मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

CSK vs RR, 68वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 20 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
68वां मैच (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), May 20, 2022, इंडियन प्रीमियर लीग

RR की 5 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
40* (23) & 1/28
ravichandran-ashwin
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
moeen-ali
नई
RR
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक बढ़िया दिन है। लीग स्टेज़ को हमने काफ़ी सकारात्मक तरीक़े से ख़त्म किया है। अभ्यास मैचों में मैंने कई बार ओपन किया। नेट्स में बल्लेबाज़ी की। मुझे पता है कि मैं ताकत के साथ गेंदबाज़ों के खिलाफ प्रहार नहीं कर सकता। उसी लिए रन बनाने कि लिए मैं नए रास्ते तलाशता रहता हूं। गेंदबाज़ी में भी मुझे मेरा रोल पता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि बल्लेबाज़ आपके ख़िलाफ़ रिस्क नहीं लेते तो आपको कम विकेट मिलते हैं।

सैमसन: हमलोगों ने लीग स्टेज़ में जिस तरीक़े का क्रिकेट खेला है, वह तारीफ़ योग्य है। आज मोईन अली शुरुआत में जैसा खेल रहे थे, एक बार के लिए लगा कि बड़ा स्कोर बनने वाला है। हालांकि उसके बाद हमारे गेंदबाज़ों ने बहुत बढ़िया वापसी की। आज अश्विन ने जैसी बल्लेबाज़ी की वह अदभुत था। इस सीज़न के शुरु होने से पहले वह नेट्स में काफ़ी बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

धोनी: जल्दी विकेट गंवाने के बाद मोईन को धीमा होना पड़ा। आज जब हमने विकेट गंवाए तो मोईन को रोल बहुत बदल गया। अगर हमारे गेंदबाज़ बढ़िया लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करते तो हम 10-15 रन पीछे थे। हमारे कई खिलाड़ियों ने काफ़ी इंप्रूव किया है। जैसे कि हम मुकेश को देखा कि पहले मैच में और आख़िरी मैच में वह काफ़ी अलग थे। हमने जिन खिलाड़ियों को भी प्रयोग किया, उन्होंने काफ़ी सीखा है। साथी हमारे मलिंगा(पथिराना) ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। अगले साल वह बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।

Mustafa Moudi : "मजेदार तथ्य: यह पहली बार है जब सीएसके पूरी तरह से भारत में खेले जा रहे सीज़न में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही है !!"

इस जीत के साथ राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई ने बीच के ओवरों में कुछ विकेट ज़रूर निकाले थे और किफ़ायती गेंदबाज़ी भी की थी लेकिन अश्विन ने आज जिस तरीक़े से बल्लेबाज़ी की, उसके सामने चेन्नई के गेंदबाज़ किंकर्त्तव्य-विमूढ़ हो गए।

19.5
1w
पतिराना, रियान को, 1 वाइड

वाइड दे दिया पथिनारा ने, ख़त्म-टाटा-बाय-बाय, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ की गेंद

19.4
पतिराना, रियान को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद, लगभग यॉर्कर, चौथे स्टंप पर, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन चूके

हवा में कूदते हुए खु़शी का इज़हार किया अश्विन ने

19.3
1
पतिराना, अश्विन को, 1 रन

भीतरी किनारा लगा इस बार और लेग साइड में गई गेंद, ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, बल्ले का फेस खोल कर खेलने का था प्रयास

19.2
4
पतिराना, अश्विन को, चार रन

आज अश्विन सर जो कर रहे हैं बस कमाल कर रहे हैं ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, रूम बनाया और स्लाइस किया बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में, गजब भाई साहब, गजब

19.1
1lb
पतिराना, रियान को, 1 लेग बाई

इस बार फिर से पैड पर लगी गेंद, हल्की सी अपील लेकिन अंपायर ने कहा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जाएगी, लो फुलटॉस गेंद को फ्लिक करने का प्रयास

पथिराना आख़िरी ओवर करेंगे,थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर

ओवर समाप्त 1912 रन
RR: 144/5CRR: 7.57 RRR: 7.00 • 6b में 7 रन की ज़रूरत
रियान पराग10 (8b 1x4)
रवि अश्विन35 (21b 1x4 3x6)
मुकेश चौधरी 4-0-41-0
मतीशा पतिराना 3-0-22-0
18.6
1
चौधरी, रियान को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल के अंदाज में खेला लेकिन बोलर की दिशा में गई गेंद, मुकेश ने जंप लगाया लेकिन रोक नहीं पाए गेंद

वाइड थर्डमैन, डीप प्वाइंट

18.5
1
चौधरी, अश्विन को, 1 रन

इस बार स्लाइस किया फुलर लेंथ की गेंद को, ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद, बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा पर खड़े फील्डर के पास गई

18.4
2
चौधरी, अश्विन को, 2 रन

एक्सट्रा कवर की दिशा में कमाल का ड्राइव, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, क्या पारी खेल रहे हैं अश्विन, तारीफ़ योग्य

18.3
6
चौधरी, अश्विन को, छह रन

ओह माय अश्विन भाया, आज नाश्ते में टाइमिंग और प्लेसमेंट खाकर आए हैं अश्विन, फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा

अश्विन के लिए फिर से थर्डमैैन ऊपर, राउंड द विकेट

18.2
1
चौधरी, रियान को, 1 रन

लीडिंग एज़ लग कर गेंद स्वीपर कवर की दिशा में गई लेकिन फील्डर से पहले गिरेगी, लेंथ गेंद को फ्लिक करने का प्रयास लेकिन मोटा किनारा लगा

थर्डमैन और फ़ाइन लेग सर्कल में रियान के लिए

18.1
1
चौधरी, अश्विन को, 1 रन

वाइड मिड ऑफ़ की दिशा में लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए ड्राइव किया

मुकेश डालेंगे 19वां ओवर,थर्डमैन ऊपर, मिड ऑफ़ भी ऊपर

ओवर समाप्त 1813 रन
RR: 132/5CRR: 7.33 RRR: 9.50 • 12b में 19 रन की ज़रूरत
रवि अश्विन25 (17b 1x4 2x6)
रियान पराग8 (6b 1x4)
मतीशा पतिराना 3-0-22-0
प्रशांत सोलंकी 2-0-20-2
17.6
1lb
पतिराना, अश्विन को, 1 लेग बाई

यॉर्कर लेंथ की गेंद पैरों पर लगी, फ्लिक करने का था प्रयास, अपील लेकिन अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, लेग स्टंप के शायद बाहर जाएगी, तीसरे अंपायर ने कहा कि लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी गेंद

17.5
4
पतिराना, अश्विन को, चार रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को चालाकी से शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से कट लगा दिया, कमाल का शॉट

फाइन लेग पीछे, लांग ऑफ़ ऊपर

17.4
1
पतिराना, रियान को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया हल्के हाथों से

थर्डमैन और फाइन लेग ऊपर

17.3
पतिराना, रियान को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, ड्राइव लगाने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, बेहतर गेंद

17.2
4
पतिराना, रियान को, चार रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया बैकफुट पर जाकर डीप मिड विकेट की दिशा में, फील्डर दाहिने तरफ़ भागे लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए

17.1
2
पतिराना, रियान को, 2 रन

लांग ऑफ़ और डीप मिड विकेट के बीच में फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया और तेज़ी से दो रन बटोरा, डीप मिड विकेट के फील्डर ने गेंद को पकड़ा

17.1
1w
पतिराना, रियान को, 1 वाइड

लेग स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगी नहीं गेंद

पथिराना के हाथ में गेंद

ओवर समाप्त 1711 रन • 1 विकेट
RR: 119/5CRR: 7.00 RRR: 10.66 • 18b में 32 रन की ज़रूरत
रवि अश्विन21 (15b 2x6)
रियान पराग1 (2b)
प्रशांत सोलंकी 2-0-20-2
मोईन अली 4-0-21-1
16.6
6
Solanki, अश्विन को, छह रन

बल्ले पर लगते ही गेंद कविता पाठ करने लगी- हवा हूं हवा हूं, मैं बसंती हवा हूं, कमाल का शॉट, एक पैर को ज़मीन पर टिका कर स्लॉग स्वीप किया, लेग ब्रेक गेंद, मिडिल स्टंप पर

16.5
Solanki, अश्विन को, कोई रन नहीं

स्लॉग स्वीप करने गए थे अश्विन लेकिन बल्ला मुंबई में और गेंद पुणे में, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेग ब्रेक गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
CSKRR
100%50%100%CSK पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 151/5

RR की 5 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506