मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RCB vs LSG, 43वां मैच at Lucknow, IPL 2023, May 01 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
LSG
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से इतना ही। अब कल मिलते हैं। शुभ रात्रि।

फ़ाफ़ डुप्लेसी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, बेंगलुरु के विकेट की तुलना में यह विकेट काफ़ी उल्टा है। ओपनिंग में जिस तरह से हमारी साझेदारी हुई, वह बहुत ज़रूरी था। इस विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करना काफ़ी ज़रूरी था। किसी भी कप्तान के लिए यह फ़ैसला मैच को आसान बना देता। इस विकेट पर स्पिन खेलना एक मुश्किल काम था।

क्रुणाल पंड्या: मुझे लगता है कि पहले हाफ़ में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की। हमने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, उससे हम काफ़ी ख़ुश हैं। हालांकि बल्लेबाज़ी के दौरान हमने अपने प्लान के मुताबिक़ बल्लेबाज़ी नहीं की। के एल का मेडिकल चेक अप करवाया जाएगा। उसके बाद ही हम कुछ बता पाएंगे।

लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ियों काफ़ी कहा-सुनी हो रही है। माहौल बहुत गर्म हो गया भाई लोग। काइल मेयर्स और कोहली के बीच में कुछ बहस हो रही थी। गौतम गंभीर ने मेयर्स को हटाया। अब कोहली और गंभीर में बहस हो रही है। अमित मिश्रा को बीच में आना पड़ा है। के एल राहुल और कोहली कुछ बात कर रहे हैं। यहां मामला ठंडा है। समझने-समझाने की बात हो रही है शायद।

ख़ैर मैच शानदार रहा। 126 का स्कोर बनाया बेंगलुरु ने फिर भी लखनऊ मैच हार गया। पिच को इस मैच में शायद प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया जाना चाहिए। कुल मिला कर बल्लेबाज़ी के लिए यह पिच काफ़ी मुश्किल थी।

19.5
W
हर्षल, मिश्रा को, आउट

जीत हुई बेंगलुरु की टीम, फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद खड़ी हो गई और कीपर ने आराम से कैच कर लिया

अमित मिश्रा c †कार्तिक b हर्षल 19 (30b 2x4 0x6 42m) SR: 63.33
19.4
हर्षल, मिश्रा को, कोई रन नहीं

डीप बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के पास कट किया गया बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को, रन नहीं लिया गया, ओवर थ्रो हुई कीपर के तरफ़, फिर भी रन नहीं लिया गया

19.3
4
हर्षल, मिश्रा को, चार रन

शफ़ल करते हुए स्कूप किया गया लो फुलटॉस गेंद को फ़ाइन लेग के ऊपर से, आराम से चौका मिलेगा, बढ़िया शॉट, ख़राब गेंद पर

19.2
हर्षल, मिश्रा को, कोई रन नहीं

लांग ऑफ़ की दिशा में ज़ोर से मारा गया, लेकिन फिर से सिंगल नहीं लिया गया, राहुल ने एक बार सोचा था रन लेने का लेकिन फिर उनके पैर मे समस्या हुई और उन्होंने मना कर दिया

19.1
हर्षल, मिश्रा को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास ऑफ़ साइड में लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग के फील्डर के पास गई, रन नहीं लिया गया,

हर्षल के हाथ में गेंद

ओवर समाप्त 198 रन • 1 विकेट
LSG: 104/9CRR: 5.47 RRR: 23.00 • 6b में 23 रन की ज़रूरत
के एल राहुल0 (3b)
अमित मिश्रा15 (25b 1x4)
जॉश हेज़लवुड 3-0-15-2
हर्षल पटेल 3-0-16-0
18.6
हेज़लवुड, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, कट किया, कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद, छोड़ देते तो वाइड था, सिंगल भी नहीं लिया गया

फ्री हिट

18.6
1nb
हेज़लवुड, के एल राहुल को, (नो बॉल)

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, अंपायर ने वाइड दिया, रिव्यू लिया गया रूकिए, सायरन बजा है, नो गेंद है यह, फ्री हिट मिलेगा

मिड ऑफ़ और थर्डमैन ऊपर

18.5
हेज़लवुड, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

पुल किया गया बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेकिन डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं लिया गया

अब राहुल आ रहे हैं, थोड़ा धीमा चल रहे हैं। शायद चलने में उतने सहज नहीं है। मतलब सिर्फ़ बड़े शॉट लगाएंगे वह

18.4
W
हेज़लवुड, नवीन उल हक़ को, आउट

किनारा लगा, अपील हुई और अंपायर ने आउट दिया,, शॉर्ट ऑप़ लेंथ गेंद को अपर कट करने का प्रय़ास लेकिन किनारा लग कर गेंद कीपर के पास गई

नवीन उल हक़ c †कार्तिक b हेज़लवुड 13 (13b 2x4 0x6 20m) SR: 100
18.3
4
हेज़लवुड, नवीन उल हक़ को, चार रन

उल्टा स्कूप करने का गए थे, लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग और कीपर के बीच से गई, भाग्य का चौका, फुलर लेंथ गेंद तेज़ गति से

18.2
2
हेज़लवुड, नवीन उल हक़ को, 2 रन

कवर और एक्सट्रा कवर के बीच से गेंद को उड़ा कर मारा गया है लेंथ गेंद को, हालांकि ताक़त ज़्यादा नहीं, 2 रन मिलेगा, मिड ऑफ़ के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा

18.1
1
हेज़लवुड, मिश्रा को, 1 रन

पहली गेंद पर बस एक रन आया है, आगे निकल कर हवाई कट किया गया बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर, डीप कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद

19वां ओवर हेजलवुड सर डालेंगे

ओवर समाप्त 189 रन
LSG: 96/8CRR: 5.33 RRR: 15.50 • 12b में 31 रन की ज़रूरत
अमित मिश्रा14 (24b 1x4)
नवीन उल हक़7 (10b 1x4)
हर्षल पटेल 3-0-16-0
मोहम्मद सिराज 3-0-24-1
17.6
1
हर्षल, मिश्रा को, 1 रन

धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, कट किया गया डीप प्वाइंट की दिशा में, एक ही मिलेगा

17.5
1
हर्षल, नवीन उल हक़ को, 1 रन

कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद, किसी तरह से रोका नवीन ने, विकेट के पास ही थी, इस बीच सिंगल चुरा लिया गया

17.4
4
हर्षल, नवीन उल हक़ को, चार रन

हवा में गेंद और कवर के ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद धीमी गति से, आगे निकल कर हवाई शॉट लगाया गया, कमाल का कनेक्शन

फ़ील्ड पर काफ़ी गहमा-गहमी चल रही है खिलाड़ियों के बीच

17.3
1
हर्षल, मिश्रा को, 1 रन

सिंगल से काम नहीं चलेगा सर, लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, काफ़ी ज़ोर से फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में

17.2
1lb
हर्षल, नवीन उल हक़ को, 1 लेग बाई

लेग बाई का रन मिलेगा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद 120 की गति से, फ्लिक करने का प्रयास था, ऑफ़ स्टंप के बाहर से, पैड पर लगी गेंद

17.1
1
हर्षल, मिश्रा को, 1 रन

धीमी गति से की गई फुलर लेंथ की गेंद, कवर प्वाइंट की दिशा में गेंद को पुश किया गेंद को

ओवर समाप्त 178 रन
LSG: 87/8CRR: 5.11 RRR: 13.33 • 18b में 40 रन की ज़रूरत
नवीन उल हक़2 (7b)
अमित मिश्रा11 (21b 1x4)
मोहम्मद सिराज 3-0-24-1
वानिंदु हसरंगा 4-0-20-1
16.6
सिराज, नवीन उल हक़ को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ की गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पास गई, कोई रन नहीं मिलेगा

फ्री हिट

16.6
1nb
सिराज, नवीन उल हक़ को, (नो बॉल)

फिर से बाउंसर गेंद मतलब नो बॉल, पहले एक बाउंसर की जा चुकी है। रिव्यू लिया गया है नो बॉल के ख़िलाफ़, तीसरे अंपायर ने कहा कि नो बॉल का फ़ैसला जारी रहेगा,

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBLSG
100%50%100%RCB पारीLSG पारी

ओवर 20 • LSG 108/10

अमित मिश्रा c †कार्तिक b हर्षल 19 (30b 2x4 0x6 42m) SR: 63.33
W
RCB की 18 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590