मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गंभीर को उम्मीद- पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे रोहित

हालांकि भारतीय कोच ने यह भी कहा कि उनके पास रोहित के विकल्प भी उपलब्ध हैं

भारत के प्रमुख कोच गौतम गंभीर को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो उनके पास विकल्प भी उपलब्ध हैं।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर ने कहा, "अभी इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं है कि वह (रोहित) उपलब्ध रहेंगे या नहीं। जैसे ही कोई अपडेट होगा, हम आपको परिस्थितियों के बारे में जानकारी दे देंगे। उम्मीद है कि वह (रोहित) उपलब्ध रहेंगे, लेकिब यह सब सीरीज़ के तुरंत पहले ही पता चल पाएगा।"
जैसा कि पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है कि रोहित व्यक्तिगत कारणों से पर्थ टेस्ट के लिए अनुपस्थित रह सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा?
गंभीर ने कहा, "हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल का विकल्प है। अगर रोहित उपलब्ध नहीं रहते हैं तो हम टेस्ट मैच से पहले ही यह निर्णय लेंगे। हमारे पास विकल्प है, ऐसा नहीं कि विकल्प नहीं है।" इसके अलावा शुभमन गिल भी एक विकल्प हैं।
गिल ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ओपनर के रूप में टेस्ट डेब्यू किया था और पिछले साल ही नंबर तीन पर शिफ़्ट हुए थे। वहीं राहुल के नाम ओपनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड में शतक हैं और ऐसा करने वाले वह सईद अनवर के बाद सिर्फ़ दूसरे एशियाई ओपनर हैं। वहीं ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ सीरीज़ में अभिमन्यु ने 7, 12, 0 और 17 का स्कोर बनाया था, जबकि राहुल ने दूसरे मैच में ओपनर के रूप में खेलते हुए 4 और 10 के स्कोर बनाए थे।
राहुल के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, "कई बार ऐसा होता है कि आप अनुभवी खिलाड़ी के साथ जाते हो। राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग, नंबर 3 और नंबर 6 कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए बहुत प्रतिभा की ज़रूरत होती है। अगर ज़रूरत पड़ती है तो वह हमारे लिए ओपन कर सकते हैं।"
गंभीर ने यह भी साफ़ किया कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो उपकप्तान "जसप्रीत बुमराह ही टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले बुमराह ने 2022 के एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी की थी।
पर्थ टेस्ट 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, गिल, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के लिए रविवार को ही रवाना हुए, जबकि अन्य सदस्य आज सोमवार को रवाना होंगे।