गेंद ऊपर गई है, कवर की दिशा में, वाइड यॉर्कर , कैच आउट, ओफ्फ.... क्या मैच था, संजू की गजब की पारी लेकिन अर्शदीप ने भी बढिया वाइड यॉर्कर के सहारे अपने टीम को जिताने में कामयाबी हासिल की
PBKS vs RR, चौथा मैच at मुंबई, IPL, Apr 12 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के मैच में बस इतना ही। हमें यानी राजन और दया सागर को दिजिए विदा। कल फिर मिलेंगे एक और महामुक़ाबले के साथ, जब रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भिड़ेगी, इयॉन मॉर्गन के कोलकाता नाइटराइडर्स से। गत चैंपियन मुंबई अपना पहला मैच हार चुकी है, तो वह पलटवार करना चाहेगी। वहीं KKR ने पहला मुकाबला जीता था, वे जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। मिलते हैं कल यानी मंगलवार को।
खैर, तब तक आप इस सवाल का जवाब देते जाइए-
प्लेयर ऑफ दी मैच- संजू सैमसन : शुरूआत में मुझे लय प्राप्त करने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन मैच जैसे-जैसे बढ़ता गया, वैसे मैं फॉर्म में आता गया। जो शॉट्स मेरे बैट से आए, वे नैसर्गिक थे, कई बार इन्ही शॉट्स को खेलने में मैं आउट भी हो जाता हूं। लेकिन आज मैच बढ़ने के साथ-साथ सब कुछ अच्छा होता गया। अगर हम जीत जाते तो और अच्छा होता।
केएल राहुल- हमने अच्छी गेंदबाजी की। मैच के बीच में हमने कुछ कैच छोड़े, यह भी एक कारण था कि मैच इतना करीब गया। पिछले साल राजस्थान और पंजाब का मैच काफी क्लोज गया था और हम अंतिम में हार गए थे, लेकिन आज मैं वैसा नहीं सोच रहा था। दीपक हुड्डा नंबर चार पर शानदार रहें। अर्शदीप पर हमारा भरोसा पिछले साल से ही है। वह पिछले सीजन से ही डेथ में गेंदबाज़ी और अच्छी गेंदबाज़ी करता आ रहा है। मैं अपने प्रदर्शन से भी बहुत खुश हूं। बहुत शुक्रिया!
अर्शदीप सिंह- मेरा प्लान था कि अंतिम ओवर में दबाव नहीं लेना है और चीजों को एकदम सरल रखना है, अगर ऐसा होता है तो मैं जरूर कामयाब रहूंगा। मैंने वैसा ही किया, बेसिक पर टिका रहा, एक गेंद खराब भी हुई, जिस पर मुझे छक्का भी लगा। लेकिन अंत में सफलता भी मिली। मुझे टीम के कप्तान और टीम मैनेजमेंट से पूरा समर्थन मिलता है।
संजू सैमसन- मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। मैंने वह सब किया, जो कर सकता था। दोनों तरफ से कुछ कैच छूटे, लेकिन यह मैच का हिस्सा है। हार के बावजूद भी मैं अपने टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।
क्या शानदार मैच था यह, दोनों विकेटकीपर कप्तानों की शानदार पारी, एक डेब्यू कप्तान का शानदार शतक, लेकिन अंत में मैच का हीरो एक युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह साबित हुआ।
कौन थे वे, जिन्होंने कहा था कि सुपर ओवर होगा?
विमल किशोर: "कुछ सटीक शब्दों का प्रयोग कमेंटरी को आनन्दित बना रहा है"- शुक्रिया
फिर से लांग ऑन की दिशा में मारा , सिंगल नहीं लिया, संजू ने मना कर दिया, अब 6 लगाना पड़ेगा
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद , एक्सट्रा कवर के ऊपर से उड़ते हुए जा रही है गैंद, आधे दर्जन रन, पहले से ऑफ स्टंप पर खड़े थे, अब दो गेंदों में 5 रन चाहिए
ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस , कवर की दिशा में मारा लेकिन सीधे फील्डर के हाथ में
स्लाइस किया गेंद को, डीप प्वाइंट की दिशा में लेकिन वहां खिलाड़ी है,
बैकवर्ड प्वाइंट, कवर , थर्डमैन सर्कल में
प्रतीक: "पहली टिप्पणी। असली मज़ा आ रहा है हिंदी कमेंटरी में।अब तो मेरे पिताजी भी कमेंटरी पढ़ सकते हैं। :)"- यह हमारे लिए बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट है, उन्हें प्रणाम बोलिएगा और यह प्यार बनाए रखिएगा। शुक्रिया!
ऑफ स्टंप के बाहर , वाइड यॉर्कर के जैसा, बीट हुए संजू , गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए
धकधक-धकधक-धकधक, क्या हाल है आप लोगों का ?
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, कवर के ऊपर से मारने का प्रयास बीट हुए, अब आखरी ओवर में 13 रन चाहिए
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, कवर प्वाइंट के दिशा में पंच किया
पैरो पर गेंद कलाइयों के सहारे शॉट को लांच किया और गेंद को कहा जा सिक्सरन जा , स्क्वेयर लेग सीमाी रेखा के बाहर से घूम कर आ
दौ मौके मिले हैं संजू को आज
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद, स्वीपर कवर के दिशा में कट किया, संजू अब स्ट्राइक पर
फील्ड में बदलाव, थर्डमैन ऊपर, शॉर्ट मिड विकेट को भी सर्कल के अंदर बुलाया गया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, कवर की दिशा में खेला , डॉट गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, स्लाइस करने का प्रयास , बाहरी किनारी, राहुल ने कोई गलती नहीं की, मैच ऐसे दौर में जा रहा है जहां से रोमांच शब्द भी एक बार के लिए मात खा जाए
प्रतीक: "पहली टिप्पणी। असली मज़ा आ रहा है हिंदी कमेंटरी में।अब तो मेरे पिताजी भी कमेंटरी पढ़ सकते हैं। :)"
इस बार लेग साइड में शफल किया तेवतिया ने लेकिन गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया , अंत में लेग साइड में मोड़ो गेंद को
जितेंद्र: "लगता है इस वर्ष के आईपीएल का पहला सुपर ओवर आज देखने को मिलेगा , देखते जाइये"
फुलर लेंथ की गेंद, 133 किमी की गति से , मिड विकेट की दिशा में फ्रंट फुट से धकेला
लेग स्टंप के बाहर गेंद, अंपायर ने कहा कि फिर से डालिए,वाइड
मिडिल एंड लेग पर गेंद, मिड विकेट के दिशा में गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा और तेजी से 2 रन पूरा किया
डेब्यू कैप्टन के रूप में सबसे अधिक रन संजू सैमसन के, श्रेयस अय्यर के 93 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा, पहले ही कप्तानी मैच में शतक लगाने वाले आईपीएल के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बने
फिर से शानदार शॉट , संजू का शतक पूरा, पहला मैच कप्तान के तौर पर, ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, स्लाइस कर दिया थर्डमैन की दिशा में
वाह-वाह-वाह, इस बार लेंथ गेंद को ,लांग ऑफ के ऊपर उठा कर मारा, गेंद उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर
धीमी गति से गेंद,खड़े-खड़े एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारा , एक टप्पे बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर
लांग ऑन के दिशा में लेंथ गेंद को उठा कर मारा है, कैच का कॉ़ल है लेकिन खिलाड़ी से काफी आगे गिरी गेंद
ओवर 20 • RR 217/7