मैच (8)
आईपीएल (3)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)

LSG vs KKR, 66th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, May 18 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2018 रन • 2 विकेट
KKR: 208/8CRR: 10.40 
सुनील नारायण21 (7b 3x6)
मार्कस स्टॉयनिस 2-0-23-3
जेसन होल्डर 4-0-45-0

आज के मैच से बस इतना ही। कल के मैच में फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।

डिकॉक: हमने पिछले कुछ मैच गंवा दिए थे। आज हम चाह रहे थे कि बढ़िया खेल का प्रदर्शन करें। मुझे नहीं लगा था कि आज का मैच इतना क़रीब जाएगा। उनके बल्लेबाज़ों ने आज बढ़िया काउंटर अटैक किया। अंतिम ओवर में हम नर्वस थे लेकिन लुईस के उस कैच ने मैच को हमारे पाले में डाल दिया

डिकॉक को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है।

राहुल: हमने इस तरह के कई मैच इस सीज़न में हारे हैं। हालांकि आज का मैच जीत कर अच्छा लग रहा है। मैं समझ सकता हूं कि इस तरह के मैच को हारने के बाद कैसा महसूस होता है। यह एक शानदार मैच था। इसका श्रेय दोनों टीम के खिलाड़ियों को जाता है। अंतिम दो गेंदों पर जिस तरह से मैच हमारी तरफ़ मुड़ा वह अदभुत था। हमें पता था कि काउंटर अटैक करने वाली है। उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था। साथ ही उनके टीम में कई बढ़िया बल्लेबाज़ भी हैं। हमारी बल्लेबाज़ी आज काफ़ी अच्छी रही है। क्विंटन की पारी की जितनी तारीफ़ की जाए, वह कम है। आज मैं बस नॉन स्ट्राइक एंड पर एक दर्शक था। यह शायद मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। मोहसिन की गेंदबाज़ी शानदार थी। वह पिछले कुछ मैचों से काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के मैचों से हमें यही सीखने को मिलता है कि अंतिम गेंद तक मैच आपकी तरफ़ झुक सकता है।

स्टॉयनिस: (हंसते हुए) सबसे पहले तो मैं यह सोच रहा था कि काश मैं बीच के ओवरों गेंदबाज़ी कर लेता। मैं बसे एक समय पर एक गेंद के बारे में सोच रहा था। मैं कोशिश कर था कि वाइ़ड यॉर्कर गेंद की जाए। हालांकि शुरुआत में मैं वह नहीं कर पा रहा था। लुईस ने आज जिस तरीके़ का कैच लिया, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच देना चाहिए।

श्रेयस: मैं आज बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं। आज मैं क्रिकेट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक मैच का हिस्सा था। आज हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से संघर्ष किया वह अदभुत था। जब मैंने इस पिच को देखा तो ऐसा नहीं लगा था कि इस पर इतने रन बनेंगे। लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। हमारे लिए यह करो या मरो की स्थिति थी। मैं लगातार चाह रहा था कि हम विपक्षी पर दबाव बना कर रखें। हमारी टीम ने इस सीज़न में कुछ ख़ास नहीं किया। कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे। कई लोगों को चोट लगी। हालांकि हमें यहां से काफ़ी सीख भी मिली है और हमें कुछ नए खिलाड़ी भी मिलें, जिसमें रिंकू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

11.23 pm लखनऊ के खाते में 18 अंक आ गए हैं। अब वह आराम से क्वालीफ़ाई कर सकते हैं। आज का मैच काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा। पहले राहुल और डिकॉक ने कमाल की पारी खेली और फिर रिंकू ने मैच में जिस तरह से एक रोमांचक रंग लेकर आए। वह तारीफ़ योग्य है। हालांकि अंतिम ओवर में स्टोयनिस ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह काफ़ी बढ़िया थी।

19.6
W
स्टॉयनिस, उमेश को, आउट

बोल्ड-बोल्ड-बोल्ड, स्टॉयनिस यू ब्यूटी, कमाल का यॉर्कर ऑफ़ स्टंप पर, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद ने विकेट को चूम लिया, पंख फैला कर भागे हैं स्टॉयनिस ख़ुशी में

उमेश यादव b स्टॉयनिस 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0

गंभीर ने अपनी आंखे बंद कर ली हैं

उमेश नए बल्लेबाज़, एक गेंद-तीन रन, थर्डमैन ऊपर, प्वाइंट पीछे, फ़ाइन लेग ऊपर, 6 गेंदों में 21 रनों की ज़रूरत

19.5
W
स्टॉयनिस, रिंकू को, आउट

एक हाथ से क्या कैच पकड़ा है लुईस ने, भाई वक़्त बदल दिया , जज्बात बदल दिया, क्या कहें इस कैच के बारे में, डीप प्वाइंट से भाग कर आगे आए लुईस, बाईं तरफ़ डाइव लगाया और एक हाथ से कैच पकड़ा, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कवर की दिशा में उड़ा कर मारने का था प्रयास, रिंकू हताश, रिंकू निराश लेकिन कमाल की पारी थी है यह

रिंकू सिंह c लुइस b स्टॉयनिस 40 (15b 2x4 4x6 28m) SR: 266.66
19.4
2
स्टॉयनिस, रिंकू को, 2 रन

इस बार मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा, सीमा रेखा के खिलाड़ी ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा लेकिन बिजली की गति से दो रन पूरे किए गए हैं, अंपायर चेक कर रहे हैं कि रिंकू ने पहला रन ठीक से पूरा किया था या नहीं, उनके हाथ से बल्ला छूट गया था, वह बिना बल्ले के भाग रहे थे, तीसरे अंपायर ने कहा कि बिल्कुल सही तरीक़े से रन लिया गया है

रोमांच शब्द भी मात खा जाएगा इस मैच में

19.3
6
स्टॉयनिस, रिंकू को, छह रन

ओह माई रिंकू, शॉट है लड़के, गेंद लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर दर्शकों का हाल-चाल जानने गई है, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, सीधे बल्ले से करारा प्रहार, गेंद लांग ऑफ़ सीमा रेखा के पार

19.2
6
स्टॉयनिस, रिंकू को, छह रन

किसी को फ्री में हवाई यात्रा पर कैसे भेजना है ये कोई रिंकू भैया से सीखे, आगे निकल कर आए और पटकी हुई गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में, गेंद बन गई तारा, रिंकू ने जबर शॉट मारा

स्क्वायर लेग, फ़ाइल लेग सर्कल में, थर्डमैन पीछे, वाइड यॉर्कर का प्रयास रहेगा

19.1
4
स्टॉयनिस, रिंकू को, चार रन

कनेक्शन ये कमाल का है, बल्ले पर लगने के बाद गेंद कह रही है कि मुझे सीमा रेखा के बाहर जाना है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई ड्राइव किया फ्रंट फुट पर आकर, बेहतरीन शॉट

स्टॉयनिस करेंगे आख़िरी ओवर, थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर

ओवर समाप्त 1917 रन
KKR: 190/6CRR: 10.00 RRR: 21.00 • 6b में 21 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह22 (10b 1x4 2x6)
सुनील नारायण21 (7b 3x6)
जेसन होल्डर 4-0-45-0
आवेश ख़ान 4-0-60-0
18.6
1lb
होल्डर, रिंकू को, 1 लेग बाई

कमाल की यॉर्कर गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, लेग साइड में गई गेद, स्ट्राइक रिंकू के पास रहेगी

18.6
1w
होल्डर, रिंकू को, 1 वाइड

लेग स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, मैं रहता तो दो वाइड देता

18.5
1
होल्डर, नारायण को, 1 रन

लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन असफल, मिड विकेट सीमा रेखा के फील्डर के पास गई गेंद

18.4
1
होल्डर, रिंकू को, 1 रन

लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, मिड विकेट की दिशा में खेला, काफ़ी ज़ोर से मारने का था प्रयास

18.3
6
होल्डर, रिंकू को, छह रन

अलीगढ़ का बंदा होल्डर की गेंदबाज़ी का ताला खोलता हुआ, आगे निकल कर आए और बैक ऑफ़ लेंथ गेंद गेंद को मिडविकेट की दिशा में उड़ा कर मारा, जबर कनेक्शन

18.2
1
होल्डर, नारायण को, 1 रन

बाउंसर गेंद, हुक किया लेग साइड में कनेक्शन सही से नहीं हुआ

18.1
6
होल्डर, नारायण को, छह रन

ओ भाई साहब, नारायण मूड में है, फुलर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, सीधे बल्ले से हवाई ड्राइव लांग ऑन की दिशा में, सीमा रेखा पर खड़े फील्डर के कुछ मीटर ऊपर से आधे दर्जन रन

होल्डर करेंगे 19वां ओवर, थर्डमैन ऊपर

ओवर समाप्त 1817 रन
KKR: 173/6CRR: 9.61 RRR: 19.00 • 12b में 38 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह15 (7b 1x4 1x6)
सुनील नारायण13 (4b 2x6)
आवेश ख़ान 4-0-60-0
मोहसिन ख़ान 4-0-20-3
17.6
आवेश, रिंकू को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर की तरफ़ शफ़ल कर के स्वीप लगाने का प्रयास लकेिन गेंद गई शॉर्ट फ़ाइने लेग के फील्डर के पास, गैप में होता तो चौका मिलता, लेंथ गेंद ऑफ़ और मिडिल स्टंप पर

स्क्वायर लेग का खिलाड़ी सर्कल में

17.5
1
आवेश, नारायण को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की यॉर्कर लेंथ की गेंद, स्वीपर कवर की दिशा में ड्राइव किया

17.4
6
आवेश, नारायण को, छह रन

नारायण-नारायण, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, हवाई ड्राइव किया एक्सट्रा कवर की दिशा में, जबर कनेक्शन, गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर ही मानेगी, यॉर्कर के प्रयास में फुलटॉस गिरा

17.3
1
आवेश, रिंकू को, 1 रन

ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए फ्लिक किया फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में

17.3
1w
आवेश, रिंकू को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड का इशारा

17.2
6
आवेश, रिंकू को, छह रन

उड़ा कर मारा बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में, बल्ले और गेंद के बीच स्वीट सा कनेक्शन, काफ़ी दूर गई है गेंद, बैकफुट पर जाकर कमाल की टाइमिंग के साथ खेला गया शॉट

17.1
2
आवेश, रिंकू को, 2 रन

बैकवर्ड स्क्वायर लेग के फील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, फ्लिक किया था शफ़ल करते हुए

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 208/8

रिंकू सिंह c लुइस b स्टॉयनिस 40 (15b 2x4 4x6 28m) SR: 266.66
W
उमेश यादव b स्टॉयनिस 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0
W
LSG की 2 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506