मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
परिणाम
32वां मैच (N), अहमदाबाद, April 17, 2024, इंडियन प्रीमियर लीग

DC की 6 विकेट से जीत, 67 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
16* (11), 2 catches & 2 stumpings
rishabh-pant
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ishant-sharma
रिपोर्ट

पंत और गेंदबाज़ों के दम पर DC ने GT को हराया, रन-रेट में लिया बड़ा लाभ

इस जीत के साथ DC ने अंक तालिका में लगाई तीन स्थान की छलांग

Tristan Stubbs is thrilled after Rishabh Pant completes a second stumping - albeit a bit fortuitously - in his over, Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2024, Ahmedabad, April 17, 2024

DC ने GT के ख़िलाफ़ दर्ज की शानदार जीत  •  BCCI

IPL 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को अपने ही घर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ बड़ी हार झेलनी पड़ी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी GT की बल्लेबाज़ी काफ़ी निराशाजनक रही और पूरी टीम 89 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में DC ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी की और केवल 8.5 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। DC ने लक्ष्य हासिल करने के लिए चार विकेट भी खोए। 67 गेंद शेष रहते हुए DC को जीत मिली जो लीग इतिहास में उनकी सबसे बड़ी जीत हो गई है।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
DC को यह जीत दिलाने में किसी एक खिलाड़ी ने मुख्य नायक की भूमिका नहीं निभाई बल्कि पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। हालांकि, गेंदबाज़ों को मैच का मुख्य नायक माना जा सकता है। इशांत शर्मा ने पावरप्ले में दो और मुकेश कुमार ने एक विकेट चटकाए थे। मुकेश ने 2.3 ओवर में केवल 14 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए थे। पार्ट टाइम गेंदबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को एक ही ओवर में दो विकेट मिल गए थे। बल्लेबाज़ी में DC के सभी बल्लेबाज़ों ने केवल आक्रमण की ही रणनीति अपनाई जिससे कि लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी DC की टीम पर दबाव नहीं बन पाया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
पावरप्ले में DC ने जैसी गेंदबाज़ी की वही टर्निंग प्वाइंट बनी। पहले छह ओवर में ही GT ने चार विकेट गंवा दिए थे और ये सभी बड़े विकेट थे। इसके अलावा ऋषभ पंत की कप्तानी और विकेटकीपिंग ने भी मैच को टर्न करने का काम किया। मिलर का कैच पंत जितने शानदार तरीके से पकड़ा था उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। इसके बाद स्टब्स ने एक ही ओवर में अभिनव मनोहर और शाहरुख खान को आउट करके GT की परेशानी और बड़ी कर दी थी। इन दोनों बल्लेबाज़ों को आउट करने में भी पंत का ही कमाल था क्योंकि उन्होंने पलक झपकते स्टंपिंग की थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
DC ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है तो वहीं GT को पिछले चार मैचों में यह तीसरी हार मिली है। मैच की शुरुआत से पहले DC अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी, लेकिन अब वे छठे स्थान पर आ गए हैं। GT को इस मैच के बाद सोचना होगा कि यदि गिल का बल्ला नहीं चला तो उन्हें मुश्किल से कैसे निकलना है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
GTDC
100%50%100%GT पारीDC पारी

ओवर 9 • DC 92/4

DC की 6 विकेट से जीत, 67 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318