छोटी और स्लोअर गेंद और जीत गई है चेन्नई सुपर किंग्स, इस सीज़न की लगातार तीसरी जीत हासिल की है चेन्नई ने
CSK vs KKR, 33वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, Apr 23 2023 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, स्कोरर चंदन, विवेक और मुझे दिजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
रहाणे को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हालांकि खुद रहाणे ने भी यही कहा कि वह चीज़ों को बस सिंपल रखा और सीज़न से पहले हमारी तैयारी अच्छी थी।
धोनी : हमारी तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी ने लगातार उन पर दबाव बनाए रखा, विशेष तौर पर जब आप यह देखेंगे कि उनके पास बड़े हिटर मौजूद हैं। चोट का हम कुछ नहीं कर सकते, मैं यही सोचता हूं कि हमारे पास जो भी विकल्प मौजूद हो, हम उसमें क्या बेहतर कर सकते हैं।
राणा : हम टूर्नामेंट में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। इस पिच पर 235 रन देना स्वीकारा नहीं जा सकता। हालांकि जिंक्स (रहाणे) को श्रेय देना होगा , जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की।
कॉन्वे : ऋतु के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही। उनका साथ मुझे हमेशा ख़ुद को संभालने में मदद करता है। हालांकि मुझे अभी भी शरीर पर आने वाली गेंदों से दिक्कत होती है, लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं।
11.25 pm अंक तालिका में भी चेन्नई अब शीर्ष पर पहुंच गई है। कोलकाता ने जवाब में 186 रन ज़रूर जोड़े लेकिन बोर्ड पर रन इतने थे कि केकेआर के लिए आसान नहीं रहने वाला था। बल्लेबाज़ी में चेन्नई ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन पहले दस ओवर में चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाने के बाद चेन्नई इससे बड़ी जीत भी हासिल कर सकती थी।
छोटी गेंद और पुल किया लॉन्ग लेग पर
हाई फुल टॉस गेंद कोण बनाकर ऑफ स्टंप के बाहर और पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पे में धोनी के पास गई और रिंकू ने नो बॉल का रीव्यू लिया, अंपायर ने देखा कि रिंकू बेंड हो रहे थे और गेंद नीचे की तरफ आ रही थी
शफल किया ऑफ स्टंप के बाहर और फुलर गेंद को हवा में खेला रिंकू ने ऑन साइड में लेकिन सेनापती ने सेव किया गेंद को,,, नहीं पैर उनका बाउंड्री से टकरा गया था, लगा कि उन्होंने बचा लिया है गेंद को लेकिन फिर भी चेन्नई को इससे खास दिक्कत नहीं होगी
एक और लो फुल टॉस गेंद और एक बार फिर रिंकू से काफी दूर
ओवर द विकेट लो फुल टॉस गेंद और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटों के पीछे गई
पथिराना आख़िरी ओवर लेकर आए हैं
फुल टॉस गेंद और उसे डीप मिडविकेट पर खेला लेकिन रन नहीं लिया, रिंकू होंगे स्ट्राइक पर लेकिन 56 रन दूर है केकेआर अभी
पुल किया और उसे खेला वापस दायीं तरफ थीक्षणा और कॉट एंड बोल्ड का चांस मिस किया, दाएं हाथ की उंगली पर लगकर गेंद छिटक गई, थीक्षणा दर्द से कराह रहे हैं फ़ीज़ियो को बुलाया गया है, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर
लो फुल टॉस गेंद और अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई, ड्राइव का प्रयास था ऑफ साइड में
अब औपचारिकता ही बाकी रह गई हैं, इस बार कॉन्वे ने वाइड लॉन्ग ऑन पर आगे की तरफ गोता लगाते हुए कैच लपक लिया और कॉन्वे के चेहरे पर मुस्कान सब कुछ बयां कर रही है, फुलर गेंद की जिस वजह से उमेश उतना एलिवेशन नहीं दिला पाए
गुड लेंथ की गेंद कोण बनाकर लेग स्टंप पर जिसे सिर्फ लेग साइड में ही धकेल पाए, खुद भी लेग स्टंप पर खड़े थे इसलिए इसे ख़राब गेंद नहीं कह सकते
ओवर द विकेट फुलर गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
थीक्षणा आए हैं
कैच छोड़ा लेकिन गेंदबाज़ी एंड पर रन आउट की अपील लेकिन वहां भी नोट आउट करार, फुलर गेंद पर हवा में खेला लेकिन वाइड लॉन्ग ऑन पर अपनी दायीं तरफ दौड़ लगाकर आ रहे गायकवाड़ ने कैच छोड़ा
ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और अंपायर ने हाथ खोल लिए, अगर नोर्मल गेंद भी करेंगे तो भी कोई ख़ास दिक्कत नहीं होगी
लेग स्टंप के बाहर थे इस बार फिर लेकिन इस बार शॉर्ट ऑफ फुलर लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर जिसे वाइड लॉन्ग ऑन पर पुल किया
लेग स्टंप के बाहर थे बैकऑफ द लेंथ गेंद कोण बनाकर लेकिन गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर गई और एक बार फिर अंपायर ने हाथ खोले
ओवर द विकेट स्लोअर गेंद पुल का प्रयास और बीट हो गए धीमी गति पर, गेंद कमर के पास से निकली धोनी के पास
लेंथ गेंद पर पुल का प्रयास लेकिन चूके लेग बिफोर की अपील पर नोट आउट करार दिया अंपायर ने और रीव्यू लिया गया, थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, और गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच होकर लेग स्टंप पर मिस करती और धोनी क्या कभी गलत साबित हो सकते हैं, नही न, जाना होगा पवेलियन
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे थर्ड मैन पर ही खेल पाए
रिंकू अभी भी जूझ रहे हैं, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से घसीट दिया
हमारे साथी राजन बता रहे हैं मैदान से बाहर जाते हुए रसल ने एक बेरिकेड पर काफ़ी ज़ोर से बल्ला मारा, जिससे वह टूट गया। मैदान के बाहर खड़े चौथे अंपायर ने यह देखने के बाद ऑफ़िसियल्स को इसके बार में सूचित किया है।
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 23 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 0.4 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | चेन्नई सुपर किंग्स 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • KKR 186/8
CSK की 49 रन से जीत