ओवर द विकेट से फुल गेंद को स्लॉग करने चले थे, लेकिन डीप मिडविकेट की दिशा में ही मार पाए, अच्छा थ्रो और श्रीलंका को ऑल आउट कर दिया है भारत ने, कहना पड़ेगा अक्षर पटेल ने आख़िरी ओवर में सूझबूझ के साथ खेल दिखाते हुए भारत को पार लगाया
भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at मुंबई, भारत बनाम श्रीलंका, Jan 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.09 pm चलिए 2023 का आग़ाज़ एक यादगार टी20 मुक़ाबले के साथ हुआ है। यह व्यक्तिगत तौर पर ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के हमारी टीम के लिए बहुत यादगार शाम था क्योंकि हमारे साथी राजन ने हाल ही में शिवम मावी से बात की थी और शिवम ही रहे इस मैच के असली हीरो। हालांकि श्रीलंका ने याद दिलाया कि वह एशियाई चैंपियन हैं और एक बेहतरीन मुक़ाबला पेश करेंगे बाक़ी के मैचों में। गुरुवार को पुणे में दूसरे मैच के साथ हम फिर हाज़िर होंगे। तब तक तिलक, दया और मुझे आज्ञा दीजिए। नए साल की एक बार फिर ढेर सारी शुभकामनाएं।
10.55pm प्रेज़ेंटेशन कुछ ही देर में।
दीपक हुड्डा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच :"कोशिश करता हूं किसी भी नंबर पर या स्थिति में रन बना सकूं। अक्षर और मैं बस देर तक खेलने की कोशिश कर रहे थे। बड़े शॉट का अभ्यास नहीं करता लेकिन हमेशा सोचता हूं कि परिस्थिति में क्या शॉट लगने चाहिए।"
विजयी कप्तान हार्दिक पंड्या : "अब कप्तान कहे जाने की आदत पड़ रही है। मुझे केवल क्रैंप हुए थे। रात को नींद ठीक से नहीं आई थी और मैं थोड़ा अस्वस्थ्य था। मैं इस टीम को कठिन स्थितियों में डालना चाहता हूं। हम कुछ मैच हारेंगे भी लेकिन ऐसे में हम लॉन्ग टर्म में बड़े मैच के दबाव में फ़ायदे में रहेंगे। आज युवा गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और दबाव को हटाया। मैंने शिवम को यही कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है अगर वह अतिरिक्त रन भी दे दें। मैं वापसी करने के बाद नेट्स में नई गेंद से काफ़ी अभ्यास कर रहा हूं। इससे मुझे स्विंग भी मिलती है और अगर मैं एक-आध विकेट झटक लेता हूं तो बाक़ी के गेंदबाज़ भी फ़ायदे में रहेंगे।"
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका : "बहुत निराश जैसे मैच ख़त्म हुआ। मुझे लगा था वानखेड़े में ऐसे स्कोर आसानी से पार होने चाहिए। मैंने स्पिन के मैच-अप का अच्छा इस्तेमाल किया और इसीलिए हमने भारत जैसे शक्तिशाली टीम को कम स्कोर पर रोका। हमारे खिलाड़ी युवा हैं और ऐसे मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।"
शिवम ब्रॉडकास्ट पर बात कर रहे हैं : "मैं छह साल से इंतज़ार कर रहा था। मुझे इंजरी के कारण लग रहा था मैं दूर रह जाऊंगा। हार्दिक भाई से कैप मिलना एक सपना साकार होने जैसा था। सबका सपना होता है अपने टीम के लिए डेब्यू करना और परफ़ॉर्म करना। हार्दिक भाई मुझसे लगातार बात कर रहे थे और पॉज़िटिव रह रहे थे। सबसे मनपसंद विकेट था पहला वाला, जिसमें बोल्ड किया था।
10.44 pm जैसा हमने पारी के ब्रेक में कहा था कि अगर भारत विकेट लेता रहा तो भारत मुक़ाबले में बना रहेगा। और इसका भरपूर श्रेय जाता है डेब्यू कर रहे शिवम मावी को।
हार्दिक की कप्तानी भी अच्छी थी, लेकिन कैच लेने के बाद उनसे गेंदबाज़ी ना करते देखना थोड़ा चिंता का कारण हो सकता है।
आख़िरी गेंद पर चार चाहिए, तीन मिले तो सुपर ओवर
फुल गेंद पर ड्राइव किया था डीप मिडविकेट की दिशा में, दीपक हुड्डा की अच्छी थ्रो और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आसान रन आउट
फुल गेंद, शफल किया और छोड़ा गेंद को
बड़ी बातचीत, शायद अब यॉर्कर की कोशिश रहेगी
लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर डीप मिडविकेट के ऊपर से मार दिया एक छक्के के लिए
सीधी गेंद, छोड़ा बल्लेबाज़ ने, लेकिन यह दायरे के अंदर थी गेंद
आसानी से अंदर आती गेंद को धकेला स्क्वायर लेग पर
वाइड लेग साइड पर
आख़िरी ओवर के साथ आएंगे अक्षर
फुल गेंद को ड्राइव किया और लॉन्ग ऑन पर सिंगल मिला
शॉर्ट गेंद, 134.8 की गति से, आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में धकेला
लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर करुणारत्ना ने डीप मिडविकेट के ऊपर मार दिया इसे छह रनों के लिए
फुल गेंद, फ़्लिक किया है, शॉर्ट फाइन पर चहल से छूटी गेंद, मावी ने डीप स्क्वायर लेग से दौड़कर गेंद को रोका
तेज़ गेंद, लेकिन लेग स्टंप के बाहर डाल बैठे
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को मारा है लॉन्ग ऑन की दिशा में, 141 की गति से डाली गेंद
क़रीबी मामला था, धीमी गेंद थी और डिप कर रही थी
फुल टॉस, ऑफ़ के बाहर से निकालकर मारा है डीप मिडविकेट की दिशा में, थ्रो को स्ट्राइकर छोर पर रन आउट की कोशिश, लेकिन हाइट के लिए नो-बॉल भी है, बल्लेबाज़ भी सुरक्षित
फुल गेंद, ड्राइव किया है डीप प्वाइंट की दिशा में
प्रज्ञान ओझा और बरिंदर सरान के बाद तीसरे गेंदबाज़ बने हैं शिवम मावी जिन्होंने टी20आई डेब्यू पर भारत के लिए चार विकेट लिए हैं
लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में
फुल गेंद, पैड पर लगी लेकिन लेग स्टंप मिस कर जाती
चौथा विकेट मिल गया है शिवम मावी को! धीमी रह गई गेंद, काफ़ी शॉर्ट और वाइड, और इसी गेंद से पहले मिड-ऑफ़ को लॉन्ग ऑफ़ पर भेजा था, गेंद गई सीधे उसी फ़ील्डर के पास
धीमी गेंद, ड्राइव किया है एक्स्ट्रा कवर के पास, बहुत तेज़ लगाया था इस शॉट को, अत: रन की कोई गुंजाईश नहीं
धीमी गेंद, छकाया बल्लेबाज़ को, पुल के प्रयास में पूरी तरह बीट हुए
ओवर 20 • श्रीलंका 160/10