकती है।
वेस्टइंडीज़: 1 काइल मेयर्स, 2 शमार ब्रूक्स, 3 निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), 4 जेसन होल्डर, 5 रोवमन पॉवेल, 6 शिमरन हेटमायर, 7 ओडीन स्मिथ, 8 अकील हुसैन, 9 कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, 10 अल्ज़ारी जोसेफ़, 11 ओबेद मकॉए
वहीं भारतीय टीम तीन की जगह इस बार दो स्पिनरों को खिला सकती है, ऐसे में रवि बिश्नोई की जगह हर्षल पटेल की जगह बन सकती है।
भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 सूर्यकुमार यादव, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 हार्दिक पंड्या, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 दिनेश कार्तिक, 8 आर अश्विन, 9 रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 अर्शदीप सिंह
दिलचस्प आंकड़े
भारत ने इस साल टी20 में सात ओपनरों का आज़माया है। क्या हार्दिक पंड्या इस कड़ी में अगला नाम हो सकते हैं?
आईसीसी के पूर्णकालिक टी20 सदस्यों के बीच वेस्टइंडीज़ की डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी इस साल 11.71 रन प्रति ओवर की रही है, जो साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश के बाद सबसे ख़राब है।
अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है