मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

बीसीबी अध्यक्ष ने शाकिब अल हसन की प्रतिबद्धता पर उठाए सवाल

शाकिब ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए आराम मांगा था

Shakib Al Hasan chats with BCB president Nazmul Hassan, Bangladesh v Sri Lanka, 1st Test, Chittagong, 1st day, January 31, 2018

बीसीबी अध्यक्ष नाज़मुल के साथ शाकिब (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Raton Gomes

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नाज़मुल हसन ने अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने के निर्णय पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर शाकिब को आईपीएल नीलामी में चुना जाता तो क्या वह आईपीएल से भी आराम मांगते?
उन्होंने कहा, "तार्किक होकर देखा जाए तो अगर वह शारीरिक या मानसिक रूप से परेशान होते तो उन्होंने अपना नाम आईपीएल नीलामी में नहीं दिया होता। लेकिन वह इसके लिए गए। क्या इसका यह मतलब है कि अगर उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलता तो वह आईपीएल में खेलते या उसको भी मना कर देते? अगर वह बांग्लादेश के लिए खेलने से मना कर देते तो कोई बात नहीं लेकिन वह यह नहीं कह सकते कि वह यह मैच खेल सकते हैं, यह नहीं। उन्हें प्रोफ़ेशनल होना होगा नहीं तो हमें भी कठिन निर्णय लेने होंगे।"
शाकिब ने इससे पहले ही बीसीबी को बता दिया था कि वह 2022 में अधिकतर सिर्फ़ सीमित ओवर की क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने ख़ुद को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों से अनुपलब्ध किया था। हालांकि जब उन्हें आईपीएल नीलामी में नहीं चुना गया तो बीसीबी को लगा कि वह अब टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे।
चयन में शाकिब को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों के लिए चुना गया। हालांकि रविवार को शाकिब ने बीसीबी को संकेत दिए कि वह वनडे सीरीज़ में नहीं खेलेंगे ताकि वह टेस्ट सीरीज़ के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फ़िट रह सकें।
शाकिब इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भी नहीं खेले थे। यह तीसरी बार था जब उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज़ से अपने हाथ पीछे किए थे।
2017 से शाकिब ने बांग्लादेश के 33 टेस्ट में सिर्फ़ 15 टेस्ट खेले हैं। हालांकि इस दौरान वह चोटिल भी हुए थे और उन पर एक साल का अनुशासनात्मक प्रतिबंध भी लगा था।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है