टी20 विश्व कप में क्वालीफ़ाई करने से चूका ज़िम्बाब्वे
युगांडा और नामीबिया ने किया अफ़्रीका क्वालीफ़ायर से क्वालीफ़ाई
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
30-Nov-2023
वनडे के बाद टी20 विश्व कप में भी क्वालीफ़ाई करने से चूका ज़िम्बाब्वे • ICC/Getty Images
इस साल हुए वनडे विश्व कप में क्वालीफ़ाई करने से चूकने के बाद ज़िम्बाब्वे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भी क्वालीफ़ाई करने से चूक गया है। वहीं अपने आख़िरी मैच में रवांडा को हराकर युगांडा ने विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। अफ़्रीका क्वालीफ़ायर से क्वालीफ़ाई करने वाली नामीबिया दूसरी टीम है।
रवांडा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 65 रन बनाए और 18.5 ओवर में ही टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में युगांडा ने 8.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इससे पहले ज़िम्बाब्वे 2019 वनडे विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2023 विश्व कप में भी हिस्सा नही ले पाया था। 2022 टी20 विश्व कप में उन्होंने क्वालीफ़ाई तो किया था, लेकिन पांच मैचों में चार हार के साथ टीम निराशाजनक तरीके से पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी।
इस क्वालीफ़ायर में ज़िम्बाब्वे को नामीबिया और युगांडा से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तंज़ानिया के ख़िलाफ़ टीम को एकमात्र जीत मिली। 2024 का टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में जून में खेला जाएगा।