छक्कों की हैट्रिक लगाकर डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस को अपने पहले सीज़न में प्लेऑफ़ में भेज दिया है, राउंड द विकेट से धीमी गति की गेंद थी स्टंप्स पर, लेग साइड पर हटे और उसे तारामंडल में भेज दिया, जब गेंद बल्ले पर लगी तब से उसे पता था कि उसे मैदान के बाहर ही जाना है, हार्दिक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, गुजरात के सारे समर्थक जश्न मना रहे हैं वहीं राजस्थान के खेमे में निराशा
RR vs GT, Qualifier 1 at कोलकाता, आईपीएल, May 24 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
12.02 pm आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफ़ायर से बस इतना ही। आपसे कल फिर होगी मुलाक़ात एलिमिनेटर मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और निखिल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपत बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि यह पहला मौक़ा है जब किसी टीम ने प्लेऑफ़ का मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 से अधिक रन बनाए हैं।
11.50 pm समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।हार्दिक पंड्या (कप्तान, गुजरात टाइटंस) : मैंने अपने जीवन में सभी चीज़ों को संतुलित रखने का प्रयास किया है। मेरे लिए चीज़ें आसान नहीं रही है, मुझे बायो-बबल को झेलना पड़ा है और मेरे शरीर का ध्यान रखना पड़ा है। मेरे परिवार और मेरे भाई ने मेरी बहुत मदद की। मैं आईपीएल ख़त्म होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। हमारी टीम से सभी 23 खिलाड़ी एक-दूसरे से अगल हैं। मैं मिलर से कह रहा था कि जब आपके आसपास अच्छे लोग होते हैं तब सब कुछ अच्छा होता है। यही कारण है कि हम इस समय फ़ाइनल में जा पहुंचे हैं। हम हमेशा यही बात करते हैं कि हमें खेल की इज़्ज़त करनी है। राशिद एक चैंपियन खिलाड़ी है लेकिन मुझे मिलर की पारी देखकर बहुत अच्छा लगा। लीग चरण में मुंबई के ख़िलाफ़ हमने ग़लती कर दी थी लेकिन मैं इस मैच को ख़ुद समाप्त करना चाहता था। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं अपनी टीम की ज़रूरत के अनुसार बल्लेबाज़ी करता हूं। मुझे अपने स्थान से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। इस बल्लेबाज़ी क्रम में हमें सुनिश्चित करना था कि हर एक खिलाड़ी अपना योगदान दे, फिर चाहे वह केवल 20 रन का ही क्यों ना हो। मैच जीतने के लिए हर किसी को रन बनाने पड़ते हैं। शुरुआत से ही हमें आईपीएल जीतना था। मैं अपनी टीम को बता रहा था कि मैंने चार बार फ़ाइनल में जगह बनाई है और हर बार चैंपियन बना हूं।अपनी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।डेविड मिलर : इस साल मुझे खेलने के मौक़े मिले है। साथ ही मुझे एक स्पष्ट भूमिका दी गई। मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और अब मैं अपने खेल को और बेहतर अंदाज़ से समझने लगा हूं। ऑफ़ साइड में मेरे खेल की आलोचना होती है इसलिए मैंने ऑफ़ स्टंप के बाहर हटकर उस दिशा में छक्का लगाने का प्रयास किया। इसके बाद मैं सिर्फ़ गेंद को मैदान के बाहर भेजना चाहता था। आईपीएल में आप नई टीमों के लिए खेलते हैं और आपको नए खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौक़ा मिलता हैं। पहली जीत के बाद हमारे लिए सब कुछ सही होता चला गया। पारी को फ़िनिश करते समय आप ज़्यादा सोच विचार किए बिना गेंद पर प्रहार करते हैं। आपको केवल मौक़े का लाभ उठाना होता हैं। हमें चार दिन आराम करने को मिलेगा। अभी बस की यात्रा के बाद हम होटल जाकर जीत का जश्न मनाएंगे।
11.30 pm नीलामी के बाद हुई सभी आलोचनाओं को खारिज करते हुए आशीष नेहरा की गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बन गई हैं। कोलकाता में पहली बार खेलते हुए उन्होंने एक अच्छे स्कोर का पीछा किया। कप्तान हार्दिक और किलर डेविड मिलर की नाबाद शतकीय साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और तीन गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। ओबेद मकॉए ने डेथ में बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को निराश किया। अपने घर पर गुजरात खेलेगी अपना पहला फ़ाइनल। राजस्थान को निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि उन्हें दूसरे क्वालीफ़ायर जीतकर फ़ाइनल में जाने का एक और मौक़ा मिलेगा।संजू सैमसन (कप्तान, संजू सैमसन) : हम इस पिच पर 180 से ऊपर का स्कोर बनाकर खुश थे। पिच पर गेंद फंस रही थी और गुजरात से बढ़िया बल्लेबाज़ी की। असमतल उछाल के कारण मैंने पहली गेंद से प्रहार किया। इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था और एक उच्च कोटि के गेंदबाज़ी क्रम के ख़िलाफ़ वह एक अच्छा स्कोर था। हमारे पांचों गेंदबाज़ों ने इस प्रतियोगिता में अच्छी गेंदबाज़ी की हैं इसलिए हमने रियान को गेंद नहीं थी। दूसरी पारी में पिच बेहतर हो गई। हमने इस सीज़न में अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन आज हमने कुछ ज़्यादा रन दे दिए। भाग्य और टॉस का बड़ा महत्व रहता है और हम उन चीज़ों पर काम करेंगे जिसे नियंत्रण में रखा जा सकता है।शुभमन गिल : कोलकाता मेरे लिए हमेशा से ही अच्छा शहर रहा है। यहां पर आकर मैच जीतना और फ़ाइनल में जाकर मुझे ख़ुशी हो रही है। आप हमेशा ईडन गार्डंस पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उत्साहित रहते हैं। हमें लगा था कि पिच सपाट होगी लेकिन स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं था। एक नई टीम के साथ खेलने, फ़ाइनल में जाने और अपने खेल का आनंद लेने में मुझे बहुत मज़ा आ रहा है। मुझे रिटेन किया गया था और मुझ पर किसी को कुछ साबित करने का कोई दबाव नहीं था। जब सेमीफ़ाइनल में आपके साथी टीम को जीत दिलाते हैं, वह देखकर बहुत अच्छा लगता है।
दो गेंदों में आवश्यक रन रेट 6 पर आ गया है, सैमसन परेशान दिखाई दे रहे हैं
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि फील्डर कहां पर है क्योंकि मिलर ने गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया है, गुड लेंथ की गेंद थी मिडिल स्टंप पर, स्लॉग किया और पूरी ताक़त के साथ गुजरात को मैच में ऊपर लाकर खड़ा कर दिया है
प्रसिद्ध और मिलर की चर्चा के बीच मिलर ने अपना ग्लव बदल लिया है, डीप स्क्वेयर लेग, डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन पीछे चला गया है अब
अभिलाष: "इस मैच को और आगे देखने के लिए मेरी उंगलियों के नाखून खत्म हो चुके हैं"
ऑफ स्टंप के बाहर हटे और पहली गेंद को लॉन्ग ऑन सीमा रेखा के बाहर दे मारा, छक्के के साथ अंतिम ओवर की शुरुआत की, फुल गेंद पर शफल करते हुए बड़ा शॉट दे मारा, 96 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
ओबेद ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध के लिए 16 रन बचाए हैं। क्या वह टीम को जीत दिला पाएंगे? ओवर द विकेट से मिलर को, ऑफ स्टंप के बाहर थर्ड मैन और कवर को छोड़कर सभी खिलाड़ी सीमा रेखा पर हैं
अंतिम तीन ओवरों में केवल 22 रन दिए ओबेद मकॉए ने, राजस्थान की वापसी करवाई इस मैच में
धीमी गति की गेंद पर छकाया हार्दिक को, राजस्थान के लिए एक किफ़ायती ओवर डालते हुए गुजरात की मुसीबतें बढ़ाई, हाथ के पीछे से डाली गई गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, हार्दिक लेग साइड पर स्लॉग करना चाहते थे, बल्ला पहले चल गया और गेंद बाद में आई
लेग साइड पर स्लॉग किया लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप से, स्क्वेयर लेग अंपायर के बगल से डीप स्क्वेयर लेग पर, सिंगल के साथ मिलर का अर्धशतक पूरा हुआ
चकमा खा गए इस धीमी गति की गेंद पर, लेग स्टंप के बाहर छोटी गेंद थी, मिलर उसे घूमकर साउथ अफ़्रीका में अपने घर पर मार सकते थे लेकिन चूक गए, हाथ पर लगकर गेंद गई सैमसन के पास
मिलर ने अपनी करारी कवर ड्राइव के साथ धीमी गति को चौके के लिए दे मारा, ऑफ स्टंप पर आगे की गेंद थी, वाइड लॉन्ग ऑन पर भेजा और चार रन अपने खाते में जोड़े
छोटी गेंद इस बार तेज़ गति से, शरीर के अंदर रखा और हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया हार्दिक को, बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर भेजा गेंद को अपने स्लॉग के साथ
बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, धीमी गति की गेंद को आड़े बल्ले से खेला लॉन्ग ऑफ की तरफ
19वां ओवर डालेंगे मकॉए
11 रन बने चहल के अंतिम ओवर में और गुजरात अब भी इस मैच में बनी हुई है
गुगली गेंद पर अपनी लेंथ को पीछे खींचा, मिलर ने ऑफ स्टंप के बाहर से पंच किया डीप एक्स्ट्रा कवर के पास
मिलर बने किलर, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को घसीटने में क़ामयाब हुए और गेंद को आकाशगंगा की सैर पर भेज दिया, धीमी गति की गेंद को वाइड रेखा के बाहर से खींचा और लॉन्ग ऑन के फील्डर को दर्शक बनाया
हार्दिक बड़े शॉट के लिए तैयार हो रहे थे लेकिन गुगली गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर थी, मोड़ दिया लॉन्ग ऑन की तरफ
ऑफ स्टंप के बाहर एक बार फिर शफल किया मिलर ने, चहल ने धीमी गति की गेंद को लगभग वाइड रेखा के पास फेंका, बल्ले के निचले हिस्से से खेला लॉन्ग ऑफ के पास
मिलर और हार्दिक को अब अपने हाथ खोलने होंगे
लेग ब्रेक गेंद स्टंप्स के भीतर, सीधे बल्ले से धकेला लॉन्ग ऑफ पर और छोर बदला
ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते देख अपनी लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप से काफी बाहर रखा, मिलर ने पंच करते हुए डीप एक्स्ट्रा कवर पर दे मारा
18वां ओवर डालने चले चहल, इस ओवर में मैच बन या बिगड़ सकता है
पहली गेंद पर चौका खाने के बावजूद केवल 9 रन दिए मकॉए ने
जी नहीं, प्रयास तो किया था पुल लगाने का, धीमी गति की छोटी गेंद पर अतिरिक्त उछाल मिला और गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर गई डीप मिडविकेट क्षेत्र में, हवा में थी लेकिन फील्डर से काफ़ी आगे
क्या बाउंड्री के साथ ओवर समाप्त कर पाएंगे मिलर?
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद हार्दिक के शरीर में, कमर के पास से पुल करते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर भेजा एक रन के लिए
धीमी गति की गेंद को हवा में खेल बैठे थे लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर घेरे में खड़े जायसवाल तक पहुंची नहीं गेंद, धीमी गति की लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, वहां से ड्राइव किया था जायसवाल के दायीं ओर
उंगलियां फेरी गुड लेंथ की गेंद पर, मिडिल और लेग स्टंप से उसे मोड़ दिया डीप मिडविकेट की ओर
यॉर्कर गेंद के साथ वापसी की, लेग स्टंप से इस गेंद को क्रीज़ में पीछे जाकर फ्लिक किया डीप मिडविकेट क्षेत्र में
धीमी गति की गेंद को बल्ले का चेहरा खोलते हुए प्वाइंट पर मारना चाहते थे, फुल टॉस गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर गई शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से चौके के लिए, गुजरात की अच्छी शुरुआत
टाइम आउट के दौरान मकॉए अपना रन अप दोबारा मार्क कर रहे थे और अब वह अपना तीसरा ओवर डालेंगे
ओवर 20 • GT 191/3
GT की 7 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी