मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
रिपोर्ट

हंड्रेड : स्मृति के अर्धशतक से सदर्न ब्रेव ने नॉकआउट में बनाई जगह

ट्रेंट रॉकेट्स को 10 विकेट से रौंदा

Smriti Mandhana swats one away, Manchester Originals vs Southern Brave, Women's Hundred, Southampton, August 18, 2022

स्मृति की पारी में नौ चौके और दो छक्के शामिल थे  •  ECB/Getty Images

भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना की अर्धशतक की मदद से सदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर हंड्रेड टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बना ली है।
स्मृति ने 31 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 31 गेंदों में नाबाद 57 रन की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को 56 गेंदों में ही 89 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनकी साथी सलामी बल्लेबाज़ डैनी वायट ने भी 25 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। स्मृति ने छक्का लगाकर 44 गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत और नॉकआउट के दर तक पहुंचाया।
पहली गेंद पर ही चौका लगाकर स्मृति ने अपनी अच्छी फ़ॉर्म का संकेत दे दिया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सीवर पर हैट्रिक चौका भी जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर छक्का लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
इससे पहले सदर्न ब्रेव की तरफ़ से तेज़ गेंदबाजॉ लॉरेन बेल ने 20 गेंदों में सिर्फ़ 10 रन देकर चार विकेट लिए और ट्रेंट ब्रेव के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। वह इस मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहीं। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमैंडा-जेड वेलिंगटन ने उनका बख़ूबी साथ दिया और 20 गेंदों में सिर्फ़ 18 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
इन दोनों गेंदबाज़ों के कारण ट्रेंट ब्रेव की टीम निर्धारित 100 गेंदों में सिर्फ़ 88 रन ही बना सकी। ट्रेंट ब्रेव की ओर से एलीस विलानी ने 25, मरी केली ने 22 और सीवर ने 19 रन बनाए।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ब्रेव पारी
<1 / 3>

द हंड्रेड (महिला)

टीमMWLअंकNRR
OI-W651101.098
SB-W651100.806
TR-W63360.101
BP-W6336-0.031
NS-W6336-0.119
MO-W6244-0.478
LS-W6244-0.557
WF-W6152-0.681