छक्का लगाया, बड़ा मजा आया हर्षल को और इसी के साथ लगभग हारी हुई बाजी को जीत लिया है आरसीबी ने, लेग स्पिनर ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलती छोटी गेंद की थी, उसका पूरा फायदा उठाया हर्षल ने और पुल कर दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए, इसी के साथ अब लीग में सिर्फ़ गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम बची है, जो अपराजेय है
RR vs RCB, 13th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 05 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
RCB की 4 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
12.00am : चलिए हमें दिजिए अब इजाजत, मिलते हैं कल के मैच में। शुभरात्रि!
दिनेश कार्तिक, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं लगातार अपने साथ न्याय करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे यह भी लगता है कि मैं पिछले कुछ सालों में और बेहतर कर सकता था। मैंने इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है। मैंने खुद से यह भी कहा कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। मेरा कुछ लक्ष्य है और उसे प्राप्त करना चाहता हूं। जब आपको प्रति ओवर 12 रन चाहिए हों, तो आपको रास्ते खोजने पड़ते हैं। इसके लिए शांत रहना और अपने खेल को समझना भी जरूरी है, तभी आप मैच में आगे बढ़ सकते हैं।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, आरसीबी : यह कमाल का मैच था। ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, जो कि ऐसे पलों में अपना कैरेक्टर दिखा सकें। वह बहुत शांत थे, जिससे सामने वाले खिलाड़ियों पर भी दबाव नहीं बना। हमने गेंदबाज़ी भी अच्छी की थी लेकिन जॉस ने 19वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। लेकिन हममें विश्वास था कि हम मैच तको जीत सकते हैं। शाहबाज़ के पास अपना गेमप्लान था और वह भविष्य में गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान रॉयल्स : मैं कोई ऐसा एक क्षण नहीं बता सकता, जहां से हमने मैच पर अपनी पकड़ खो दी। हमने टॉस हार कर भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। लेकिन ओस आने के बाद हमसे गेंद के साथ ही मैच भी फिसलने लगा। यह मेरी टीम का एक अच्छा प्रयास था। इस मैच से हमें काफ़ी कुछ सकारात्मक चीज़ें मिली और काफ़ी कुछ सीखने को भी मिला।
11.30pm: क्या कमाल का मैच था यह, एक समय आराम से राजस्थान यह मैच जीतते हुए नज़र आ रही थी, जब उन्होंने नौ ओवर के भीतर ही आरसीबी के प्रमुख चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन में भेज दिया था। तब तक लग रहा था कि यह मैच अब राजस्थान का ही है। लेकिन हारी हुई बाज़ी को जीतना दिनेश कार्तिक ने केकेआर के दिनों से ही सीखा है। वह आए, शॉट लगाए और बस छा ही गए, दूसरे छोर से उन्हें युवा शाहबाज़ का भी पूरा सहयोग मिला और दोनों ने मैच को राजस्थान के जबड़े से छीन ही लिया।
तीन रन चाहिए बस आरसीबी को और लगता है राजस्थान ने हार मान लिया है इसलिए यशस्वी जायसवाल को गेंदबाज़ी पर लाया गया है
इस बार चौथे स्टंप से अंदर को आती और बल्ले का बाहरी किनारा बीट करती गुड लेंथ गेंद, कीपर ने कलेक्ट किया
फिर से चौका, आज कार्तिक अलग ही दुनिया के नजर आ रहे हैं, बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद थी, ऑफ कटर, स्टंप की लाइन में, उसे पुल कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, वहां कोई फील्डर नहीं था तो आसानी से चौका मिल जाएगा, फील्ड से खेल रहे हैं कार्तिक
लेग साइड में डीप में कोई फील्डर नहीं था और उसे ही देखकर एक दिमागदार शॉट खेला कार्तिक ने, ऑफ स्टंप से बाहर की गुड लेंथ गेंद को एक्रॉस गए और उसे खेल दिया बैकवर्ड स्क्वेयर लेग और मिडविकेट के बीच गैप में चौके के लिए, अब बस सात रन की जरूरत आरसीबी को
ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद किया और अंपायर ने कहा- फिर से डालिए, वाइड
मिडिल-लेग की गुड लेंथ गेंद को हटकर खेला ऑफ साइड में जगह बनाकर कवर की दिशा में और सिंगल निकाला
लेग लाइड में डीप में सिर्फ दो खिलाड़ी थे तो ऑफ साइड से बाहर गुड लेंथ की गेंद की, उसे बैकफुट से डीप कवर में खेल सिंगल निकाला कार्तिक ने
अभी पूरा स्टेडियम डीके-डीके चिल्ला रहा है
फुलटॉस गेंद को लांग ऑन पर खेल डीके को स्ट्राइक दिया हर्षल ने
पैरों की लाइन में यॉर्कर, बल्ला अड़ाया और खेला लांग ऑन की दिशा में, मिडविकेट ने आकर फील्ड किया सर्किल में ही
नए बल्लेबाज़ हर्षल पटेल, हसरंगा से पहले
इस बार वैसी ही शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए शाहबाज़, हालांकि अपना काम कर दिया है उन्होंने, गुड लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में, ऑफ स्टंप से बाहर जाकर उसे स्कूप करना चाहते थे, लेकिन गेंद उतनी उछली नहीं जितना शाहबाज़ ने सोचा था, ग्ल्बस पर लगी और विकेटों में थमा गई, तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा युवा शाहबाज़ के लिए
इस बार ऑफ स्टंप की लाइन में शफल कर स्लोअर और स्टंप की लाइन की बैक ऑफ लेंथ गेंद को स्कूप किया शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से, टाइमिंग नहीं थी तो बस दो रन मिलेगा
फिर से छोटी गेंद को सबक सिखायै और पुल कर दिया उसे डीप मिडविकेट के बाहर छह रन के लिए, अनुभवी बोल्ट के पास युवा शाहबाज़ का कोई तोड़ नहीं दिख रहा
सीधा चौका मारा है लांग ऑन के दायीं ओर से, क्या गजब के लय में नजर आए हैं शाहबाज, जैसा उन्होंने मैच के पहले भी इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें बोलिंग नहीं मिलेगा तो बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाएंगे, छोटी गेंद थी और उसको जगह दिखाई
लेग स्टंप की लेंथ गेंद को ऑफ साइड में हटकर स्कूप करने का प्रयास, चूके
बोल्ट आए हैं अब
चहल पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे दोनों बल्लेबाज़, अंतिम गेंद पर भी नहीं लिया और स्टंप पर आती लेंथ गेंद को हटकर खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर
इस बार काफी बाहर की फुल गेंद को हल्के हाथों से डीप कवर पर ड्राइव किया
लेग स्टंप पर फुल लेंथ गेंद को हल्के हाथों से फ्लिक किया डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के लिए
इस बार फुल गेंद को स्वीप किया डीप स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को हटकर खेला आड़े बल्ले से कवर में
पूरा स्टेडियम डीके-डीके से गूंज रहा है
फुल गेंद को सम्मान दिया, वापस खेला बोलर की ओर
चहल का एक औवर बचा था, उसे पूरा करेंगे
ओवर 20 • RCB 173/6
RCB की 4 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी