आंकड़े झूठ नहीं बोलते: धीमी शुरुआत करने वाले बल्लेबाज़ हैं GT की समस्या
GT और DC के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र
नीरज पाण्डेय
16-Apr-2024
गिल से होंगी GT को एक और बड़ी पारी की उम्मीद • BCCI
IPL 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल तीन ही मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में GT और एक में DC को जीत मिली है। वर्तमान सीज़न की बात करें तो GT ने छह में से तीन और DC ने छह में से दो मैच जीते हैं। पिछले दो मैचों में DC को लगातार हार मिली है और वे जीत के रास्ते पर वापसी करने की कोशिश करेंगे। आइए नज़र डालते हैं उन आंकड़ों पर जिनका इस मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।
धीमी शुरुआत करने वाले बल्लेबाज़ हैं GT की समस्या
GT के पास अधिकतर ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके खेलने का तरीका एक जैसा है। अधिकतर बल्लेबाज़ काफ़ी धीमी शुरुआत करते हैं और 20 से अधिक गेंद खेलने के बाद आक्रमण शुरू करते हैं। पहली 10 गेंदों की बात करें तो केन विलियमसन (69.8), डेविड मिलर (117), शुभमन गिल (120) और साई सुदर्शन (124) के स्ट्राइक-रेट 125 से कम होते हैं। राहुल तेवतिया (135) ही सबसे तेज़ शुरुआत करते हैं। 21 से अधिक गेंद खेलने के बाद भी विलियमसन का स्ट्राइक-रेट 126 का ही रहता है। हालांकि, मिलर का 211, गिल का 162 और सुदर्शन का 154 हो जाता है। तेवतिया का स्ट्राइक-रेट यहां 227 का होता है।
डेथ ओवर्स गेंदबाज़ी में काफ़ी अलग हैं दोनों टीमें
DC और GT की डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी काफ़ी अलग है। जहां इस सीज़न DC ने 16-20 ओवर्स के बीच सबसे अधिक 13.8 रन प्रति ओवर लुटाए हैं तो वहीं GT ने इस सीज़न अंतिम पांच ओवरों में केवल 9.92 रन प्रति ओवर दिए हैं। DC को डेथ ओवर्स में केवल नौ विकेट मिले हैं तो वहीं GT ने दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किए हैं। 2022 से GT ने डेथ ओवर्स में सबसे अधिक 101 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं DC को केवल 71 विकेट मिले हैं। इस दौरान केवल GT इकलौती टीम रही है जिसकी इकॉनमी 10 से कम की रही है।
नए फ़िनिशर बन रहे हैं राशिद?
राशिद खान ने IPL में अपनी अलग छाप छोड़ी है और GT का हिस्सा बनने के बाद उनका रोल भी काफ़ी बदला है। 2022 से ही राशिद का इस्तेमाल अंतिम ओवरों में भी होता आ रहा है। राशिद ने 2022 से 16-20 ओवरों के बीच 29 विकेट लिए हैं। वह इस दौरान डेथ ओवर्स में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर रहे हैं। उनसे आगे केवल युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 32 विकेट लिए हैं। चहल की इकॉनमी 8.42 की रही है तो वहीं राशिद ने केवल 7.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। राशिद और चहल के अलावा 2022 से किसी अन्य स्पिनर द्वारा डेथ ओवर्स में लिए गए सर्वाधिक विकेट 10 हैं।
पुराने फ़ॉर्म में लौट रहे हैं पंत
2020 और 2021 सीज़न में पंत ने IPL में 130 से भी कम की स्ट्राइ-रेट से रन बनाए थे। 2022 में उन्होंने 152 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए, लेकिन चोट के कारण अगला सीज़न नहीं खेल पाए। इस सीज़न पंत ने छह पारियों में 158 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पंत ने इस सीज़न बीच के ओवरों में 153 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जबकि 2020 से लेकर 2022 तक उनका बीच के ओवरों में सर्वाधिक स्ट्राइक-रेट 131 का था। बीच के ओवरों में इस सीज़न पंत ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 193 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पिछले तीन सीज़न में उनका सर्वोच्च 126 रहा था।