पांचवा विकेट मिल गया आकाश को, जितनी तारीफ़ की जाए इस गेंदबा़ज़ की कम है। इस सीजन मुंबई ने वापसी करने की जो गाथा लिखी है, उसके प्रमुख नायकों में से एक नाम आकाश का है विकेट की लाइन में लो फुलटॉस गेंद, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन विकेट पर लगी गेंद
MI vs LSG, एलिमिनेटर at चेन्नई, IPL 2023, May 24 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं।
इतने विकेट लेने वाले आकाश कौन हैं? इनकी कहानी जाननी है तो यहां क्लिक करें
आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इतने दिनों से अभ्यास कर रहा था। साथ ही इस मौक़े का इतेजार कर रहा था। मैंने पहले इंजीनियरिंग की और फिर अपने पैशन को फॉलो किया। एक इंजीनियर की यह आदत होती है कि वह चीज़ों को जल्दी सीखता है। बैक एंड में जो भी हम प्लान बनाते हैं, जो भी हमें कहा जाता है, हम उसे फ़ील्ड पर इम्पलीमेंट करने की कोशिश करते हैं। मैं कोशिश करूंगा कि और अच्छा करूं।
रोहित शर्मा: मैंने दो सप्ताह पहले प्लेऑफ़ में पहुंचने का सोचा था। सीज़न के स्टार्ट में हमें पता था कि हमें काफ़ी काम करना है। हालांकि हमने ऐसा पहले भी किया है। (आकाश के बारे में) वह हमारे टीम में पहले से भी थे। जोफ्रा के जाने के बाद हमें कोई चाहिए था। उनके पास वह स्किल सेट है और वह एटिट्यूड है, जिससे वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मेरे लिए सबसे पहला काम यह होता है कि ऐसे खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए कि वह खुद को इस टीम का हिस्सा समझे और मैदान पर वह सहज हों। साथ ही हम जब चेन्नई आए तो हमें पता था कि एक या दो खिलाड़ी हमें जीत नहीं दिला सकता, पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
क्रुणाल पंड्या: हम अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था ... वह ऑन नहीं था, और मैं पूरी तरह से हार की जिम्मेदारी लेता हूं। विकेट बदला नहीं था। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन हमने उस ब्रेक अच्छा नहीं खेला। (डिकॉक को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर) यह आसान फ़ैसला नहीं था। हालांकि काइल का रिकॉर्ड यहां बेहतर था।
11.20 pm आकाश ने आज जो गेंदबाज़ी की है, वह आईपीएल के इतिहास में काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा। बोर्ड पर पहले अच्छे रन टांगने के बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल अपने प्लान के हिसाब से गेंदबाज़ी किया। आकाश ने पांच रन देकर पांच विकेट लिया, जो एक चमत्कारिक आंकड़ा है। इससे पहले आईपीएल में अनिल कुंबले के नाम पांच रन देकर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड था, अब आकाश ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही प्लेऑफ़ में यह सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन है।
राउंड द विकेट
मिड विकेट की दिशा में हल्के हाथों से लेंथ गेंद को पुश कर के सिंगल लिया गया
रूम बना कर शॉट लगाने का प्रयास, फोलो किया बोलर ने, अंत में पुश किया गया गेंद को बोलर की तरफ़
आकाश गेंदबाज़ी करेंगे
टाइम आउट
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद, कट करने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं, वाइड, वाइड के ख़िलाफ़ रिव्यू लिया गया है, तीसरे अंपायर ने वाइड का फैसला बदला
एक और बार सीधे बल्ले से हवाई प्रहार का प्रयास लांग ऑफ़ की दिशा में, फिर से कोई कनेक्शन नहीं
फुलर लेंथ की गेंद विकेट की लाइन में, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
फुलर लेंथ की गेंद पांचवें स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट का प्रय़ास लेकिन फिर से बीट हुए बल्लेबाज
राउंड द विकेट, बैक ऑफ लेंथ गेंद, फिर से कट करने का प्रयास लेकिन फिर से कनेक्शन नहीं
लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन कीपर के पास गई गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद
आगे निकल कर ड्राइव किया गया फुलर लेंथ की गेंद को, सीधे फील्डर के पास
एक और रन आउट... क्या किया जा रहा है लखनऊ वालों...लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर खेला गया, ग्रीन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर गेंद को बाईं तरफ़ डाइव मार कर पकड़ा, रन लेने के लिए दीपक काफ़ी आगे आ गए थे, नवीन ने मना किया, ग्रीन ने गेंद को कीपर एंड पर मारा, वहां गेंद को बोलर ने पकड़ा और नॉन स्ट्रा्इकर्स एंड पर रोहित के पास थ्रो किया गया, और रन आउट की प्रकिया संपन्न हुई
पैड पर लगी गेंद, ज़ोर से अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, ऑफ़ स्टंप पर गिरने के बाद अंदर आई गेंद, रोकने का प्रयास था, लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद
नवीन बल्लेबाज़ी करने आए हैं
इतने विकेट लेने वाले आकाश कौन हैं? इनकी कहानी जाननी है तो यहां क्लिक करें
हवाई प्रहार किया गया है और आकाश को मिला चौथा विकेट, लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा गया, काफ़ी ख़राब कनेक्शन, सीमा रेखा पर जॉर्डन ने आराम से कैच पकड़ा
रूम बनाने का प्रयास था, बोलर ने फॉलो किया, अंत में फ्लिक किया गया मिड विकेट की दिशा में
पैरों पर गेंद, हवाई फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर गेंद लेग साइड में गई
आकाश गेंदबाज़ी करेंगे
एक्सट्रा कवर की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को पुश कर के तेज़ी से सिंगल चुराया गया
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
रूम बना रहे थे रवि, बोलर ने फॉलो किया, अंत में फ्लिक किया गया लेग साइड में
लेंथ गेंद विकेट की लाइन में, कवर के तरफ़ पुश किया गया
फुलर लेंथ ऑफ़ स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया
ओवर 17 • LSG 101/10