मैच (19)
IPL (1)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (2)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (2)
विश्व कप लीग 2 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : SRH के ख़िलाफ़ ख़ूब बोलता है कोहली का बल्ला

RCB और SRH के बीच होने वाले मुक़ाबले से जु़ड़े कुछ रोचक आंकड़े

राजन राज
22-May-2025 • 7 hrs ago
Virat Kohli bats at the nets, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Bengaluru, May 2, 2025

Virat Kohli IPL में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने से बस एक कदम दूर हैं  •  PTI

IPL 2025 में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच है। एकतरफ़ जहां SRH प्लेऑफ़ के रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं RCB शीर्ष-2 में जगह बनाने के बेहद क़रीब है। टीम 12 मैचों में 17 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। अगर एकाना में SRH के ख़िलाफ़ जीत मिलती है तो शीर्ष-2 का स्थान पक्का हो जाएगा, जिससे उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के दो मौक़े मिल सकते हैं। बेंगलुरु से बाहर RCB का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस सीज़न के सभी छह बाहरी मैच जीते हैं।
फटा पोस्टर, निकले ढेर सारे हीरो
IPL 2025 में RCB की क़ामयाबी का सबसे बड़ा राज़ उनका सामूहिक प्रदर्शन रहा है। इस सीज़न अब तक सात अलग-अलग खिलाड़ी टीम के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, जो उनकी टीम की गहराई और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है। क्रुणाल पंड्या और रजत पाटीदार ने दो-दो बार यह सम्मान जीता है, जबकि टिम डेविड, फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, जोश हेज़लवुड और रोमेरियो शेफ़र्ड जैसे खिलाड़ियों ने भी अहम मौक़ों पर टीम को जीत दिलाई है।
नोक-नोक… कप्तान साहब अब फिर से फ़ॉर्म में आना होगा
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में शानदार शुरुआत करने वाले रजत पाटीदार का फ़ॉर्म हाल के मुक़ाबलों में गिरा है। पहले पांच मैचों में 37.2 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पाटीदार ने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ़ 10.6 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ख़ासकर बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां उन्होंने महज़ 14.4 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, बाहर के मैदानों पर उनका औसत 33.4 और स्ट्राइक रेट 169 रहा है। अहम मुक़ाबलों से पहले RCB को उम्मीद होगी कि पाटीदार लय में वापसी करें।
स्पिन गेंदबाज़ी बनी SRH की समस्या
SRH की गेंदबाज़ी विभाग में इस सीज़न सबसे कमज़ोर स्पिन विकल्प नजर आए हैं। उन्होंने 12 पारियों में केवल 11 विकेट लिए हैं, जो IPL 2025 में सबसे कम है। इसके साथ ही उनकी स्पिन इकॉनमी रेट 10.0 है, जो लीग में सबसे ख़राब है। ज़ीशान अंसारी ने स्पिन विभाग की कमान संभाली है और छह विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। कमिंदु मेंडिस को भी कम उपयोग किया है, जिन्होंने पांच मैचों में केवल सात ओवर ही गेंदबाजी की।

डेविड और शेफ़र्ड - इनको रोकना बहुत ज़रूरी

RCB की फ़िनिशिंग ताक़त IPL 2025 में चरम पर है। टीम ने डेथ ओवर्स (17 से 20) में सबसे तेज़ रन रेट (12.4) के साथ लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस शानदार आंकड़े के पीछे टिम डेविड और रोमेरियो शेफ़र्ड जैसे धाकड़ फ़ि‍निशरों का हाथ है। डेविड ने इस फेज़ में 219 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं और उन्होंने सबसे ज़्यादा (संयुक्त रूप से) 11 छक्के लगाए हैं। वहीं, शेफ़र्ड ने CSK के ख़िलाफ़ इस सीज़न के अपने पहले ही बल्लेबाज़ी अवसर में 14 गेंदों में 53 रन जड़ दिए, जो IPL इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। शेफ़र्ड का डेथ ओवर्स में स्ट्राइक रेट 270 है और वह औसतन हर दो गेंद में एक बाउंड्री लगाते हैं।

विराट कोहली - नाम तो सुना ही होगा

कोहली IPL 2025 में RCB की बल्लेबाज़ी के स्तंभ बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.1 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं और वह इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। कोहली ने IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के साथ साझा कर लिया है। दोनों के नाम अब 62-62 अर्धशतक हैं। मौजूदा सीज़न में कोहली लगातार चार पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं, जो IPL के इतिहास में एक खास उपलब्धि मानी जाती है। SRH के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी मज़बूत रहा है। SRH के ख़िलाफ़ 23 पारियों में 762 रन, जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1385161.292
DC136613-0.019
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH12479-1.005
RR144108-0.549
CSK133106-1.030