मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
रिपोर्ट

कार्तिक और शाहबाज़ ने राजस्थान से छीना मैच

दोनों बल्लेबाज़ों ने बटलर की पारी को किया बेकार

Shahbaz Ahmed and Dinesh Karthik brought RCB back from a dire situation, Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Wankhede Stadium, April 5, 2022

मैच-जिताऊ साझेदारी के दौरान कार्तिक और शाहबाज़  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 173/6 (शाहबाज़ 45, कार्तिक 44*, चहल 2-15) ने राजस्थान रॉयल्स 169/3 (बटलर 70*, हेटमायर 42*, पड़िक्कल 37) को चार विकेट से हराया
दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद के बीच हुई 32 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स से हारी हुई बाजी छीन ली। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आरसीबी को 87 रन पर पांच विकेट के स्कोर से वापसी कराई और अब तक की अजेय रही राजस्थान की टीम को पहली हार का स्वाद चखाया।
एक समय राजस्थान की टीम आसानी से अपने लक्ष्य को बचाते हुए दिख रही थी। युज़वेंद्र चहल ने पारी की शुरुआत में घातक गेंदबाज़ी की और 15 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को रन आउट कराने में भी अहम भूमिका निभाई।
रदरफ़ोर्ड का विकेट गिरने के बाद आए कार्तिक ने पहले आर अश्विन को निशाना बनाया, वहीं शाहबाज़ ने नवदीप सैना और ट्रेंट बोल्ट पर छक्के जड़े। इस तरह 'रॉयल्स डर्बी' में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
इससे पहले आरसीबी ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। फ़ाफ़ डुप्लेसी और अनुज रावत ने सात ओवर में 55 रन जोड़े। लेकिन अपने पहले ही ओवर में युज़वेंद्र ने डुप्लेसी को चलता किया। इसके बाद नवदीप सैनी ने अनुज रावत को पवेलियन भेजा। थोड़ी देर बाद विराट कोहली भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रनआउट होकर पवेलियन में थे।
हालांकि इसके बाद जो हुआ, वह इतिहास है। कार्तिक और शाहबाज़ ने 12 रन की आवश्यक रन गति का ना सिर्फ़ आक्रमकता बल्कि चतुराई से पीछा किया। दोनों ने तेज़ गेंदबाज़ों को निशाना बनाया तो सफल रहे चहल को चतुराई से खेला और अपनी टीम को एक असंभव लग रही जीत को संभव बनाया।
परफ़ेक्ट पार्टनरशिप
कार्तिक जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उनकी आधी टीम पवेलियन वापस जा चुकी थी। कार्तिक ने पहले अश्विन के ख़िलाफ़ 14वें ओवर में 3 चौके और एक सिक्सर लगाया। उस ओवर में कुल 21 रन आए। इस ओवर से पहले ऐसा लग रहा था कि मैच आरसीबी के हाथ से निकल चुकी है और इस ओवर के बाद ऐसा लगा कि यह मैच अभी भी उनके पाले में आ सकती है।
इसके ठीक बाद वाले ओवर में उन्होंने नवदीप सैनी को टारगेट किया और उस ओवर में तीन चौके मारे और फिर शाहबाज़ के लिए स्टेज तैयार था। शहबाज़ ने पहले कृष्णा के ओवर में एक सिक्सर और एक चौका लगाया, फिर बोल्ट के ओवर में आउट होने से पहले 12 रन बटोरे। इसके बाद मैच लगभग आरसीबी के पाले में आ चुका था।
रॉयल्स की पारी
मैच की पहली पारी में बटलर ने काफ़ी धीमी शुरुआत की और लगभग 110-115 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने देवदत्त पड़िक्कल और हेटमायर के साथ दो अच्छी साझेदारी निभाई। पड़िक्कल ने 29 गेंदों में 37 रन बनाया और हेटमायर ने 31 गेंदों में 42 रन बनाया। 16 ओवर के बाद राजस्थान की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 107 रना बना कर खेल रही थी। उस वक़्त तक उनकी रन गति काफ़ी कम थी। हालांकि बटलर और हेटमायर ने अंतिम के दो ओवरों में 41 रन बटोरे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। बटलर ने अपनी पारी में 47 गेंदों में कुल 70 रन बनाया।

श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RRRCB
100%50%100%RR पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 173/6

RCB की 4 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506