पुल कर दिया है सिंगल के लिए, डीप स्क्वायर लेग पर, जीत गई है सीएसके, 2010 के बाद अपने गढ़ में पहली बार मुंबई को हराया है
MI vs CSK, 49वां मैच at चेन्नई, IPL 2023, May 06 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मुझे और मेरे साथी नवनीत को दीजिए इजाजत। अगले मैच में हमारी लाइव कवरेज से जुड़ना नहीं भूलिएगा। शुभरात्रि।
मथीशा पथिरानापिछले मैच में दो ही मैच खेल पाया था। इस बार भी रिप्लेसमेंट के तौर पर आया। हां यह मेरे टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं, मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैन हूं, इसी वजह से इस तरह से जश्न मनाता हूं।
महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई के कप्तान यह बहुत अहम था मैच हमारे लिए। हम टेबल में मध्य में थे, हम बस चाहते थे कि हम आगे निकले क्योंकि इन्हीं प्वाइंट के आसपास कई टीम थी। लखनऊ का मैच बारिश से धुल गया तो हां यह मैच भी हमारे लिए अहम था। मैं यहां पर बल्लेबाजी पहले करना चाहता था लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा कि पहले गेंदबाजी करते हैं क्योंकि अगर पहले बल्लेबाजी करते और बारिश आती तो मुश्किल होती तो मैं टीम प्रबंधन के साथ गया। हम साथ मैं बैठकर टीम प्रबंधन के साथ जाता हूं,इस बार भी गय। अगर बारिश भी आती तो हम तब तक मैच पर अपना प्रभाव छोड़ गए होते। पथिराना की जहां तक बात है तो मैं उसके एक्शन के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि वह उनमें से नहीं है जो वह लाल गेंद की क्रिकेट अधिक खेलता है। यही वो चीज है जहां पर मैं उसको अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकता हूं, यह श्रीलंका के लिए बहुत अच्छी बात है।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तानहमने इतना बड़ा स्कोर नहीं किया कि हमारे गेंदबाज इसको बचा पाते। मेरे तीसरे नंबर पर आने की वजह यही थी कि मैंने सोचा था कि यह सही रहता क्योंकि हमने तिलक वर्मा को खो दिया था और हम चाहते थे कि स्पिनरों को मध्य क्रम में भारतीय बल्लेबाज खेले लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पीयूष चावला ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की हम चाहते हैं कि बाकी गेंदबाज उनसे सीखे और हमें मैच जिताएं। इस साल अगर आप देखो तो होम टीम के पास एडवाएंटेज नहीं रहा है। हां अगले दो मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तानहमने इतना बड़ा स्कोर नहीं किया कि हमारे गेंदबाज इसको बचा पाते। मेरे तीसरे नंबर पर आने की वजह यही थी कि मैंने सोचा था कि यह सही रहता क्योंकि हमने तिलक वर्मा को खो दिया था और हम चाहते थे कि स्पिनरों को मध्य क्रम में भारतीय बल्लेबाज खेले लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पीयूष चावला ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की हम चाहते हैं कि बाकी गेंदबाज उनसे सीखे और हमें मैच जिताएं। इस साल अगर आप देखो तो होम टीम के पास एडवाएंटेज नहीं रहा है। हां अगले दो मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं।
7:05 13 साल बाद चेन्नई की टीम आखिरकार अपने घर में मुंबई को हराने में कामयाब रही है। कॉन्वे एक और बार चेन्नई के मैदान पर चमके और मुंबई के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना काम नहीं आया।
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया है
दुबे का छक्का, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, लग गया है छक्का, पुल कर दिया था फाइन लेग की दिशा में
चोथे स्टंप बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन धीमी गति की गेंद से चूके
ऑफ स्टंप के करीब बाउंसर, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल चुराया है
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, ऑफ साइड पर डिफेंस किया
चलिए जी मिला है यहां पर कॉन्वे का विकेट, अंपायर ने तो मना किया था लगा था कि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री पर गई है लेकिन बल्ला लगा नहीं था, सही समय पर मिला है मुंबई को विकेट
रिव्यू ले लिया गया है, अंपायर ने तो मना कर दिया था
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, पिच पर ही रही गेंद और सिंगल के लिए निकल गए
चलिए समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
मिडिल स्टंप पर फुलर, पहले से ही रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन बल्ला लगा था और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई थी
एक और सिंगल लिया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, वाइड लांग ऑफ पर सिंगल आया है
लेग स्टंप पर फुल टॉस, हल्के हाथ से पुल का प्रयास, शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला है, फंबल हुआ और एक रन मिल गया है
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, बैकवर्ड प्वाइंट पर धकेला है
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, पंच किया है वाइड लांग ऑफ पर सिंगल के लिए
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, डीप स्क्वयर लेग की ओर पुल किया है सिंगल के लिए
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, कट किया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, लांग ऑन पर सिंगल के लिए धकेला है
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है मिडऑफ पर, रन चुरा लिया है, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लेकिन समस्या कोई नहीं
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है कवर की ओर
चौथे स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, साइट स्क्रीन पर मारने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
ओवर 18 • CSK 140/4
CSK की 6 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी